/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/31/qd9ZQ93Lq6M5tyH2A7K8.jpg)
संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की स्पीच के साथ बजट सत्र शुरू हुआ. Photograph: (Screengrab/YT/@SansadTV)
Economic Survey Budget 2025 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार का आगामी आम बजट (Budget 2025) कल यानी शनिवार 1 फरवरी को पेश होना है. उससे पहले देश का इकनॉमिक सर्वे (Economic Survey) आज आएगा. इकनॉमिक सर्वे बेहद जरूरी डॉक्युमेंट होता है. इसमें भारत के फाइनेंशियल हेल्थ का लेखा-जोखा होता है.
वित्र मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी पेश
आमतौर पर बजट से एक दिन पहले इकनॉमिक सर्वे संसद के पटल पर रखा जाता है. इसके साथ ही आज से बजट सत्र (Budget Season) की शुरुआत हो जाती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) कल 1 फरवरी 2025 को बजट पेश करने से पहले आज इकनॉमिक सर्वे पेश करेंगी.
- Jan 31, 2025 12:32 IST
Economic Survey 2025: संबोधन के बाद संसद परिसर से निकला राष्ट्रपति का काफिला
अभिभाषण के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का काफिला संसद परिसर से निकल चुका है. अब थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में इकनॉमिक सर्वे पेश करेंगी.
- Jan 31, 2025 12:25 IST
Economic Survey 2025: 'विकसित भारत' की दिशा में नई ऊर्जा भरने वाला होगा बजट: पीएम मोदी
बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सत्र देश को 'विकसित भारत' की दिशा में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास से भर देगा. उन्होंने कहा कि नवाचार, समावेश, और निवेश हमारी आर्थिक गतिविधियों के लिए आधार हैं और यह बजट सत्र देश को नई दिशा देने में मदद करेगा.
संसद के बजट सत्र के पहले दिन मीडिया को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री ने यह कहते हुए विपक्ष पर भी निशाना साधा कि उनके सत्ता संभालने के बाद संभवत: यह पहला संसद सत्र है जब विदेश से किसी प्रकार की कोई चिंगारी लगाने की कोशिश नहीं हुई है. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे तीसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट है.
- Jan 31, 2025 12:06 IST
Economic Survey 2025 Live Updates: सरदार पटेल की 150 वीं जयंती मना रहा है देश: राष्ट्रपित मुर्मू
राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि इस साल देश सरदार पटेल की 150 वीं जयंती मना रहा है. देश की सीमाओं की रक्षा और आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किया है. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में हमें अच्छे परिणाम मिले हैं. कुछ दिन पहले एक ऐतिहासिक पल में देश में बनी दो युद्धपोतों और पनडुब्बी को भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया है.
- Jan 31, 2025 12:00 IST
Economic Survey 2025 Live Updates: अनुच्छेद 370 हटने के बाद बदले जम्मू कश्मीर के हालात : राष्ट्रपति मुर्मू
संसद में अपने संबोधन के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा - अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद जम्मू कश्मीर के हालात बदल गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी सरकार ने पूर्वोत्तर के लोगों में अलगाव की भावना को समाप्त करने का प्रयास किया है.
- Jan 31, 2025 11:48 IST
Economic Survey 2025 Live Updates: महिलाओं के नेतृत्व में देश को सशक्त बनाने में विश्वास करती है सरकार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार महिला नीत विकास (वूमेन लेड डेवलपमेंट) और महिलाओं के नेतृत्व में भारत को सशक्त बनाने में विशास करती है तथा नारी शक्ति वंदन अधिनियम इसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि सरकार महिलाओं के साथ युवाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है.
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘सरकार महिलाओं के नेतृत्व में देश को सशक्त बनाने में, यानी ‘वूमेन लेड डेवलपमेंट’ में विश्वास करती है. नारीशक्ति वंदन अधिनियम द्वारा लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.’’ राष्ट्रपति के अनुसार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 91 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों को सशक्त किया जा रहा है.
मुर्मू ने कहा, ‘‘हमारी बैंकिंग और ‘डिजी पेमेंट सखियां’ दूर दराज के इलाक़ों में लोगों को वित्तीय व्यवस्था से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मेरी सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए आधुनिक शिक्षा प्रणाली तैयार कर रही है.’’ उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं की शिक्षा और उनके लिए रोज़गार के नए अवसर तैयार करने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है
- Jan 31, 2025 11:34 IST
Economic Survey 2025 Live Updates: राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा - वह दिन दूर नहीं.......
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के बजट सत्र को संबोधित कर रही हैं. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए आधुनिक शिक्षा प्रणाली तैयार कर रही है. राष्ट्रपति ने कहा - वह दिन दूर नहीं जब भारत अपना मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन ‘‘गगनयान’’ रवाना करेगा.
- Jan 31, 2025 11:07 IST
Economic Survey 2025 Live Updates: राष्ट्रपति की स्पीच के साथ संसद में बजट सत्र शुरू
संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की स्पीच के साथ आज से बजट सत्र की शुरूआत हो चुकी है. राष्ट्रपित के संबोधन के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोनों सदनों में इकनॉमिक सर्वे 2025 पेश करेंगी. पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह दूसरा आम बजट होगा.
- Jan 31, 2025 10:20 IST
Economic Survey 2025 Live Updates: कब आएगा इकनॉमिक सर्वे?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा इकनॉमिक सर्वे बजट सत्र के हिस्से के रूप में प्रस्तुत किया जाता है. संसद का बजट सत्र आज शुरू हो रहा है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संभवतः दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे के बीच इकनॉमिक सर्वे 2024-25 पेश करेंगी.
Watch LIVE 📡
— PIB India (@PIB_India) January 30, 2025
Economic Survey 2024-25: Press Conference by the Chief Economic Advisor
🗓️ 31st January 2025
🕜 2:30 PM
📍National Media Centre
Watch on #PIB's📺
Facebook: https://t.co/ykJcYlNrjj
YouTube: https://t.co/9CtpIFWe83इसके बाद चीफ इकनॉमिक एडवाइजर वी अनंत नागेश्वरन (V Anantha Nageswaran) दोपहर 2:30 बजे के आसपास एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें वे विस्तृत दस्तावेज़ की व्याख्या करेंगे.
- Jan 31, 2025 09:44 IST
Economic Survey 2025 Live Updates: क्या होता है इकोनॉमिक सर्वे?
आर्थिक सर्वेक्षण यानी इकनॉमिक सर्वे एक एन्युअल डाक्युमेंट है जो हर साल सरकार द्वारा बजट से पहले पेश किया जाता है. इकनॉमिक सर्वे में देश की फाइनेंशियल हेल्थ का लेखा-जोखा होता है. यह सर्वेक्षण आमतौर पर वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार किया जाता है और संसद में पेश किया जाता है.
- Jan 31, 2025 09:41 IST
Economic Survey 2025 Live Updates: कुछ ही देर में वित्त मंत्री पेंश करेंगी इकनॉमिक सर्वे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का आम बजट कल 1 फरवरी को पेश होना है. उससे पहले आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इकनॉमिक सर्वे पेश करेंगी. इसी के साथ आज ही से बजट सत्र की शुरूआत हो जाएगी.