/financial-express-hindi/media/post_banners/ibFmWr6aPnFadC2DrDX0.jpg)
जानते हैं कि इस बजट में क्या हैं वो चीजें जो सस्ती हुई और क्या चीजें वो महंगी हो गई हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/rF2iwETm2AzccBUHSRC3.jpg)
Union Budget 2019: बजट 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नें कई घोषणाएं की हैं. सीतारमण ने कई सारी चीजों पर कस्टम ड्यूटी कम कर दी है और कई सारी चीजों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है. इससे सीधा-सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा क्योंकि अब कई चीजें सस्ती और कई चीजें महंगी हो जाएंगी. आइये जानते हैं कि इस बजट में क्या हैं वो चीजें जो सस्ती हुई और क्या चीजें वो महंगी हो गई हैं.
क्या हुआ महंगा
पेट्रोल और डीजल 2 रुपये प्रति मंहगे हो गए है. इसके अलावा कस्टम ड्यूटी बढ़ने से कई सारी चीजें महंगी हो गई है
प्रोडक्ट पिछला रेट नया रेट
इंपोर्ट बुक्स पर - निल 5 फीसदी
सोना - 10 फीसदी 12 फीसदी
काजू 45 फीसदी 75 फीसदी
ऑप्टिकल फाइबर केबल निल 20 फीसदी
पेपर इंडस्ट्री - निल 20 फीसदी
ऑटो पार्ट्स - 10 फीसदी 15 फीसदी
टाइल्स - 10 फीसदी 15 फीसदी
एसी 10 फीसदी 20 फीसदी
लाउडस्पीकर 10 फीसदी 15 फीसदी
वीडियो रिकॉर्डर 15 फीसदी 20 फीसदी
सीसीटीवी कैमरा 15 फीसदी 20 फीसदी
वाहन के हॉर्न 10 फीसदी 15 फीसदी
सिगरेट निल प्रति 1000 सिगरेट पर 5 रुपये कस्टम ड्यूटी
मोबाइल पार्ट्स निल 15 फीसदी
क्या हुआ सस्ता
बजट के बाद होम लोन लेना भी सस्ता होगा, मतलब घर खरीदना सस्ता होगा. सस्ते घरों के लिए ब्याज पर 3.5 लाख रुपये की छूट मिलेगी. साबुन, शैंपू, बालों का तेल, टूथपेस्ट, डेटरजेंट, बिजली का घरेलू सामान जैसे पंखे, लैम्प, ब्रीफ केस, यात्री बैग, सेनिटरी वेयर, बोतल, कंटेनर, रसोई में प्रयुक्त सामान जैसे बर्तन, गद्दा, बिस्तर, चश्मों के फ्रेम, बांस का फर्नीचर, पास्ता, मयोनेज, धूपबत्ती, नमकीन, सूखा नारियल, सैनिटरी नैपकिन. ऊन और ऊनी धागे सस्ते. बजट के बाद से अब कार भी सस्ती हो जाएंगी. हालांकि अभी तक यह कार चलन में नहीं है.