scorecardresearch

Budget 2020: आयातित ई-व्हीकल होंगे महंगे, बजट में कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का एलान

Budget 2020: आयातित इलेक्ट्रिक वाहन महंगे होंगे.

Budget 2020: आयातित इलेक्ट्रिक वाहन महंगे होंगे.

author-image
PTI
एडिट
New Update
budget 2020 imported e vehicles will get expensive finance minister nirmala sitharaman announces to increase custom duty on import e vehicles

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर सीमा शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव किया है.

budget 2020 imported e vehicles will get expensive finance minister nirmala sitharaman announces to increase custom duty on import e vehicles वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर सीमा शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव किया है.

Budget 2020: आयातित इलेक्ट्रिक वाहन महंगे होंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 के बजट में विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहनों पर सीमा शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव किया है. सरकार की मंशा इनके स्थानीय उत्पादन को प्रोत्साहन देने की है. सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि मेक इन इंडिया पहल के तहत मोबाइल फोन, इलेक्ट्रिक वाहन और उनके कलपुर्जों के लिए एक बेहतर तरीके से तैयार सीमा शुल्क दरों की घोषणा का एलान किया गया है. इससे देश में ही धीरे-धीरे मूल्यवर्धन क्षमता में बढ़ोतरी सुनिश्चित हो सकेगी.

25 से बढ़ाकर 40 फीसदी करने का एलान

Advertisment

वित्त मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों पर सीमा शुल्क दरों को संशोधित किया जा रहा है. साथ ही मोबाइल के कलपुर्जे पर भी दरें संशोधित की जा रही हैं. घरेलू स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने 1 अप्रैल, 2020 से आयातित वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहनों की पूर्ण निर्मित इकाइयों (सीबीयू) पर सीमा शुल्क की दर को 25 से बढ़ाकर 40 फीसदी करने का एलान किया है.

वित्त मंत्री ने यात्री वाहनों की अर्ध तैयार या सेमी नॉक्ड डाउन (एसकेडी) इकाई के लिए सीमा शुल्क की दर को 15 से बढ़ाकर 30 फीसदी करने का प्रस्ताव किया है. इसी तरह इलेक्ट्रिक बसों, ट्रकों और दोपहिया के एसकेडी के रूप में आयात पर सीमा शुल्क की दर को 15 से बढ़ाकर 25 फीसदी करने का प्रस्ताव किया है. यह वृद्धि 1 अप्रैल, 2020 से लागू होगी.

Budget 2020/Jan Aushadhi: घर रहकर भी कर सकते हैं इनकम, 4 साल में हर जिले तक पहुंचेगी ये स्कीम

घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को मिलेगा बढ़ावा

इसी तरह मुसाफिर EV, तिपहिया, दोपहिया, बसों और ट्रकों के सीकेडी के रूप में आयात पर सीमा शुल्क को 10 से बढ़ाकर 15 फीसदी करने का प्रस्ताव किया गया है. समझा जाता है कि इससे इकाइयां को विद्युत वाहनों और इनकी प्रणालियों को भारत में ही विनिर्मित करने को प्रोत्साहन मिलेगा.

Nirmala Sitharaman Budget Session Electric Vehicles