scorecardresearch

Budget 2023 Live Streaming: देश का नया बजट पेश होने में कुछ ही घंटे बाकी, कब, कहां और कैसे देखें लाइव?

Union Budget 2023 Live Streaming, Budget 2023-24 Live Telecast: साल 2024 के आम चुनावों से पहले यह सरकार का आखिरी फुल बजट होगा.

Union Budget 2023 Live Streaming, Budget 2023-24 Live Telecast: साल 2024 के आम चुनावों से पहले यह सरकार का आखिरी फुल बजट होगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Budget 2023, Nirmala Sitharaman, Nirmala Sitharaman saree, Nirmala Sitharaman Budget, Nirmala Sitharaman Budget 2023, budget news, Budget with FE

Budget 2023: All you need to know about Finance Minister Nirmala Sitharaman's saree

When and Where to Watch Union Budget 2023 Full Speech: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब से कुछ घंटों बाद संसद में देश का नया आम बजट (Union Budget 2023) पेश करेंगी. साल 2024 के आम चुनावों से पहले यह मोदी सरकार का आखिरी फुल बजट होगा. बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से हुई, जिसके बाद वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey 2023) को सदन के पटल पर रखा.  

कब शुरू होगा बजट

खबरों के अनुसार बजट 1 फरवरी को सुबह 11 बजे बजट पेश किया जाएगा. इस बार भी बजट का स्वरूप पेपरलेस होगा. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण अब बजट कागजी रूप में पेश नहीं किया जाता है. 

Advertisment

Budget Day Stock Market: बजट के दिन शेयर बाजार चढ़ेगा या आएगी गिरावट, ये है पिछले 10 साल का ट्रेंड

कहां देख सकते हैं बजट भाषण लाइव

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की हिंदी वेबसाइट (https://hindi.financialexpress.com/) पर आप बजट भाषण की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) देखने के साथ ही उसमें कही गई मुख्य बातों की जानकारी भी अपनी भाषा में ले सकते हैं. भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट indiabudget.gov.in पर भी पूरा बजट भाषण लाइव देखा जा सकता हैं. बजट सत्र का सीधा प्रसारण संसद टीवी और नेशनल ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन पर भी होता है. पिछली बार वित्त मंत्री का बजट भाषण 92 मिनट चला था. ऐसे में सबकी नजर इस बात पर भी रहेगी कि इस बार का बजट भाषण कितनी देर चलता है.

Asaram Bapu Convicted : आसाराम बापू को उम्र कैद, रेप मामले में गांधी नगर कोर्ट ने सुनाया फैसला

आज हो गया इकनॉमिक सर्वे पेश 

31 जनवरी को  यानी आम बजट से पहले मंगलवार को देश का इकनॉमिक सर्वे यानी आर्थिक सर्वेक्षण संसद में पेश किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इकनॉमिक सर्वे पेश किया. सर्वे में कहा गया है कि मौजूदा वित्त वर्ष यानी 2022-23 में देश की जीडीपी 7 फीसदी बढ़ने के आसार हैं, जबकि अगले वित्त वर्ष यानी 2023-24 में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 6 से 6.8 फीसदी के बीच रहेगी. सर्वे में कहा गया है कि इंडियन इकॉनमी कोविड के कारण आई आर्थिक सुस्ती से उबर गई है और हर सेक्टर में बड़े पैमाने पर रिकवरी देखने को मिली है. इसके आलावा सर्वे में कहा गया है कि ग्रोथ रेट में गिरावट के अनुमान के बावजूद दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकॉनमी में भारत की जगह बनी रहेगी.

Nirmala Sitharaman Union Budget 2023 Narendra Modi