/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/01/cAyBZsgAt1T69i6n03Bo.png)
Union Budget 2025 Live Update Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में देश का बजट पेश करेंगी. (Financial Express)
Budget 2025 Live Updates in Hindi, FM Nirmala Sitharaman Budget Speech, Announcements Live Streaming: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार आठवीं बार देश का आम बजट पेश करेंगी. केंद्र सरकार के इस बजट से देश के तमाम लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं. नौकरी करने वाले मिडिल क्लास टैक्सपेयर सोच रहे हैं कि क्या इस बार उन्हें टैक्स के बोझ में कुछ राहत मिलेगी? तो स्व-रोजगार में लगे और छोटे बिजनेसमैन भी अपने लिए किसी राहत की उम्मीद कर रहे हैं. वित्त मंत्री के सामने भी इन तमाम उम्मीदों को साधते हुए फिस्कल डेफिसिट यानी राजकोषीय घाटे को मैनेज करने की चुनौती है.
ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या मिडिल क्लास टैक्सपेयर समेत तमाम लोगों की उम्मीदें इस बार पूरी होंगी या आने वाला बजट आपकी जेब पर भारी पड़ेगा? इस सवाल का जवाब अगले कुछ ही घंटों में मिल जाएगा, जब वित्त मंत्री पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगी.
बजट 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देखें?
सीतारमण आज (1 फरवरी) सुबह 11:00 बजे बजट भाषण शुरू करेंगी. दर्शक सीतारमण का बजट भाषण संसद टीवी पर देख सकते हैं और प्रमुख घोषणाओं की लाइव कवरेज के लिए फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन हिंदी को देख सकते हैं.
- Feb 01, 2025 12:19 IST
Budget 2025 Live Updates: 2047 तक 100 गीगावाट न्यूक्लियर एनर्जी बनाने का लक्ष्य
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि सरकार ने 2047 तक 100 गीगावाट न्यूक्लियर एनर्जी बनाने का लक्ष्य रखा है.
- Feb 01, 2025 12:09 IST
Budget 2025 Live Updates: LRS पर टीसीएस की लिमिट बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया गया
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषाण के दौरान कहा कि LRS पर टीसीएस की लिमिट 7 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये की गई है. उन्होंने कहा कि TDS को रैशनलाइज किया जाएगा. टीसीएस को भी रैशनलाइज किया जाएगा. हालांकि इसके लिए रेट्स की संख्या कम की जाएगी. टीसीएस जमा करने में देर को गैर-आपराधिक माना जाएगा.
- Feb 01, 2025 12:08 IST
Budget 2025 Live Updates: एजुकेशन फंड ट्रांसफर पर टीसीएस हटाने का प्रस्ताव
एजुकेशन के लिए किए जाने वाले फंड ट्रांसफर पर टीसीएस हटाने का प्रस्ताव, अगर ऐसा ट्रांसफर एजुकेशन लोन लेकर किया जा रहा है.
- Feb 01, 2025 12:06 IST
Budget 2025 Live Updates: सीनियर सिटिजन्स को बड़ी सौगात, टैक्स फ्री इंटरेस्ट की लिमिट 1 लाख
सीनियर सिटिजन्स के लिए टैक्स फ्री इंटरेस्ट की लिमिट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये की जा रही है.
- Feb 01, 2025 12:04 IST
Budget 2025 Live Updates: विवादों को कम करने के लिए न्यू इनकम टैक्स बिल
न्यू इनकम टैक्स बिल में प्रावधानों की संख्या करीब आधी रह जाएगी. इससे विवादों और मुकदमों को कम करने में मदद मिलेगी. न्यू टैक्स बिल समझने में आसान होगा, जिससे टैक्सपेयर्स को आसानी होगी.
पर्सनल इनकम टैक्स रिफॉर्म में मिडिल क्लास की सुविधाओं पर खास ध्यान दिया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि पर्सनल इनकम टैक्स के प्रावधानों की चर्चा मैं अपने भाषण के आखिरी हिस्से में करूंगी.
- Feb 01, 2025 12:01 IST
Budget 2025 Live Updates: फ्रोजेन फिश पर एक्सपोर्ट ड्यूटी घटाने का एलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान फ्रोजेन फिश पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 30 से घटाकर 5 फीसदी करने का एलान किया.
- Feb 01, 2025 11:58 IST
Budget 2025 Live Updates: फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर 20% बेसिक कस्टम ड्यूटी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने का एलान किया.
