/financial-express-hindi/media/post_banners/LgcuceywpAZeFCOCvYWd.jpg)
World Fastest Car: बतिस्ता को ऑटोमोबिली पिनिनफेरिना (Automobili Pininfarina) द्वारा डिजाइन किया गया है. ऑटोमोबिली पिनिनफेरिना एक इतालवी लग्जरी कार ब्रांड है, जिस पर महिंद्रा एंड महिंद्रा का पूर्ण स्वामित्व है.
World Fastest Car: तेलंगाना सरकार ने ई-मोटर शो (E-Motor Show) के दौरान भारत में पहली बार दुनिया की सबसे तेज गति वाली कार 'बतिस्ता' (Battista) का अनावरण किया. कार महज 4 सेकेंड में 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. ई-मोबिलिटी वीक के हिस्से के रूप में हैदराबाद ई-मोटर शो में बतिस्ता (Battista) का अनावरण बताता है कि शहर 11 फरवरी को भारत के पहले फॉर्मूला ई ग्रैंड प्रिक्स के लिए तैयार है.
कार को इटैलियन कंपनी ने किया है डिजाइन
बतिस्ता को ऑटोमोबिली पिनिनफेरिना (Automobili Pininfarina) द्वारा डिजाइन किया गया है. ऑटोमोबिली पिनिनफेरिना एक इतालवी लग्जरी कार ब्रांड है, जिस पर महिंद्रा एंड महिंद्रा का पूर्ण स्वामित्व है. कार न केवल इटली में बनी सबसे पावरफुल कार है, बल्कि ऑफिशियली दुनिया की सबसे तेज गति वाली कार भी है. कार का अनावरण तेलंगाना सरकार में इलेक्ट्रॉनिक और सेमीकंडक्टर के डायरेक्टर सुजय करमपुरी (Sujai Karampur) और महिंद्रा यूरोप बिजनेस के सीईओ गुरप्रताप बोपाराय (Gurpratap Bopara) ने ऑटोमोबिली पिनिनफेरिना के सीईओ पाओलो डेलाचा (Paolo Dellacha) की मौजूदगी में किया.
Lamborghini और BMW जैसी गाड़ियों के मालिक हैं कार्तिक आर्यन, कीमत और कलेक्शन देख चौंक जाएंगे आप
ग्रीनर फ्यूचर को मिलेगा बढ़ावा
इस कार्यक्रम में बोलते हुए करमपुरी ने कहा, "इलेक्ट्रिक वाहन भविष्य है और ग्रीनर फ्यूचर के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को राज्य सरकार के तरफ से बढ़ावा भी मिल रहा है." वहीं, बोपाराय ने कहा, "बतिस्ता सही मायने में इलेक्ट्रिक वाहनों में टेक्नोलॉजी के शिखर का प्रतिनिधित्व करता है.” चूंकि कार हैदराबाद ई प्रिक्स सर्किट में भाग लेने के लिए तैयार है, यह भारत में भी अपनी शुरुआत करेगी.
Automobili Pininfarina के सीईओ का क्या है कहना?
Automobili Pininfarina के सीईओ पाओलो डेलाचा ने कहा, "हम हैदराबाद ई-मोटर शो में शामिल होने के लिए काफी उत्साहित हैं. हम भविष्य के लिए महिंद्रा समूह के साथ अपने सहयोग को मजबूत कर रहे हैं. गौरतलब है कि हैदराबाद ई-मोटर शो 8-10 फरवरी 2023 को हाइटेक्स प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित किया जा रहा है.