/financial-express-hindi/media/post_banners/3XoH98ZuySDqDSmKRzSr.jpg)
बजट 2022 को देश की अर्थव्यवस्था के लिए बूस्टर डोज की तरह देखा जा रहा है.
India Union Budget 2022 Live Streaming: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपने बजट में इनकम टैक्स चुकाने वाले करदाताओं को कुछ भी नहीं दिया है. लेकिन पूंजीगत व्यय (Capital Expenditure) में भारी बढ़ोतरी करके आर्थिक विकास की रफ्तार को तेज करने का प्रयास इस बजट में जरूर नजर आता है. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने यह अहम ऐलान भी किया कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान रिजर्व बैंक (RBI) डिजिटल करेंसी की शुरुआत करेगा. इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने वर्चुअल डिजिटल एसेट्स यानी क्रिप्टो करेंसी और NFT से होने वाली आय पर 30 फीसदी की दर से भारी-भरकम टैक्स लगाने का एलान भी किया है. खास बात यह है कि इस आय में वर्चुअल डिजिटल एसेट्स पर हुए घाटे को सेट-ऑफ भी नहीं किया जा सकेगा.
वित्त मंत्री ने उम्मीद के मुताबिक अपने भाषण में किसानों को काफी अहमियत दी. उन्होंने एलान किया कि देश के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के तौर पर 7 लाख करोड़ रुपये की रकम दी जाएगी. यह राशि डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के तौर पर किसानों के खातों में सीधे जमा हो जाएगी.
- 15:15 (IST) 01 Feb 2022100 साल के विश्वास का बजट: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी का कहना है कि ये 100 साल के विश्वास का बजट है. बजट से रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी. बजट का जोर आम लोगों के कल्याण पर है. आधुनिक इंटरनेट कनेक्टिविटी पर जोर रहेगा.
- 15:04 (IST) 01 Feb 2022बजट में शहरीकरण और डिजिटल रुपए पर जोर
नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत ने इस बजट को प्रगतिशील बजट बताया है. उनका कहना है कि बजट की सबसे खास बात है कि कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाया गया है. पिछले साल 5.54 लाख करोड़ दिए गए थे इसे बढ़ाकर 7.5 लाख करोड़ कर दिया गया है. बजट में MSME पर भी फोकस है. MSME की क्रेडिट गारंटी स्कीम को 4.5 लाख करोड़ से बढ़ाकर 5 लाख करोड़ कर दिया गया है. बजट शहरीकरण, क्लीन इलेक्ट्रिसिटी, क्लीन मोबिलाइजेशन और डिजिटल रुपए पर जोर देने वाला है. क्रिप्टो जैसे वर्चुअल एसेट्स पर प्रतिबंध नहीं लगेगा, इसे एसेट क्लास के रूप में माना जाएगा.
- 12:45 (IST) 01 Feb 2022कॉरपोरेट सरचार्ज घटेगा
कॉरपोरेट सरचार्ज को 12 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी किया जाएगा. नए टैक्स सिस्टम में अगर कोई टैक्स पेयर अपनी आमदनी को जोड़ना भूल जाता है, तो इसके लिए अब उसके पास 2 साल तक समय होगा कि वह अपडेटेड रिटर्न भर सके.
- 12:43 (IST) 01 Feb 2022LTCG टैक्स पर 15 फीसदी से ज्यादा सरचार्ज नहीं
किसी भी LTCG टैक्स पर 15 फीसदी से ज्यादा सरचार्ज नहीं लगाया जा सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का कहना है कि कोऑपरेटिव सोसायटी, जिनकी आमदनी 1 से 10 करोड़ रुपये के बीच है, उन पर सरचार्ज को 12 से घटाकर 7 फीसदी किया गया है.
