scorecardresearch

Yamaha R3 और MT-03 जल्द होंगी लॉन्च, KTM 390 Duke से है मुकाबला, इंजन समेत चेक करें सभी फीचर्स

Yamaha R3 and MT-03 and KTM 390 Duke comparison: यामाहा भारत में नेकेड स्ट्रीट फाइटर R3 और MT-03 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ये कंपनी की सबसे बड़ी डिस्प्लेसमेंट मोटरसाइकिल होंगी. इससे पहले इस सेगमेंट में KTM 390 Duke का राज था, लेकिन MT-03 के जरिये यामाहा इसको टक्कर देगी.

Yamaha R3 and MT-03 and KTM 390 Duke comparison: यामाहा भारत में नेकेड स्ट्रीट फाइटर R3 और MT-03 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ये कंपनी की सबसे बड़ी डिस्प्लेसमेंट मोटरसाइकिल होंगी. इससे पहले इस सेगमेंट में KTM 390 Duke का राज था, लेकिन MT-03 के जरिये यामाहा इसको टक्कर देगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Yamaha R3 and MT-03 and KTM 390 Duke comparison:

Yamaha R3 and MT-03 and KTM 390 Duke comparison: दोनों मोटरसाइकिल्स का डिजाइन लगभग एक जैसा है लेकिन स्पेसिफिकेशन्स काफी अलग हैं.

Yamaha R3 and MT-03 and KTM 390 Duke comparison: यामाहा भारत में नेकेड स्ट्रीट फाइटर R3 और MT-03 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ये कंपनी की सबसे बड़ी डिस्प्लेसमेंट मोटरसाइकिल होंगी. इससे पहले इस सेगमेंट में KTM 390 Duke का एकतरफा राज था, लेकिन MT-03 के जरिये यामाहा इसको टक्कर देगी. MT-03 के लॉन्च के साथ अब खरीदारों के पास एक और विकल्प मौजूद होगा. हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि यामाहा  KTM 390 Duke को पछाड़ने में सफल होती है नहीं. अगर आप हैवी गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. हम यामाहा MT-03 और KTM 390 Duke का तुलना कर रहे हैं जिसके आधार पर आप यह तय कर सकते हैं कि कौन सी बाइक आपके लिए बेहतर है. 

दोनों के डिजाइन में क्या है अंतर 

यामाहा MT-03 को डायमंड-टाइप ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है, जो काफी हल्का मगर मजबूत है. बेहतर हैंडलिंग प्रदान करने के लिए MT में एक लंबा  स्विंगआर्म देखने को मिलता है. MT-03 एमटी का बॉडीवर्क MT-03 एमटी लाइनअप में आने वाली गाडियों के जैसा ही है. इसमें एयर इंटेक्स और एक शानदार हेडलाइट डिजाइन भी देखने को मिलता है. वहीं, KTM 390 Duke में हल्के स्प्लिट-स्टील ट्रेलिस फ्रेम देखने को मिलता है. MT-03 के जैसे ही 390 ड्यूक में कम से कम बॉडीवर्क देखने को मिलता है. गाड़ी में एक शानदार फ्यूल टैंक और एक बड़ी एलईडी हेडलाइट देखने को मिलती है जो 390 Duke को बेहद स्पोर्टी डिजाइन देती है.

Advertisment

Top 5 most affordable 125cc scooters: Honda Activa से Hero Destini तक, ये हैं भारत के 5 बजट फ्रेंडली स्कूटर, चेक करें कीमत और सभी फीचर्स

इक्विपमेंट और फीचर्स  

यामाहा MT-03 में 17 इंच का पहिया देखने को मिलता है. यामाहा MT-03 37 मिमी यूएसडी फोर्क अप फ्रंट, पीछे एक मोनोशॉक, डिस्क ब्रेक और चारों ओर एलईडी लाइटिंग से लैस है. इसमें डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलता है. हालांकि Yamaha MT-03 में राइडिंग मोड्स देखने को नहीं मिलते हैं. दूसरी तरफ KTM 390 Duke में भी 17-इंच अलॉय व्हील्स देखने को मिलता है. यह 43mm WP USD फोर्क्स, 10-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक, एक कलर TFT डिस्प्ले, रेडियल-माउंटेड ब्रेक कॉलिपर्स के साथ डुअल चैनल ABS से लैस है.

Passenger Vehicle Wholesale: मार्च में 2 लाख 92 हजार पैसेंजर व्हीकल की बिक्री, होलसेल में 4.7% का इजाफा

इंजन और प्राइज 

दोनों मोटरसाइकिल्स का डिजाइन लगभग एक जैसा है लेकिन स्पेसिफिकेशन्स काफी अलग हैं. Yamaha MT-03 में लिक्विड-कूल्ड ट्विन-सिलेंडर यूनिट का इस्तेमाल किया गया है जबकि KTM में सिंगल-सिलेंडर सेटअप का इस्तेमाल किया गया है. दोनों मोटरसाइकिलें ड्राइविंग के दौरान शानदार परफॉरमेंस करती हैं. KTM Duke 390 की कीमत 2.96 लाख रुपये एक्स-शोरूम है, जबकि यामाहा ने अभी तक कीमत का खुलासा नहीं किया है. अगर यामाहा MT-03 की कीमत Duke 390 से मेल खाती है तो यह कंज्यूमर्स को बढ़िया विकल्प प्रदान करेगा और ऐसा भी हो सकता है कि दोनों गाड़ियों में दमदार टक्कर देखने को मिले. 

Ktm Duke Yamaha Motor India Ktm 390 Adventure Yamaha India