scorecardresearch

Economic Survey 2020: कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का फायदा एक फीसदी से भी कम कंपनियों को मिलेगा

Economic Survey 2020: कंपनी कर में कटौती का फायदा सिर्फ बड़ी कंपनियों को मिलेगा जो सालाना 400 करोड़ से ऊपर का करोबार कर रही है.

Economic Survey 2020: कंपनी कर में कटौती का फायदा सिर्फ बड़ी कंपनियों को मिलेगा जो सालाना 400 करोड़ से ऊपर का करोबार कर रही है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Economic Survey 2020 update less than one percent companies will get benefit of corporate tax rate cut

कंपनी कर में कटौती का फायदा सिर्फ बड़ी कंपनियों को मिलेगा जो सालाना 400 करोड़ से ऊपर का करोबार कर रही है.

Economic Survey 2020 update less than one percent companies will get benefit of corporate tax rate cut कंपनी कर में कटौती का फायदा सिर्फ बड़ी कंपनियों को मिलेगा जो सालाना 400 करोड़ से ऊपर का करोबार कर रही है.

Economic Survey 2020: आर्थिक समीक्षा 2019-20 में कहा गया है कि कॉरपोरेट या कंपनी कर में कटौती का फायदा सिर्फ बड़ी कंपनियों को मिलेगा जो सालाना 400 करोड़ से ऊपर का करोबार कर रही है. ज्यादातर छोटी कंपनियां पहले से कम दर से कर दे रही हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले साल सितंबर में छूट नहीं चाहने वाली कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स की दर को 30 से घटाकर 22 फीसदी करने का एलान किया था. कुछ नयी विनिर्माण कंपनियों के लिए कॉरपोरेट कर की दर को 25 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी किया गया था.

ज्यादातर कंपनियों का कारोबार 400 करोड़ रु से कम

Advertisment

ज्यादातर कंपनियों के लिए अधिभार और उपकरों समेत प्रभावी कॉरपोरेट कर की प्रभावी दर करीब 10 फीसदी अंक घटकर 25.17 फीसदी पर आ गई है. समीक्षा में कहा गया है कि ज्यादातर (99.1 फीसदी) कंपनियों का कुल कारोबार 400 करोड़ रुपये से कम है. इन पर पहले से ही 25 फीसदी की प्रभावी कर दर लागू है. अधिभार और उपकर के साथ उनके लिए कर की दर 26 से 29.12 फीसदी बैठती है.

वहीं दूसरी सिर्फ 0.9 फीसदी या 4,698 कंपनियां ऐसी हैं जिनका कुल कारोबार 400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इन पर प्रभावी कर की दर 30.9 से 34.61 फीसदी है. समीक्षा में कहा गया है कि इस तरह कॉरपोरेट कर की दर में कटौती लघु एवं मझोली कंपनियों की कर देनदारियों में 3.2 से 13.5 फीसदी तक और बड़ी कंपनियों की मौजूदा कर देनदारियों में 18.5 से 27.3 फीसदी की कमी आएगी.

Economic Survey 2020: क्यों आर्थिक संकट से जूझ रहा है टेलिकॉम सेक्टर?

Budget Session Economic Survey Nirmala Sitharaman Union Budget Corporate Tax