scorecardresearch

Budget 2020: बजट में सरकार का स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन; फंड ऑफ फंड्स, मेक इन इंडिया के लिए बढ़ा आवंटन

Budget 2020: सरकार ने स्टार्टअप इकाइयों की मदद के लिए फंड ऑफ फंड्स के लिए आवंटन बढ़ा दिया है.

Budget 2020: सरकार ने स्टार्टअप इकाइयों की मदद के लिए फंड ऑफ फंड्स के लिए आवंटन बढ़ा दिया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Budget 2020 for startups government encourages startups in union budget increases fund of funds and make in india allocation

सरकार ने स्टार्टअप इकाइयों की मदद के लिए फंड ऑफ फंड्स के लिए आवंटन बढ़ा दिया है.

Budget 2020 for startups government encourages startups in union budget increases fund of funds and make in india allocation सरकार ने स्टार्टअप इकाइयों की मदद के लिए फंड ऑफ फंड्स के लिए आवंटन बढ़ा दिया है.

Budget 2020: सरकार ने स्टार्टअप इकाइयों की मदद के लिए स्थापित कोष (फंड ऑफ फंड्स) के लिए 2020-21 के लिए आवंटन बढ़ाकर 1,054.97 करोड़ रुपये कर दिया है. सरकार ने स्टार्टअप्स के लिए यह कोष (एफएफएस) 10,000 कोष के साथ स्थापित किया था. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) इस कोष का परिचालन करने वाली एजेंसी है. 2019-20 के संशोधित अनुमान में एफएफएस के लिए आवंटन 431.30 करोड़ रुपये था.

स्टार्टअप इंडिया के लिए आवंटन घटा

Advertisment

बजट दस्तावेजों के अनुसार स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के लिए आवंटन कुछ घटाकर 50 करोड़ रुपये कर दिया गया है. 2019-20 के संशोधित अनुमान में इसके लिए आवंटन 57.84 करोड़ रुपये था. वहीं दूसरी ओर मेक इंडिया कार्यक्रम के लिए आवंटन में बढ़ोतरी की गई है.

मेक इन इंडिया कार्यक्रम के लिए कुल मिलाकर 1,281.97 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन किया गया है, जबकि 2019-20 के संशोधित अनुमान में यह आवंटन 651.58 करोड़ रुपये था.

मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत निवेश प्रोत्साहन के लिए 140 करोड़ रुपये और कारोबार सुगमता को 20 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.

Budget 2020: कागज-कलम से लेकर पंखे तक होंगे महंगे, खेलकूद के सामान सस्ते; पढ़ें पूरी डिटेल

Nirmala Sitharaman Union Budget Budget Session Startups