- Feb 01, 2025 11:56 IST
Budget 2025 Live Updates: 36 और लाइफ सेविंग ड्रग्स पर कस्टम ड्यूटी होगा माफ
36 और लाइफ सेविंग ड्रग्स पर कस्टम ड्यूटी माफ करने का प्रस्ताव
- Feb 01, 2025 11:55 IST
Budget 2025 Live Updates: FY25 में कैपेक्स 10.18 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान
मौजूदा वित्त वर्ष (FY25) में कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capex) 10.18 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है और सरकार का कैपिटल एक्सपेंडीचर का 91 फीसदी लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद है.
- Feb 01, 2025 11:54 IST
Budget 2025 Live Updates: बिहार में बनेगा वेस्टर्न कोसी कनाल
बिहार के वेस्टर्न कोसी कनाल प्रोजेक्ट के लिए बजट में प्रावधान किया गया.
- Feb 01, 2025 11:52 IST
Budget 2025 Live Updates: FY25 में फिस्कल डेफिसिट जीडीपी के 4.8% तक रहने के आसार
मौजूदा वित्त वर्ष में फिस्कल डेफिसिट जीडीपी के 4.8% तक रहने के आसार है. सरकार ने अगले वित्त वर्ष यानी 2025-26 के लिए फिस्कल डेफिसिट 4.4% तक सीमित रखने का लक्ष्य रखा है.
- Feb 01, 2025 11:51 IST
Budget 2025 Live Updates: सरकारी बैंक बनाएंगे ग्रामीण क्रेडिट नीड फ्रेमवर्क
सरकारी बैंक ग्रामीण क्रेडिट नीड फ्रेमवर्क बनाएंगे. जिससे ग्रामीण भारत की कर्ज की जरूरतें पूरी करने में मदद मिलेगी.
- Feb 01, 2025 11:48 IST
Budget 2025 Live Updates: इंश्योरेंस सेक्टर में 100% एफडीआई की इजाजत
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि इंश्योरेंस सेक्टर में FDI को 75 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी किया गया है.
- Feb 01, 2025 11:46 IST
Budget 2025 Live Updates: फुटवियर सेक्टर के लिए बनेगी नई पॉलिसी
बजट 2025 में वित्त मंत्री ने फुटवियर सेक्टर के लिए नई पॉलिसी बनाने का एलान किया है.
- Feb 01, 2025 11:45 IST
Budget 2025 Live Updates: IIT और IISc के छात्रों को 10,000 रिसर्च फेलोशिप
पीएम रिसर्च फेलोशिप के तहत IIT और IISc के छात्रों को 10,000 रिसर्च फेलोशिप दी जाएगी.
- Feb 01, 2025 11:44 IST
Budget 2025 Live Updates: न्यूक्लियर रिएक्टर बनाने से जुड़े रिसर्च पर खर्च होंगे 20 हजार करोड़
स्मॉल न्यूक्लियर रिएक्टर बनाने से जुड़े रिसर्च (R & D) के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है.
- Feb 01, 2025 11:43 IST
Budget 2025 Live Updates: होमस्टे के लिए दिए जाएंगे मुद्रा लोन
होमस्टे के लिए मुद्रा लोन दिए जाएंगे. वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान इसका ऐलान किया है. बता दे कि मुद्रा लोन एक प्रकार का कर्ज है जो छोटे व्यवसायों और उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था.
- Feb 01, 2025 11:40 IST
Budget 2025 Live Updates: बिहार में बनाए जाएंगे ग्रीनफ्रील्ड एयरपोर्ट्स
बजट 2025 में केंद्र सरकार ने बिहार के लिए एक बड़ा एलान किया है. सरकार ने राज्य में ग्रीनफ्रील्ड एयरपोर्ट्स बनाने का ऐलान किया है.
- Feb 01, 2025 11:38 IST
Budget 2025 Live Updates: नई उड़ान स्कीम का एलान
बजट 2025 में 120 नए डेस्टिनेशन को जोड़ने के लिए नई उड़ान स्कीम का एलान किया गया है.
- Feb 01, 2025 11:34 IST
Budget 2025 Live Updates: ई-श्रम पोर्टल पर Gig वर्कर्स का होगा रजिस्ट्रेशन
Gig वर्कर्स के लिए अच्छी खबर है. बजट 2025 में केंद्र सरकार ने Gig वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन की बात कही है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर Gig वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन होगा. बता दें कि Gig वर्कर उन लोगों को कहते हैं, जो किसी एक कंपनी के लिए स्थायी रूप से काम करने की जगह अलग-अलग एंप्लॉयर्स के लिए फ्रीलांसर्स के तौर पर छिटपुट काम करते हैं.
