/financial-express-hindi/media/post_banners/JsqaxkDX4WKJEAh7awC5.jpg)
निर्मला सीतारमण के मुताबिक बेहतर इकोमॉकि ग्रोथ के लिए वित्त वर्ष 2021-22 बहुत महत्वपूर्ण है जो अगले चार से पांच वर्षों के लिए नींव तैयार करेगा. (Image- Reuters)
Budget 2021: कोरोना महामारी के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका लगा था और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी में रिकॉर्ड गिरावट रही. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही इसमें सुधार होगा. उनका कहना है कि सरकार द्वारा अधिक खर्च से चार से पांच साल में मजबूत बढ़ोतरी की नींव तैयार होगी. कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में अमेरिका के बाद सख्त लॉकडाउन के बावजूद सबसे अधिक भारत में संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
अगला वित्त वर्ष बहुत महत्वपूर्ण
निर्मला सीतारमण ने रायटर्स के ग्लोबल इंवेस्टमेंट आउटलुक समिट 2021 में कहा कि बेहतर इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए वित्त वर्ष 2021-22 बहुत महत्वपूर्ण है जो अगले चार से पांच वर्षों के लिए नींव तैयार करेगा. उनका मुख्य फोकस बजट पर है और इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाने को लेकर है. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह अगले बजट में सरकारी खर्च कितना बढ़ाने का प्रस्ताव रख रही है.
अब खर्च न बढ़ाने पर होगी दिक्कत
बजट घाटे को लेकर भारत सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक पैकेज ज्यादा नहीं जारी किए, जैसा कि अमेरिका, जापान और ब्रिटेन ने किया. अब सीतारमण का सुझाव है कि सरकार को ग्रोथ बढ़ाने के लिए आने वाले समय में खर्च बढ़ाना चाहिए. उनका मानना है कि अगर अब खर्च नहीं बढ़ाया गया तो महामारी के दौरान जो सावधानियां बरती गई वो बेमानी हो जाएंगी और इकोनॉमिक रिकवरी बहुत मुश्किल हो जाएगी.
वसीयत के ऊपर फैमिली ट्रस्ट का बढ़ रहा चलन, बजट से लेकर क्या है उम्मीदें
रिकवरी वैक्सीन की उपलब्धता पर निर्भर
अर्थशास्त्रियों का कहना है कि कितनी तेज रिकवरी करेगी, यह विकास और कोरोना वायरस की वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति पर निर्भर करेगा. भारत ने अभी तक किसी भी कंपनी के साथ वैक्सीन खरीदने के लिए सौदा नहीं किया है लेकिन देश में ही कुछ जिन वैक्सीन का ट्रॉयल चल रहा है, मुख्य रूप से उसकी आपूर्ति पर वह निर्भर है. भारत को उम्मीद है कि उसे ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका और रूस की स्पुतनिक-5 जैसी वैक्सीन मिल जाएगी.
वैक्सीनेशन के लिए फंड का अनुमान नहीं
सीतारमण ने कहा कि सरकार लॉजिस्टिक्स क्षमता को बढ़ा रही है. जैसे कि पर्याप्त कोल्ड स्टोरेज के लिए काम किया जा रहा है जिससे देश भर में लोगों को वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी. वित्त मंत्री का कहना है कि वैक्सीन के लिए अब सिर्फ कुछ महीनों का ही इंतजार करना है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को अभी वैक्सीनेशन के जरूरी फंड का अनुमान नहीं है क्योंकि यह डेवलपमेंट कॉस्ट और डोजेज पर निर्भर करेगा.