/financial-express-hindi/media/post_banners/fR2FVzBs8APsJylIWDpr.jpg)
सरकार ने स्टार्टअप इकाइयों की मदद के लिए फंड ऑफ फंड्स के लिए आवंटन बढ़ा दिया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/JFlkPDEw2IpM3M16o8RL.jpg)
Budget 2020: सरकार ने स्टार्टअप इकाइयों की मदद के लिए स्थापित कोष (फंड ऑफ फंड्स) के लिए 2020-21 के लिए आवंटन बढ़ाकर 1,054.97 करोड़ रुपये कर दिया है. सरकार ने स्टार्टअप्स के लिए यह कोष (एफएफएस) 10,000 कोष के साथ स्थापित किया था. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) इस कोष का परिचालन करने वाली एजेंसी है. 2019-20 के संशोधित अनुमान में एफएफएस के लिए आवंटन 431.30 करोड़ रुपये था.
स्टार्टअप इंडिया के लिए आवंटन घटा
बजट दस्तावेजों के अनुसार स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के लिए आवंटन कुछ घटाकर 50 करोड़ रुपये कर दिया गया है. 2019-20 के संशोधित अनुमान में इसके लिए आवंटन 57.84 करोड़ रुपये था. वहीं दूसरी ओर मेक इंडिया कार्यक्रम के लिए आवंटन में बढ़ोतरी की गई है.
मेक इन इंडिया कार्यक्रम के लिए कुल मिलाकर 1,281.97 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन किया गया है, जबकि 2019-20 के संशोधित अनुमान में यह आवंटन 651.58 करोड़ रुपये था.
मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत निवेश प्रोत्साहन के लिए 140 करोड़ रुपये और कारोबार सुगमता को 20 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
Budget 2020: कागज-कलम से लेकर पंखे तक होंगे महंगे, खेलकूद के सामान सस्ते; पढ़ें पूरी डिटेल