scorecardresearch

Budget 2020 Live in Hindi: पीएम मोदी ने कहा- बजट में विजन भी, एक्शन भी; इनकम और इन्वेस्टमेंट बढ़ाएगा

Union Budget 2020-21 (बजट 2020) Live Speech Hindi, Live Budget News in Hindi: बैंकों में जमाकर्ताओं का पैसा बिलकुल सेफ है. अब बैंकों में डिपॉजिट इंश्योरेंस अब 5 लाख रुपये तक की गारंटी मिलेगी.

Union Budget 2020-21 (बजट 2020) Live Speech Hindi, Live Budget News in Hindi: बैंकों में जमाकर्ताओं का पैसा बिलकुल सेफ है. अब बैंकों में डिपॉजिट इंश्योरेंस अब 5 लाख रुपये तक की गारंटी मिलेगी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Budget 2020 Live, Union Budget 2020-21 Live

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश कर रही हैं.

Budget 2020 Live, Union Budget 2020-21 Live मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश कर रही हैं.

Union Budget 2020 Live Speech in Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट पिटारे से कई बड़े एलान किया. व्यक्तिगत आयकरदाताओं के लिए सशर्त 5 नए इनकम टैक्स स्लैब का एलान किया गया. वहीं कृषि सेक्टर में कृषि उड़ान की घोषणा हुई. किसानों के लिए बजट में 3 नई स्कीमों का एलान हुआ. इसके अलावा होम लोन लेने वालों, स्टार्टअप को भी राहत प्रदान की गई. डिविडेंड पर टैक्स हटाने का एलान हुआ और LIC का IPO लाने की भी बात कही गई. पिछली बार की तरह इस बार भी बजट 'बही खाते' (Bahi Khata) की शक्ल में आया.

Union Budget 2020 (बजट 2020) Live Coverage:

Advertisment

बता दें, देश की आर्थिक विकास दर 11 साल के निचले स्तर पर है. वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट घटकर 4.5 फीसदी पर आ गई थी. वहीं, दिसंबर आखिर तक राजकोषीय घाटा बजट अनुमान का 132 फीसदी हो चुका है. इसका मतलब साफ है कि यदि सरकार ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए अपने खर्च बढ़ाती है तो उसे राजकोषीय घाटे के लक्ष्य में ढील बरतनी होगी. आर्थिक सर्वेक्षण 2020 में भी इस बात का जिक्र किया गया है.

Budget 2020 in Hindi

पिछले बजट में वित्त मंत्री ने आयकरदाताओं को स्लैब या टैक्स रेट के मोर्चे पर कोई राहत नहीं दी थी. यानी इसमें कोई बदलाव नहीं किया था. हालांकि, सरकार ने टैक्स रिबेट की सीमा 2500 रुपये से बढ़ाकर 12500 रुपये कर दी थी. जिससे 5 लाख रुपये तक की इनकम करमुक्त हो गई.

बजट 2020 भाषण का समय (Budget 2020 Time)

Budget 2020: LIC पर सस्पेंस खत्म, सरकार IPO के जरिए बेचेगी हिस्सेदारी

Finance Minister Nirmala Sitharaman Union Budget Budget Session