- Feb 01, 2025 11:33 IST
Budget 2025 Live Updates: कैंसर के लिए खोले जाएंगे डे-केयर सेंटर
अगले तीन साल में देश के सभी जिलों में कैंसर के लिए डे-केयर सेंटर खोले जाएंगे.
- Feb 01, 2025 11:31 IST
Budget 2025 Live Updates: AI के लिए बनेगा 3 सेंटर ऑफ एक्सिलेंस
आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस यानी AI के लिए 3 सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना की जाएगी. इसके लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
- Feb 01, 2025 11:30 IST
Budget 2025 Live Updates: MSME के लिए जारी किए जाएंगे 1.5 लाख रुपये का एडिशनल क्रेडिट
MSME के लिए अगले 5 साल में 1.5 लाख रुपये का एडिशनल क्रेडिट उपलब्ध कराया जाएगा.
- Feb 01, 2025 11:28 IST
Budget 2025 Live Updates: 2014 के बाद बने आईआईटी में 6500 बढ़ेंगी सीटें
2014 के बाद बने आईआईटी में 6500 और छात्रों के लिए इंतजाम किए जाएंगे.
- Feb 01, 2025 11:26 IST
Budget 2025 Live Updates: 5 IIT में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर का इंतजाम
5 IIT में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर का इंतजाम किया जाएगा.
- Feb 01, 2025 11:25 IST
Budget 2025 Live Updates: भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम के तहत उपलब्ध कराई जाएंगी डिजिटल बुक्स
भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम के तहत स्कूलों और हायर एजुकेशन के लिए डिजिटल बुक्स उपलब्ध कराई जाएंगी. ये किताबें छात्रों को उनकी अपनी भाषा में मिलेंगी.
- Feb 01, 2025 11:24 IST
Budget 2025 Live Updates: माइक्रो SME के लिए जारी किए जाएंगे क्रेडिट कार्ड
माइक्रो SME के लिए 5 लाख रुपये की क्रेडिट लिमिट वाले कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
- Feb 01, 2025 11:21 IST
Budget 2025 Live Updates: MSME के लिए क्रेडिट गारंटी बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये की गई
बजट 2025 में MSME के लिए क्रेडिट गारंटी 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये की गई.
- Feb 01, 2025 11:19 IST
Budget 2025 Live Updates: इंडिया पोस्ट के बारे में बड़ा एलान, बड़े पब्लिक लॉजिस्टिक्स ऑर्गनाइजेशन में बदला जाएगा विभाग
इंडिया पोस्ट के बारे में बड़ा एलान, बड़े पब्लिक लॉजिस्टिक्स ऑर्गनाइजेशन में बदला जाएगा विभाग. देश भर में सरकारी पोस्ट ऑफिस का नेटवर्क इंडिया पोस्ट के तहत ही आता है. इसके अलावा सरकार की तमाम छोटी बचत योजनाएं भी इंडिया पोस्ट के जरिये संचालित की जाती है.
- Feb 01, 2025 11:17 IST
Budget 2025 Live Updates: किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ी
किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाली लोन की रकम 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई.
- Feb 01, 2025 11:14 IST
Budget 2025 Live Updates: बिहार में मखाना बोर्ड बनाने का एलान
बजट में सरकार ने खेती-किसानी पर खास जोर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने बजट भाषण में बिहार में मखाना बोर्ड बनाने का एलान किया. धन धान्य कृषि योजना के तहत 100 जिलों में खेती के विकास पर खास ध्यान दिया जाएगा. दालों में आत्मनिर्भरता के लिए खास मिशन शुरू करने का एलान किया. इन 100 जिलों में प्रोडक्टिविटी बढ़ाने पर फोकस रहेगा. असम में 12.7 लाख मीट्रिक टन क्षमता का उर्वरक प्लांट लगाया जाएगा.
- Feb 01, 2025 11:08 IST
Budget 2025 Live Updates: हंगामे के बीच वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू
लोकसभा में हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू हो गया है. वित्त मंत्री लगातार आठवीं बार आम बजट पेश कर रही हैं. यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है.
- Feb 01, 2025 10:56 IST
Budget 2025 Live Updates: बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति मुर्मु से की मुलाकात
बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की. इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मु ने वित्त मंत्री को दही-चीनी भी खिलाई. अब से कुछ ही देर में वित्त मंत्री सीतारमण लोकसभा में लगातार अपना आठवां आम बजट आज पेश करेंगी. यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट होगा.
