/financial-express-hindi/media/post_banners/91dArzHk6Vy9qUgyvlQG.jpg)
महिला दिवस के मौके पर बड़ी कंपनियां भी महिलाओं के लिए कई ऑफर पेश कर रही हैं.
महिला दिवस के मौके पर बड़ी कंपनियां भी महिलाओं के लिए कई ऑफर पेश कर रही हैं.8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. महिला दिवस के मौके पर बड़ी कंपनियां भी महिलाओं के लिए कई ऑफर पेश कर रही हैं. Maruti और Renault ने जहां पहले ही अपने सर्विस कैंपों का एलान कर दिया है, अब निसान भी ऑफर लेकर आई है. जहां कंपनी अपनी बीएस 4 कारों पर 1.6 लाख रुपये तक का छूट दे रही हैं, वहीं महिला दिवस पर कई खास ऑफर मौजूद हैं. निसान के सर्विस सेंटर में लेबर पर 10 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा स्पेयर पार्ट्स पर 5 फीसदी की डिस्काउंट मौजूद है. इसके साथ ही एक्ससरीज फिटमेंट लेबर पर 50 फीसदी का बड़ा डिस्काउंट मिलेगा. एक्ससरीज पर अलग से 10 फीसदी का डिस्काउंट मौजूद है.
मुफ्त में कार वॉश की सुविधा
इसके अलावा अंततराष्ट्रीय महिला दिवस पर सर्विस कराने वाली महिलाओं को कुछ गिफ्ट भी दिए जाएंगे. इन ग्राहकों को मुफ्त में कार वॉश की सुविधा भी दी जाएगी. इसके अलावा वैल्यू एडिड सर्विसेज पर 10 फीसदी का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा.
निसान इंडिया के पास मौजूदा समय पर बीएस प्रोडक्ट नहीं है. हालांकि, जापान की यह कंपनी 1 अप्रैल से पेट्रोल इंजन वाले बीएस 6 मॉडल लाना शुरू करेगी. डीजल इंजन वालों को जारी नहीं रखा जाएगा और साथ में वर्तमान में मौजूद 1.5 लीटर मोटर की जगह नया 1.3 लीटर का ट्रबो पेट्रोल इंजन आएगा. Kicks में यह निश्चित तौर पर होगा जबकि सख्त एमिशन टेस्ट के बाद Sunny और Micra में भी यह हो सकता है.
Women’s Day: महिलाओं के लिए Maruti और Hyundai का खास सर्विस कैंप, मिलेंगे स्पेशल ऑफर और बेनिफिट
कंपनी लाएगी नई कॉम्पैक्ट SUV
निसान इंडिया की एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी भी बाजार में लाने की योजना है और यह इस साल आएगी. यह गाड़ी Renault की कॉम्पैक्ट यूनिट के साथ मिलकर Tata Nexon, Ford EcoSport और Mahindra XUv300 को कड़ा मुकाबला देगी. यह देखना होगा कि निसान इस गाड़ी की कीमत क्या तय करती है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us