scorecardresearch

Budget 2020: पीएम किसान योजना के आवंटन में हो सकती है कटौती, 20 फीसदी घटने की उम्मीद

Budget 2020: केंद्र सरकार बजट में PM किसान सम्मान निधि योजना का आवंटन करीब 20 फीसदी घटा सकती है.

Budget 2020: केंद्र सरकार बजट में PM किसान सम्मान निधि योजना का आवंटन करीब 20 फीसदी घटा सकती है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Budget 2020: पीएम किसान योजना के आवंटन में हो सकती है कटौती, 20 फीसदी घटने की उम्मीद

केंद्र सरकार बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का आवंटन करीब 20 फीसदी घटा सकती है.

Budget 2020 budget 2020 expectations PM kisan yojana allocation may reduced by nirmala sitharaman in union budget 2020 of modi government केंद्र सरकार बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का आवंटन करीब 20 फीसदी घटा सकती है.

Budget 2020: केंद्र सरकार आगामी आम बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का आवंटन करीब 20 फीसदी घटाकर करीब 60,000 करोड़ रुपये कर सकती है. इसकी वजह योजना को कुछ राज्यों में क्रियान्वयित करने में आ रही बाधाएं हैं. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. केंद्र ने 2019-20 के बजट में इस योजना के लिये बजटीय अनुमान में 75,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया था. पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना तीन किस्तों में कुल 6,000 रुपये दिये जाते हैं.

Advertisment

क्या है वजह ?

हालांकि सूत्रों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में संशोधित अनुमान 61,000 करोड़ रुपये पर आ सकता है. इसकी वजह पश्चिम बंगाल जैसे कुछ राज्यों द्वारा योजना को लागू नहीं किया जाना है. साथ ही कई राज्यों के पास किसानों का समुचित आंकड़ा नहीं है.

सूत्रों के मुताबिक सरकार 2020-21 के लिये करीब 61,000 करोड़ रुपये आवंटित कर सकती है. यह 2019-20 के संशोधित अनुमान के लगभग बराबर है. सरकार ने फरवरी 2019 में पेश अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की थी. इसके अलावा सरकार कृषि कर्ज आवंटन लक्ष्य में 10 फीसदी की वृद्धि कर सकती है. चालू चित्त वर्ष में 13.5 लाख करोड़ रुपये वितरण का लक्ष्य था. चालू वित्त वर्ष में कृषि कर्ज वितरण लक्ष्य के अनुरूप रहा है.

सूत्रों ने यह भी कहा कि सरकार कृषि बीमा योजना के लिये आवंटन 15,000 करोड़ रुपये कर सकती है, जो चालू वित्त वर्ष में 14,000 करोड़ रुपये है. सरकार पहले ही दिसंबर 2019 तक 12,135 करोड़ रुपये आवंटित कर चुकी है.

पीएम किसान: 6000 सालाना लाभ लेने वाले किसानों की संख्या तेजी से घटी, क्या है वजह?

घट रही है लाभार्थियों की संख्या

बता दें कि ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के अंतर्गत लाभार्थियों की संख्या लगातार घटती जा रही है. कृषि मंत्रालय की ‘पीएम किसान’ वेबसाइट के अनुसार, योजना के तहत कुल चिन्हित 8.80 करोड़ लाभार्थियों में से 8.35 करोड़ छोटे किसानों को पहली किस्त के रूप में 2-2 हजार रुपये की राशि दी गयी. वहीं दूसरी किस्त में लाभार्थियों की संख्या घटकर 7.51 करोड़, तीसरी में 6.12 करोड़ और चौथी किस्त में केवल 3.01 करोड़ (29 जनवरी तक) रह गयी है.

Nirmala Sitharaman Union Budget