scorecardresearch

Budget 2021: बजट सत्र के लिए सांसदों का होगा कोरोना टेस्ट, राज्यसभा, लोकसभा का अलग-अलग होगा समय; जानिए डिटेल

Union Budget 2021 India: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जानकारी दी कि संसद कैंटीन की फूड सब्सिडी को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है.

Union Budget 2021 India: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जानकारी दी कि संसद कैंटीन की फूड सब्सिडी को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
budget session starts from 29 jan said loksabha speaker om birla and requested mps to rt pcr test and food subsidy in parliament canteen permanent removed

बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा.

Union Budget 2021: कोरोना महामारी के दौर में बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा. राज्य सभा की बैठक सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक और लोकसभा की बैठक शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक होगी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इसकी जानकारी दी है. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सत्र के दौरान शून्य काल और प्रश्न काल भी होंगे. उन्होंने सभी सांसदों से बैठक से पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने को कहा है. आरटी-पीसीआर टेस्ट कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए किया जाता है. इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ने जानकारी दी कि संसद कैंटीन में फूड सब्सिडी को खत्म कर दिया गया है.

एक तारीख को बजट होगा पेश

Advertisment

संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा और वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आम बजट 1 फरवरी को पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे पेश करेंगी. बजट सत्र के इस बार 8 अप्रैल तक खत्म होने की उम्मीद है जिसमें 15 फरवरी और 8 मार्च के बीच 20 दिनों का ब्रेक होगा. राष्ट्रपति 29 जनवरी को सुबह 11 बजे संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. 14 जनवरी को इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी किया जा चुका है. इस बार का बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट होगा. कोरोना महामारी और उसके बाद आर्थिक संकट के कारण यह बजट बहुत महत्वपूर्ण हो गया है.

यह भी पढ़ें- CTT से हेजिंग पर कानून तक, ये 3 रिफॉर्म कमोडिटी मार्केट को देंगे बूस्ट

शीतकालीन सत्र हुआ था रद्द

सितंबर 2020 के बाद पहली बार इस महीने के आखिर में संसद सत्र दोबारा शुरू होगा. सितंबर में मानसून सत्र में सात दिनों की कटौती की गई है, जब कई सांसद कोविड-19 पॉजिटिव हो गए थे. सरकार ने उसके बाद शीतकालीन सत्र नहीं करने का फैसला लिया जो आम तौर पर नवंबर-दिसंबर में होता है, जिसका कारण महामारी की स्थिति था.

Union Budget 2021 Nirmala Sitharaman Narendra Modi