scorecardresearch

Budget 2025 PM Dhan Dhanya : बजट में पीएम धन-धान्य कृषि योजना का एलान, लाखों किसानों को मिलेंगे कई बड़े फायदे

PM Dhan Dhanya Krishi Yojana : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2025) को किसानों के लिए बड़ा एलान किया है. वित्त मंत्री ने प्रधान मंत्री धन धान्य कृषि योजना या विकासशील कृषि-जिला कार्यक्रम की घोषणा की है.

PM Dhan Dhanya Krishi Yojana : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2025) को किसानों के लिए बड़ा एलान किया है. वित्त मंत्री ने प्रधान मंत्री धन धान्य कृषि योजना या विकासशील कृषि-जिला कार्यक्रम की घोषणा की है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Budget 2025, PM Dhan Dhanya Krishi Yojana

Budget 2025 Announcements: : यह योजना चुने गए जिलों के किसानों की आय को बढ़ाने, कृषि उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार करने और कृषि को लाभकारी बनाने पर केंद्रित है. (File Photo FE)

Budget 2025 PM Dhan Dhanya Krishi Yojana : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2025) को किसानों के लिए बड़ा एलान किया है. वित्त मंत्री ने प्रधान मंत्री धन धान्य कृषि योजना या विकासशील कृषि-जिला कार्यक्रम की घोषणा की है. पीएम धन-धान्य योजना एक सरकारी योजना है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सशक्त बनाने के लिए शुरू किया गया है. यह कार्यक्रम आकांक्षी जिला कार्यक्रम से प्रेरित है, जिसे 2018 में देश भर में 112 सबसे कम विकसित जिलों को जल्दी और प्रभावी ढंग से बदलने के लिए शुरू किया गया था.

योजना का क्या है उद्देश्य 

यह योजना चुने गए जिलों के किसानों की आय को बढ़ाने, कृषि उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार करने और कृषि को लाभकारी बनाने पर केंद्रित है. इस योजना के तहत किसानों को मुफ्त में बीज, उर्वरक, कृषि उपकरण, और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाती है.

योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं

Advertisment

योजना के तहत किसानों को हाई क्वालिटी वाले बीज मुहैया कराए जाते हैं, ताकि उत्पादन बढ़ सके. कृषि की पैदावार बढ़ाने के लिए उर्वरक की आपूर्ति की जाएगी. छोटे किसानों को कृषि उपकरण जैसे ट्रैक्टर, पंप सेट आदि की सब्सिडी दी जाती है. नई तकनीकों और कृषि उपकरणों के उपयोग के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है. वहीं, किसानों को लोन या अन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ताकि वे अपने कृषि कार्यों में सुधार कर सकें.

कौन होगा योजना का लाभार्थी 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को लाभ पहुंचाना है. जो लोग खेती के काम में लगे हैं. और अपनी आय को बढ़ाने के लिए सरकारी मदद चाहते हैं. योजना में महिलाओं को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे खेती के कामों भाग लें और इस योजना का लाभ उठाएं.

Budget 2025 Farmers In India