/financial-express-hindi/media/post_banners/kdFcShKSuiYDdlrW3c26.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/P9zQQvDeglELNxUglrxt.jpg)
Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2020-21 पेश किया. बजट भाषण में वित्त मंत्री ने फुटवियर और फर्नीचर पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का एलान किया. इससे बाजार में फुटवियर और फर्नीचर की कीमतों में बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा बजट में वित्त मंत्री ने यह भी एलान किया कि मेडिकल इक्विपमेंट के इंपोर्ट पर मामूली हेल्थ सेस लगाया जाएगा. इससे देश में निर्यात किए गए मेडिकल इक्विपमेंट महंगे हो जाएंगे.
इन सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी
बजट में फूड प्रोसेसिंग प्रोडक्ट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का भी एलान हुआ. इससे आयातित पैकेज्ड फूड के दाम बढ़ जाएंगे. इसके अलावा बजट में ऑटो पार्ट्स पर भी कस्टम ड्यूटी में इजाफा हुआ है. बजट में प्लेटिनम पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है. वित्त मंत्री ने बजट में तंबाकू और सिगरेट पर भी एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है. बजट में आयात किए गए वॉलफैन, किचनवेयर और टेबलवेयर पर कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी का एलान किया है. सीतारमण ने कच्ची चीनी, एग्रो-एनिमल बेस्ड प्रोडक्ट्स, ट्यूना बैट, स्किम्ड मिल्क, सोया फाइबर, सोया प्रोटीन, कुछ एक्लोलिक बेवरेज पर कस्टम ड्यूटी छूट को विदड्रॉ करने का एलान किया गया है.
वॉल फैन पर कस्टम ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी गई है. इसके अलावा China ceramic, क्ले आयरन, स्टील या तांबे से बने टेबलवेयर या किचनवेयर पर भी कस्टम ड्यूटी को दोगुना करके 20 फीसदी कर दिया किया गया है. कैटलाइटिक कनर्वटर, कमर्शियल व्हीकल के पार्ट्स पर भी कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है. इसमें इलेक्ट्रिक वाहन शामिल नहीं हैं. दूसरी तरफ, purified terephthalic acid (PTA) जो हाई-परफॉर्मेंस प्लासिटक के उत्पादन में इस्तेमाल किया जाता है, उसे भी हटा दिया गया है.
न्यूज प्रिंट और लाइट वेट कोटेड पेपर के आयात पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने का प्रस्ताव किया गया है. इससे इसके दामों में कटौती होगी.
क्या हुआ महंगा
- बटर घी (घी), बटर ऑयल, खाद्य तेल, मूंगफली बटर (पीनट बटर)
- मट्ठा, मसलिन, मक्का, चुकंदर के बीज, कोल्ड स्टोरेज आलू
- चुइंग गम, डायटरी सोया फाइबर, आइसोलेडेट सोया प्रोटीन
- छिलके वाला अखरोट
- जूते-चप्पल, दाढ़ी बनाने वाले शेवर, हेयर क्लिप, बाल में लगाने वाली पिन, कंघी, बाल घुंघराले वाले उपकरण, हेयर रीमूवर उपकरण
- रसोई में इस्तेमाल होने वाले बर्तन, बोनचाइना-मिट्टी-पोर्सलीन से बने बर्तन, वाटर फिल्टर, कांच के बर्तन
- चीनी मिट्टी या पोर्सलीन से बने सजावटी सामान
- माणिक, पन्ना, नीलम, बिना तराशे रंगीन रत्न
- ताले
- हाथ चलनी, बिजली से चलने वाले पंखे
- छोटे ब्लोअर, वॉटर हीटर, इमर्शन रॉड (पानी गर्म करने वाली छड़)
- हेयर ड्रायर और बिजली से चलने वाला प्रेस (इस्त्री)
- ग्राइंडर, ओवन, कुकर, ग्रिल (खाना पकाने वाला)
- चॉय और कॉफी बनाने वाली मशीन और टोस्टर
- फर्नीचर, लैंप और प्रकाश उपकरण, कीट मारने वाले उपकरण
- खिलौने, पेन-कॉपी समेत स्टेशनरी उत्पाद, कृत्रिम फूल, घंटी, मूर्ति, ट्रॉफी
- मोबाइल फोन का प्रिंडेट र्सिकट बोर्ड एसेंबली, डिस्प्ले पैनल, टच एसेंबली, फिंगरप्रिंट रीडर
- सिगरेट, हुक्का, चबाने वाली तंबाकू, खुशबू युक्त जर्दा तंबाकू
क्या हुआ सस्ता
- अखबारी कागज (न्यूजप्रिंट) सी
- खेलकूद के सामान
- माइक्रोफोन
- इलेक्ट्रिक वाहन
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us