scorecardresearch

Budget 2021: इस वित्त मंत्री ने सबसे ज्यादा बार पेश किया बजट, अपने जन्मदिन पर भी दो बार दिया भाषण

Union Budget 2021 India: क्या आप जानते हैं देश में सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड किस वित्त मंत्री के नाम है? आइए इसके बारे में जानते हैं.

Union Budget 2021 India: क्या आप जानते हैं देश में सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड किस वित्त मंत्री के नाम है? आइए इसके बारे में जानते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Budget 2021-22, Union Budget 2021

क्या आप जानते हैं देश में सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड किस वित्त मंत्री के नाम है? आइए इसके बारे में जानते हैं.

Indian Union Budget 2021-22: वित्त वर्ष 2021-22 का बजट 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट होगा. कोरोना महामारी और उसके बाद आर्थिक संकट के कारण यह बजट बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. बजट में अगले वित्त वर्ष में सरकार द्वारा किए जाने वाले खर्च के साथ अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाली घोषणाएं और प्रावधान भी किए जाएंगे. सीतारमण तीसरी बार बजट पेश करेंगी लेकिन क्या आप जानते हैं देश में सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड किस वित्त मंत्री के नाम है? आइए इसके बारे में जानते हैं.

भारत में सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने वाले वित्त मंत्री मोरारजी देसाई हैं. देसाई ने 10 बार देश का बजट पेश किया. इसमें से 8 सालाना आम बजट और दो अंतरिम बजट थे. देसाई ने वित्त मंत्री के तौर पर अपने पहले कार्यकाल में पांच सालाना आम बजट 1959-60 से 1963-64 और एक 1962-63 का अंतरिम बजट पेश किया. वित्‍त मंत्री की अपनी दूसरी पारी में देसाई ने 1967-68 से 1969-70 के सालाना आम बजट और एक अंतरिम बजट 1967-68 पेश किया था.

बदल दी देश की तस्‍वीर

Advertisment

मोरारजी रणछोड़जी देसाई ने वित्‍त मंत्री की अपनी दूसरी पारी में 29 फरवरी 1968 को एक ऐसा बजट पेश किया, जिसने देश की तस्वीर बदलकर रख दी. इस बजट में उन्‍होंने इंडस्‍ट्री के लिए सबसे अहम फैसला मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट्स यानी फैक्‍ट्री गेट पर एक्‍साइज डिपार्टमेंट द्वारा असेसमेंट कराने और स्टांप की अनिवार्यता खत्म करने का लिया.

बजट में उन्‍होंने एलान किया कि मैन्‍युफैक्‍चररर्स के लिए सेल्‍फ-असेसमेंट का सिस्टम तैयार किया गया है. एक्‍साइज ड्यूटी के लिए सेल्‍फ-असेसमेंट का यही सिस्टम अब भी जारी है. देसाई के इस एलान से मैन्‍युफैक्‍चरर्स को हौसला मिला, जो आगे चल कर भारत के विकास के लिए अच्छा कदम साबित हुआ.

Budget 2021: क्या होती है ऑफ बजट बॉरोइंग? सरकार की कैसे करती है मदद

जन्‍मदिन पर दो बार पेश किया बजट

मोरारजी देसाई ने अपने जन्मदिन (29 फरवरी) के दिन दो बार बजट पेश किया. पहली बार 1964 को और दूसरी बार 1968 को. जन्‍मदिन पर बजट पेश करने की वजह से उनके बजट को बर्थडे बजट भी कहते हैं.

Union Budget 2021 Nirmala Sitharaman Narendra Modi