scorecardresearch

Economic Survey 2020: क्यों आर्थिक संकट से जूझ रहा है टेलिकॉम सेक्टर?

Economic Survey 2020: संसद में शुक्रवार को पेश आर्थिक समीक्षा में यह बात कही गई है.

Economic Survey 2020: संसद में शुक्रवार को पेश आर्थिक समीक्षा में यह बात कही गई है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Economic Survey 2020 why telecom sector is going through economic crisis low data tariff low competition

संसद में शुक्रवार को पेश आर्थिक समीक्षा में यह बात कही गई है.

Economic Survey 2020 why telecom sector is going through economic crisis low data tariff low competition संसद में शुक्रवार को पेश आर्थिक समीक्षा में यह बात कही गई है.

Economic Survey 2020: दूरसंचार कंपनियों के बीच जोरदार प्रतिस्पर्धा और शुल्क दरें निचले स्तर पर होने की वजह से यह क्षेत्र 2016 से वित्तीय दबाव से जूझ रहा है. संसद में शुक्रवार को पेश आर्थिक समीक्षा में यह बात कही गई है. समीक्षा में कहा गया है कि 2016 से 2019 के दौरान देश में डेटा की दरों में 99 फीसदी की गिरावट आई है. समीक्षा कहती है कि 2016 से यह क्षेत्र जोरदार प्रतिस्पर्धा और दूरसंचार सेवाप्रदाताओं (टीएसपी) द्वारा शुल्क या कीमतों में कटौती की वजह से वित्तीय दबाव में है. इस वजह से क्षेत्र में एकीकरण हो रहा है. जहां कुछ ऑपरेटरों ने दिवाला आवेदन किया है वहीं अन्य का विलय हो रहा है.

Advertisment

अप्रैल-जून, 2019 के दौरान डेटा का मूल्य 7.7 रुपये प्रति गीगाबाइट था. जून, 2016 में यह 200 रुपये प्रति जीबी था. समीक्षा में बताया गया है कि जीएसएम मोबाइल सेवाओं के आपरेटरों की प्रति ग्राहक औसत आय (एआरपीयू) जून, 2016 में 126 रुपये थी, जो जून, 2019 में घटकर 74.30 रुपये रह गया.

2016 में शुरू हुआ प्राइस वॉर

यहां उल्लेखनीय है कि सितंबर, 2016 में नए दूरसंचार ऑपरेटर रिलायंस जियो के बाजार में उतरने के बाद शुल्क युद्ध शुरू हुआ था. समीक्षा में कहा गया है कि शुल्क युद्ध से BSNL और MTNL जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियां भी प्रभावित हुई हैं, जिसकी वजह से ये कंपनियां नुकसान में हैं.

Economic Survey 2020: 2022 तक खुलेंगे 1.5 लाख आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

Telecom Industry Budget Session Economic Survey Nirmala Sitharaman Union Budget