scorecardresearch

Budget 2022 For Railways: तीन साल में शुरू होंगी 400 वंदे भारत, बजट में 'वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट' का जिक्र

Union Budget 2022 For Railways:

Union Budget 2022 For Railways:

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Budget 2022 Union Budget 2021 For railways finance minsiter nirmala sitharaman pm narendra modi assembly elections 2022

रेलवे के लिए पहले अलग से बजट पेश होता था लेकिन 2016 के बाद इसे आम बजट में शामिल कर लिया गया.

Budget 2022 For Railways: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज अगले वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने रेलवे के लिए अहम एलान किए हैं. वित्त मंत्री ने अगले तीन साल में नई पीढ़ी की 400 वंदे भारत ट्रेनें डेवलप करने का एलान किया. वहीं वित्त मंत्री ने वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट का भी जिक्र किया. पहले रेलवे के लिए अलग से बजट पेश होता था लेकिन करीब पांच साल पहले इसे आम बजट में मिला दिया गया. आइए जानते हैं कि इस बार रेलवे को आम बजट से क्या मिला-

रेलवे को मिली ये सौगातें

  • अगले तीन साल में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेन.
  • मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स फैसिलिटीज के लिए 100 नए कार्गो टर्मिनल बनाए जाएंगे.
  • स्थानीय कारोबार को बढ़ावा देने के लिए ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ की सोच को बढ़ावा दिया जाएगा.
  • आत्मनिर्भर भारत के तहत सुरक्षा और क्षमता में बढ़ोतरी के लिए 2,000 किमी रेल नेटवर्क को स्वदेशी तकनीक कवच के तहत लाया जाएगा.
  • रेलवे एमएसएमईज और छोटे किसानों के लिए नए प्रोडक्ट्स डेवलप करेगा.
  • सार्वजनिक शहरी परिवहन और रेलवे स्टेशनों के बीच 'मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी' के लिए प्राथमिकता के आधार पर सुविधा प्रदान की जाएगी.

किसानों के लिए बजट की अहम घोषणाएं यहां पढ़ें

पहले रेलवे के लिए अलग से पेश होता था बजट

Advertisment

हर साल बजट पेश होने के बाद लोगों की दिलचस्पी यह जानने में रहती है कि इस बार बजट में कहां कितनी नई ट्रेनें शुरू की गई, किस राज्य को कितनी ट्रेनों की सौगात मिली. रेलवे को नई ट्रेनें शुरू करने के लिए अलावा प्लेटफॉर्म, स्टेशन इत्यादि के विकास के लिए कितना फंड मिला. पहले इसे आम बजट से अलग पेश किया जाता था लेकिन कुछ साल पहले इसे आम बजट में मिला दिया गया देश का आखिरी रेल बजट तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 25 फरवरी 2016 को पेश किया था.

Budget 2022 Budget Session Budget Survey 2022 Budget 2022 Expectations Narendra Modi Nirmala Sitharaman Budget