scorecardresearch

Budget 2020 Date, Time: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी देश का बजट, जानें कितने बजे आएगा बजट

Budget 2020 Date, Time: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी.

Budget 2020 Date, Time: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी.

author-image
एडिट
New Update
Budget 2020 Date Budget 2020 Time Budget 2020 Session Budget 2020 speech know when will finance minister nirmala sitharaman will present modi government budget

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी.

Budget 2020 Date Budget 2020 Time Budget 2020 Session Budget 2020 speech know when will finance minister nirmala sitharaman will present modi government budget केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी.

Budget 2020 Date, Time: आज से बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 1 फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी. बजट में लोगों को इनकम टैक्स से लेकर तमाम सेक्टरों को लेकर काफी उम्मीदें हैं. बजट सत्र की शुरुआत होने के मौके पर शुक्रवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया. इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) की रिपोर्ट संसद में रखी गई.

Advertisment

बजट से बजट को पेश करने से पहले, वित्त मंत्री सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्रालय के अधिकारियों, उद्योग संगठनों के साथ कई बैठकों का दौर चला, जिसमें उन मुद्दों पर विचार किया गया जिन्हें बजट में शमिल किया जा सकता है. वित्त मंत्रालय ने बजट 2020-21 के लिए सभी हितधारकों से सुझाव, आइडिया मांगे जिसमें आम लोग भी शामिल हैं.

लोगों के मन में अभी भी कुछ सवाल हैं जैसे बजट कब पेश होगा, बजट का समय क्या है, संसद में बजट का भाषण कितने बजे होगा. आइए इन सवालों के जवाब जानते हैं.

भारत में बजट कब पेश होता है ?

केंद्रीय बजट सालाना तौर पर पेश किया जाता है. भारत में बजट सामान्य तौर पर केंद्र सरकार के फाइनेंस, राजस्व और खर्चों से संबंधित होता है. केंद्रीय बजट साल में एक बार पेश किया जाता है. हालांकि, जिस साल में लोकसभा चुनाव होते हैं, उस साल संसद में दो बजट पेश किए जाते हैं. एक अंतरिम बजट होता है, जो आम चुनाव से पहले पेश किया जाता है और दूसरा पूर्ण बजट है, जो लोकसभा चुनावों के बाद पेश किया जाता है.

Budget 2020 Live: देश का आम बजट आज, वित्त मंत्री के पिटारे से किसको क्या मिलेगा?

बजट 2020 की तारीख (Budget 2020 Date)

केंद्रीय बजट वित्त मंत्री सीतारमण के लिए महत्त्वपूर्ण रहेगा क्योंकि पिछले कुछ महीनों में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर काफी चर्चा हुई है. बजट को लेकर सरकार से उम्मीदें ज्यादा हैं क्योंकि लोगों का मानना है कि मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में राहत दी जाएगी. केंद्रीय बजट 2020 1 फरवरी 2020 को पेश किया जाएगा.

बजट 2020 भाषण का समय (Budget 2020 Time)

यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का दूसरा केंद्रीय बजट होगा. सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी और भाषण देंगी. वित्त मंत्री सीतारमण बजट 2020 का अपना भाषण 1 फरवरी को सुबह 11 बजे शुरू करेंगी.

बजट 2020 सत्र (Budget 2020 Session)

साल 2020 का बजट सत्र दो चरणों में होगा. बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक होगा. उसके बाद बजट 2020 में किए गए वित्त मंत्री के किए गए प्रस्तावों पर चर्चा करने के लिए एक छोटा अवकाश होगा. बजट सत्र का दूसरा चरण 2 मार्च को शुरू होगा. बजट सत्र 3 अप्रैल को खत्म होगा.

Budget 2020: STT और CTT को खत्म कर सकती सरकार! वित्त मंत्री से क्या चाहते हैं कमोडिटी कारोबारी

बजट भाषण (Budget Speech)

2016 तक केंद्रीय वित्त मंत्री बजट को फरवरी के आखिरी कामकाजी दिन को पेश करते थे. हालांकि, 2016 में नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय बजट को 1 फरवरी को पेश करने का फैसला लिया. सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया जिससे विभागों को खर्च के बारे में तय करने और उसके मुताबिक खर्च करने के लिए ज्यादा मिले.

2019 में केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने का तय किया. उस समय अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में मोदी सरकार का अंतरिम बजट को पेश किया. चुनाव को दोबारा जीतने के बाद मोदी सरकार ने 5 जुलाई को 2019 का बजट पेश किया.

Nirmala Sitharaman Union Budget Budget Session Narendra Modi