scorecardresearch

Budget 2023: 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सेशन, कब और कहां देख सकेंगे लाइव

Budget 2023 Schedule: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी 2023 से शुरू होने जा रहा है. यह सेशन 6 अप्रैल तक चलेगा.

Budget 2023 Schedule: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी 2023 से शुरू होने जा रहा है. यह सेशन 6 अप्रैल तक चलेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Budget 2023: 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सेशन, कब और कहां देख सकेंगे लाइव

Union Budget: 1 फरवरी 2023 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट 2023-24 पेश करेंगी.

Union Budget 2023-24 Schedule: संसद का बजट सत्र (Parliament Budget Session) 31 जनवरी 2023 से शुरू होने जा रहा है. यह सेशन 6 अप्रैल तक चलेगा. सेशन की शुरुआत लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सेशन से होगी. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू दोनों सदनों को संबोधित करेंगी. यह उनका संसद के दोनों सदनों को पहला संबोधन होगा. जानकारी के मुताबिक, बजट सेशन के पहले दिन दोनों सदनों में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाएगा. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) संसद में 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी. इस बारे में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने ट्वीट भी किया है.

केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी कि संसद का बजट सेशन 31 जनवरी से शुरू होगा और सामान्य अवकाश के साथ 66 दिनों में 27 बैठकों के साथ 6 अप्रैल तक चलेगा. अमृत काल के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, केंद्रीय बजट और अन्य मदों पर चर्चा के लिए उत्सुक हूं. बजट सेशन 2023 के दौरान अवकाश 14 फरवरी से 12 मार्च तक रहेगा, जिससे विभाग संबंधित संसदीय स्थायी समितियां अनुदान मांगों की जांच कर सकें. साथ ही अपने मंत्रालयों और विभागों से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर सकें.

Advertisment

1 फरावरी को पेश होगा बजट

1 फरवरी 2023 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट 2023-24 पेश करेंगी. यानी यह बजट संसद सेशन शुरू होने के दूसरे दिन पेश किया जाएगा. साल 2024 के आम चुनावों से पहले यह सरकार का आखिरी फुल बजट होगा. 31 जनवरी को इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जा सकता है. के दिन वित्त मंत्री आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश करेंगी.

बजट कबसे और कहां देख सकेंगे Live

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बजट 1 फरवरी को सुबह 11 बजे बजट पेश किया जाएगा. इसका सीधा प्रसारण संसद टीवी पर किया जाएगा. अन्‍य न्‍यूज चैनल पर भी आप बजट देख सकते हैं.

Parliament Narendra Modi Nirmala Sitharaman Budget 2023 Union Budget 2023