PTI SHORTS | Union Budget 2025: President Murmu feeds 'dahi-cheeni' to FM Nirmala Sitharaman
— Press Trust of India (@PTI_News) February 1, 2025
WATCH: https://t.co/nD5ApDiJxS
Subscribe to PTI's YouTube channel for in-depth reports, exclusive interviews, and special visual stories that take you beyond the headlines. #PTIVideos - Feb 01, 2025 10:39 IST
Budget 2025 Live Updates: बजट से पंजाब को काफी उम्मीद?
आगामी बजट से पंजाब को काफी उम्मीद है. पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इस बजट में पंजाब के साथ न्याय मिलेगा. उन्होेंने कहा कि जैसलमेर में हुई प्री-बजट मीटिंग में हमने पंजाब के एग्रीकल्चर सेक्टर को लेकर अपनी बार रखी थी. इस बैठक में एमएसपी गारंटी और पंजाब में डायवर्सिफिकेशन की जरूरत का जिक्र किया था.
VIDEO | Union Budget 2025: “Punjab hopes that we will get justice in this Budget… When pre-Budget meeting was held in Jaisalmer, the Punjab agriculture sector was discussed... MSP guarantee, and stubble burning... Punjab is a border state. We have been continuously asking for an… pic.twitter.com/FseHnWxRFg
— Press Trust of India (@PTI_News) February 1, 2025 - Feb 01, 2025 10:33 IST
Budget 2025 Live Updates: कैसा होगा बजट? केंद्री मंत्री प्रल्हाद जोशी बताया
आगामी बजट को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि जब से पीएम मोदी देश की अर्थव्यवस्था को संभाल रहे हैं, तब से प्रो-पीपल, प्रो-पुअर, प्रो-मिडिल क्लास बजट दिया गया है. इस बार भी ऐसा ही बजट आएगा.
VIDEO | Ahead of presentation of Union Budget 2025, Union Minister Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) says: "Ever since PM Modi has been handling the country's economy, we have given pro-people, pro-poor, pro-middle class Budget; this time also, it will be the same."… pic.twitter.com/JSjjSzO8D9
— Press Trust of India (@PTI_News) February 1, 2025 - Feb 01, 2025 10:20 IST
Budget 2025 Live Updates: बजट डाक्युमेंट लेकर संसद पहुंची वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण डिजिटल बजट वाला टैबलेट लेकर संसद परिसर की ओर बढ़ रही है. उनके साथ वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी हैं. वित्त मंत्री आज सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट 2025 पेश करने वाली हैं. यह उनका आठवां बजट होगा.
VIDEO | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) poses with the tablet containing Budget documents in the Parliament premises.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 1, 2025
She is scheduled to table the Union Budget at 11 am. #BudgetSessionWithPTI#Budget2025WithPTIpic.twitter.com/18k2jQz2Lg - Feb 01, 2025 10:09 IST
Budget 2025 Live Updates: क्या वित्त मंत्री MSMEs को देंगी प्राथमिकता?
आगामी बजट में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों ( MSME ) के लिए क्रेडिट एक्सेसिबिलिटी में सुधार और अतिरिक्त प्रोत्साहन और सब्सिडी प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है. इन उपायों का उद्देश्य इस सेक्टर को मजबूत करना है, जिसमें वित्त वर्ष 25 के बजट में शुरू की गई ELI स्कीम पर नए सिरे से ध्यान दिया गया है, लेकिन अभी तक इसे पूरी तरह से लागू नहीं किया गया है. यह योजना एमएसएमई में रोजगार बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है. एमएसएमई सेक्टर भारत के कुल निर्यात का लगभग 45% हिस्सा है, इसलिए बजट में निर्यात-संचालित एमएसएमई के लिए उनकी वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के लिए और अधिक समर्थन शामिल होने की संभावना है.
- Feb 01, 2025 10:02 IST
Budget 2025 Live Updates: बजट में कैपिटल गेन टैक्स पर क्या है उम्मीद?
हाल के सालों में कैपिटल गेन टैक्स चर्चा का विषय रहा है, खास तौर पर पिछले बजट में इंडेक्सेशन में बदलाव के बाद. बजट 2025 में कैपिटल गेन टैक्स को और अधिक तर्कसंगत बनाने की उम्मीद है, जिसका लक्ष्य कॉमन और प्रेडिक्टेबल टैक्सेशन स्ट्रक्चर बनाना है. निवेशक लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स रेट पर स्पष्टता की तलाश कर रहे हैं, और कोई भी बदलाव शेयर बाजार और रियल एस्टेट सेक्टर को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित कर सकता है. कैपिटल गेन टैक्स रिजीम का सरलीकरण इन सेक्टर्स में अधिक निवेश को प्रोत्साहित कर सकता है.
