scorecardresearch

Budget 2020: बैंक FD हुआ पहले से ज्यादा सुरक्षित, 5 लाख तक की जमा पर सरकार देगी गारंटी

Bank Deposit/Bank FD: अब बैंक में पैसा जमा करना पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गया है.

Bank Deposit/Bank FD: अब बैंक में पैसा जमा करना पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
RBI MPC meeting 2020, rbi governor shaktikanta das, shaktikanta das, rbi monetary policy 2020, inflation, inflation rate in india, Economic Survey 2020, GDP growth, economy news

Crude prices are likely to remain volatile due to unabated geo-political tensions in the Middle East on one hand, and uncertain global economic outlook on the other.

Bank FD, Bank Deposit, DICGC, insurance on bank deposit, Bank FD now more safe, SBI, HDFC Bank, ICICI Bank, बैंक में पैसा जमा करना पहले से ज्यादा सुरक्षित, bank vs post office अब बैंक में पैसा जमा करना पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गया है.

DICGC/bank Deposit Insurance Hiked 5 Times to 5 Lakh Rupees: अब बैंक में पैसा जमा करना पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान इस बात का एलान किया है. सरकार ने डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रे​डिट गारंटी (DICGC) को बैंक जमा बीमा संरक्षण पांच गुना कर 5 लाख रुपये तक करने की अनुमति दे दी है. पहले यह रकम 1 लाख ही थी. यानी अगर बैंक डिफाल्ट कर जाए तो सिर्फ जमा कर्ता के 1 लाख रुपये पर ही सुरक्षा की गारंटी थी. लेकिन अब यह गारंटी 5 गुना ज्यादा रकम पर सरकार देगी.

RBI की पूर्णस्वामित्व वाली कंपनी

डीआईसीजीसी, भारतीय रिजर्व बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है. यह बैंकों में जमा ग्राहकों के पैसों का बीमा करती है. वित्त मंत्री ने लोकसभा में बजट भाषणा के दौरान कहा कि जमा बीमा सुरक्षा को एक लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जाएगा. वर्तमान में बैंक के डिफाल्ट करने की स्थिति में हर ग्राहक को डीआईसीजीसी के माध्यम से अधिकतम 1 लाख रुपये का बीमा देता है.

Advertisment

बता दें कि पिछले कुछ साल से बैंक में ग्राहकों के पैसों पर बीमा को लेकर काफी चर्चा रही है. जिस तरह से पिछले दिनों बैंकों में एनपीए के मामले आए और कुछ बैंकों में फाइनेंशियल गड़बड़ी की वजह से निकासी पर रोक लगी, यह चर्चा और बढ़ गई. बहुत से लोग बैंक में पैसा रखने की वजह दूसरे विकल्पों में निवेश को प्राथमिकता देने लगे.

कहां 100% रकम पर गारंटी

डाकघर में जमा की गई रकम पर सरकार 100 फीसदी सुरक्षा की गारंटी देती है. यानी यहां आपके हर एक पैसे पर सुरक्षा सरकार द्वारा दी जाती है. असल में डाकघरों में जमा पैसों का इस्तेमाल सरकार अपने कामों के लिए करती है, इसलिए वहां सुरक्षा मिलती है. जबकि बैंक आपके जमा पैसों का इस्तेमाल अपना कारोबार बढ़ाने में करते हैं.