scorecardresearch

बजट 2019 : एक नजर में समझिए सरकार को कहां से होगी कमाई, कहां होगा खर्च

Budget 2019: सरकारी खजाने में आने वाले प्रत्येक एक रुपये में 68 पैसे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों से आएगा .

Budget 2019: सरकारी खजाने में आने वाले प्रत्येक एक रुपये में 68 पैसे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों से आएगा .

author-image
Ashutosh Ojha
New Update
govt revenue, direct tax, indirect tax, budget 2019, budget 2019 india, budget 2019 live, union budget 2019, budget 2019 highlights, budget 2019 news, new budget 2019, union budget, 2019 budget live, live budget 2019, budget news, आम बजट 2019, बजट 2019-20, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मोदी 2.0, भारत का बजट

सरकारी खजाने में आने वाले प्रत्येक एक रुपये में 68 पैसे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों से आएगा. (PTI)

govt revenue, direct tax, indirect tax, budget 2019, budget 2019 india, budget 2019 live, union budget 2019, budget 2019 highlights, budget 2019 news, new budget 2019, union budget, 2019 budget live, live budget 2019, budget news, आम बजट 2019, बजट 2019-20, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मोदी 2.0, भारत का बजट सरकारी खजाने में आने वाले प्रत्येक एक रुपये में 68 पैसे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों से आएगा. (PTI)

Budget 2019: सरकारी खजाने में आने वाले प्रत्येक एक रुपये में 68 पैसे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों से आएगा जबकि खर्च के तौर पर टैक्‍सेस और ड्यूटी में राज्यों का हिस्से में सबसे ज्यादा 23 पैसे जाएंगे. बजट दस्तावेजों में यह बताया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में शुक्रवार को पेश 2019- 20 के बजट में केंद्र सरकार को मिलने वाले प्रत्येक एक रुपये में जीएसटी की वसूली से 19 पैसे प्राप्त होंगे. वहीं कॉरपोरेट टैक्‍स का योगदान 21 पैसे अनुमानित है.

Advertisment

सरकार को उधार और दूसरी प्राप्तियों से 20 पैसे और आयकर से 16 पैसे मिलेंगे. केंद्र सरकार को नॉन टैक्‍स रेवेन्‍यू के तौर पर विनिवेश से 9 पैसे प्राप्त होंगे. वहीं, केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से आठ पैसे, सीमा शुल्क से चार पैसे और गैर-रिण पूंजी प्राप्तियों से तीन पैसे मिलेंगे.

सार्वजनिक व्यय के प्रत्येक रुपये में सबसे अधिक 23 पैसे करों और शुल्क में राज्यों के हिस्से के तौर पर उन्हें ट्रांसफर होगा. ब्याज भुगतान पर 18 पैसे, रक्षा क्षेत्र के लिये आवंटन पर 9 पैसे खर्च होंगे. केन्द्रीय क्षेत्र की योजनाओं पर 13 पैसे खर्च होंगे जबकि केन्द्र प्रायोजित योजनाओं पर 9 पैसे खर्च होंगे. वित्त आयोग की सिफारिशों पर हस्तांतरण पर सात पैसे खर्च होंगे. सब्सिडी की मद में आठ पैसे जाएंगे जबकि पेंशन पर पांच पैसे का खर्च होगा- आठ पैसे सरकार दूसरी मदों पर खर्च करेगी.

रुपया आता है, रुपया जाता है

publive-image Source: PIB