- Feb 01, 2025 09:54 IST
Budget 2025 Live Updates: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा - बजट से कोई उम्मीद नहीं
आगामी बजट 2025 के पेश होने से पहले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि इस बजट से कोई उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पिछले 10 से 11 सालों से ऐसे बजट पेश कर रही है जिसका कोई खास असर नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि उन्हें यह देखने में ज्यादा दिलचस्पी है कि वे अपने सहयोगियों और बड़े पूंजीपतियों को किस तरह से राहत देते हैं. दीक्षित ने कहा कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में मौजूदा सरकार अपनी घोषणाओं के जरिए दिल्ली के लोगों को लुभाने की कोशिश कर सकती है.
- Feb 01, 2025 09:52 IST
Budget 2025 Live Updates: रोजगार, इनफ्लेशन, टैक्स रेट को लेकर बड़ी उम्मीदें
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अयोध्या के एक शख्स ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, महंगाई दर घटने, महिलाओं की सुरक्षा में सुधार और आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स रेट बढ़त न होने की उम्मीद जताई. सुनार और छोटे कामगारों के रूप में, उन्होंने सोने पर उत्पाद शुल्क और जीएसटी में कुछ राहत की भी कामना की.
- Feb 01, 2025 09:48 IST
Union Budget 2025 Live Updates: संसद पहुंचा बजट डाक्युमेंट्स
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना आठवां बजट पेश करने की तैयारी कर रही हैं और इस बीच आम बजट 2025 की प्रतियां संसद में लाई गई हैं. वित्त मंत्री अब से कुछ देर में लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट पेश करेंगी.
#WATCH | Delhi | Copies of #UnionBudget2025 are brought to parliament as Union Finance minister Nirmala Sitharaman will today table her 8th Union Budget, for the fiscal year 2025-26, in Lok Sabha pic.twitter.com/AKWZQYTExW
— ANI (@ANI) February 1, 2025आम बजट में सरकार की वित्तीय प्राथमिकताओं को रेखांकित किया जाएगा, जिसमें प्रस्तावित सुधार, संसाधनों का आवंटन और आने वाले वर्ष में आर्थिक वृद्धि और विकास की योजनाएं शामिल हैं. हमेशा की तरह, यह आगामी वर्ष के लिए देश की राजकोषीय नीति और आर्थिक दिशा को आकार देने में एक महत्वपूर्ण क्षण होने की उम्मीद है.
- Feb 01, 2025 09:45 IST
Budget 2025 Live Updates: सीतारमण ने डिजिटल 'बही खाता' किया पेश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण से पहले मीडिया को डिजिटल 'बही खाता' दिखाया. 'बही खाता' लाल रंग के बैग में ढका हुआ था. वित्त मंत्री वित्त मंत्रालय से निकल चुकी हैं.
- Feb 01, 2025 09:41 IST
Budget 2025 Live Updates: क्या वित्त मंत्री नए वंदे भारत ट्रेनों की करेंगी घोषणा?
मोदी सरकार 3.0 भारत में रेलवे के बुनियादी ढांचे का विस्तार करने के लिए उत्सुक है. बजट 2025 में और अधिक वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की उम्मीद है. अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्विकास और बेहतर यात्री सुविधाओं पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.
- Feb 01, 2025 09:40 IST
Budget 2025 Live Updates: क्या बजट 2025 में रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ज्यादा होगा ध्यान?
रेलवे के लिए बजट आवंटन देश की आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने और बढ़ती मांग को पूरा करने में सक्षम विश्व-स्तरीय प्रणाली में नेटवर्क को बदलने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. रेलवे के कैपिटल एक्सपेंडिचर का लगभग 40% केंद्र सरकार के बजटीय आवंटन के माध्यम से वित्तपोषित किया जाता है, जो इस सेक्टर को पुनर्जीवित करने में इन निधियों के महत्व को रेखांकित करता है. इस साल के बजट में आधुनिकीकरण, सुरक्षा में सुधार और रेलवे बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए बढ़े हुए वित्तपोषण की मजबूत उम्मीदें हैं.
- Feb 01, 2025 09:34 IST
Union Budget 2025 Live Updates: क्या बजट 2025 में खत्म हो जाएगी ओल्ड टैक्स रिजीम?
सरकार ने न्यू ओल्ड रिजीम के साथ महत्वपूर्ण प्रगति की है, लेकिन यह बहुत कम संभावना है कि बजट 2025 में ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर दिया जाएगा. कई टैक्सपेयर्स, विशेष रूप से हायर डिडक्शन वाले करदाता, अभी भी ओल्ड रिजीम को प्राथमिकता देते हैं. रिपोर्ट बताती है कि सरकार दोनों टैक्स रिजीम को बनाए रखना जारी रखेगी, जिससे करदाताओं को अपनी ज़रूरतों के हिसाब से सबसे अच्छा विकल्प चुनने की अनुमति मिलेगी. यह फ्लेक्सिबिलिटी निकट भविष्य में भारत की टैक्स व्यवस्था की एक विशेषता बनी रहने की उम्मीद है.
- Feb 01, 2025 09:31 IST
Union Budget 2025 Live Updates: वित्त मंत्री ने अपने 8वें बजट के लिए सफेद साड़ी पहनी
वित्त मंत्री सीतारमण आज लगातार अपना आठवां बजट पेश करेंगी. बजट 2025 के दिन उन्होंने सफेद साड़ी पहन रखा है. वित्त मंत्री पहले ही वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी हैं. 'बही खाता' के बारे में सब कुछ जानने के लिए हमारे साथ बने रहें.
- Feb 01, 2025 09:28 IST
Union Budget 2025 Live Updates: वित्त मंत्रालय पहुंचीं FM निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी हैं. वह कुछ देर में लोकसभा में आम बजट 2025 पेश करेंगी. बजट 2025 की घोषणाओं पर लगातार लाइव कवरेज पाने के लिए फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन के साथ जुड़े रहें.
#WATCH | Delhi: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman arrives at the Ministry of Finance. She will present #UnionBudget2025 at the Parliament today. pic.twitter.com/T59lxfo5YT
— ANI (@ANI) February 1, 2025 - Feb 01, 2025 08:16 IST
Union Budget 2025 Live Updates: इकनॉमिक सर्वे ने एग्रीकल्चर को लेकर क्या कहा?
वित्त वर्ष 2025 में एग्रीकल्चर सेक्टर में मजबूत सुधार हुआ और इसने 3.8% की वृद्धि दर हासिल की. कंस्ट्रक्शन और यूटिलिटीज में लाभ के कारण इंडस्ट्रियल सेक्टर में 6.2% की वृद्धि हुई. इस बीच, सर्विस सेक्टर में 7.2% की वृद्धि हुई, जिसमें वित्तीय, रियल एस्टेट और पेशेवर सेवाओं का उल्लेखनीय योगदान रहा.
- Feb 01, 2025 08:12 IST
Union Budget 2025 Live Updates: क्या बजट में टैक्सपेयर्स को मिलेगी राहत?
बजट 2025 से टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत की उम्मीद है. टैक्स बोझ कम करने की बढ़ती मांग विशेष रूप से मिडिल क्लास और सैलरीड पर आधारित है. उपभोक्ता खर्च यानी कंज्यूमर स्पेंडिंग और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए टैक्स रेट को कम करने की मांग बढ़ रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इन चिंताओं को दूर कर सकती हैं, हायर स्टैंडर्ज डिडक्सन, टैक्स स्लैब में संभावित रिवीजन या न्यू टैक्स इनसेंटिव के माध्यम से राहत की पेशकश कर सकती हैं. यह लाखों टैक्सपेयर्स के लिए बजट का एक महत्वपूर्ण पहलू हो सकता है.
- Feb 01, 2025 08:07 IST
Union Budget 2025 Live Updates: आम बजट को लेकर पीएम मोदी की मां लक्ष्मी से प्रार्थना के क्या हैं मायने?
बजट 2025 सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बयान में कहा कि वह गरीब और मिडिल क्लास तक आशीर्वाद पहुंचाने के लिए मां लक्ष्मी से प्रार्थना कर रहे हैं. यह इन वर्ग के लिए आर्थिक स्थिति में सुधार के उद्देश्य से संभावित उपायों का संकेत देता है. ऐसी अटकलें हैं कि इसका मतलब बढ़ी हुई कल्याणकारी योजनाएं, टैक्स राहत या निम्न-आय वर्ग के उत्थान पर केंद्रित नई पहल हो सकती हैं. हालांकि, अभी तक कुछ भी निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता है.