- 12:39 (IST) 01 Feb 2022NPS खाते पर बड़ी राहत
केंद्रीय और राज्य सरकार के कर्मचारियों में टैक्स डिडक्शन का अंतर खत्म करने का एलान किया गया है. अब राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए भी NPS खाते में जाने वाली रकम पर टैक्स डिडक्शन की सीमा 10 फीसदी से बढ़कर 14 फीसदी हो गई है.
- 12:33 (IST) 01 Feb 2022क्रिप्टो करेंसी, NFT से आय पर 30 फीसदी टैक्स
क्रिप्टो करेंसी और NFT जैसे वर्चुअल डिजिटल एसेट्स के बारे में बजट में बड़ा एलान हुआ है. बजट में वित्त मंत्री ने कहा कि क्रिप्टो करेंसी और NFT से होने वाली आय पर 30 फीसदी की दर टैक्स लगेगा. इनमें होने वाले लेनदेन पर 1 फीसदी टीडीएस भी लगाया जाएगा. इसके अलावा डिजिटल एसेट्स के ट्रांसफर पर हुए नुकसान को मुनाफे से सेट-ऑफ भी नहीं किया जा सकेगा.
- 12:30 (IST) 01 Feb 2022कैपिटल गुड्स के आयात पर 7.5% इंपोर्ट ड्यूटी लगेगी
कैपिटल गुड्स पर इंपोर्ट ड्यूटी में मिल रही छूट हटाई गई. कैपिटल गुड्स के आयात पर अब 7.5 फीसदी की दर से इंपोर्ट ड्यूटी लगेगी.
- 12:19 (IST) 01 Feb 2022क्रिप्टो करेंसी, NFT से आय पर 30 फीसदी टैक्स
क्रिप्टो करेंसी और NFT जैसे वर्चुअल डिजिटल एसेट्स के बारे में बजट में बड़ा एलान हुआ है. बजट में वित्त मंत्री ने कहा कि क्रिप्टो करेंसी और NFT से होने वाली आय पर 30 फीसदी की दर टैक्स लगेगा. इनमें होने वाले लेनदेन पर 1 फीसदी टीडीएस भी लगाया जाएगा. इसके अलावा डिजिटल एसेट्स के ट्रांसफर पर हुए नुकसान को मुनाफे से सेट-ऑफ भी नहीं किया जा सकेगा.
- 12:17 (IST) 01 Feb 2022बजट 2022: एजुकेशन सेक्टर से जुड़ी घोषणाएं
PM eविद्या के ‘वन क्लास वन TV चैनल’ प्रोग्राम को 12 से बढ़ाकर 200 TV चैनलों तक विस्तृत किया जाएगा. सभी राज्यों को इससे क्लास 1 से 12 तक क्षेत्रीय भाषाओं में पूरक शिक्षा देने में मदद मिलेगी. राज्यों को कृषि विश्वविद्यालयों का पाठ्यक्रम संशोधित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि प्राकृतिक, जीरो-बजट और ऑर्गेनिक फार्मिंग के साथ आधुनिक दौर की खेती की जरूरतों को पूरा किया जा सके.
- 12:15 (IST) 01 Feb 2022राजकोषीय घाटा GDP के 6.9% के बराबर रहेगा
बजट के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में राजकोषीय घाटा GDP के 6.9% के बराबर रहेगा. पहले 6.8% रहने का अनुमान था. वित्त वर्ष 2022-23 में राजकोषीय घाटा GDP के 6.4% के बराबर रहने का अनुमान लगाया गया है. वित्त वर्ष 2025-26 तक सरकार राजकोषीय घाटे को कम करके 4.5% के स्तर तक लाने का इरादा रखती है.
- 12:13 (IST) 01 Feb 2022राजकोषीय घाटा GDP के 6.9% के बराबर रहेगा
बजट के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में राजकोषीय घाटा GDP के 6.9% के बराबर रहेगा. पहले 6.8% रहने का अनुमान था.
- 12:13 (IST) 01 Feb 2022राजकोषीय घाटा GDP के 6.9% के बराबर रहेगा
बजट के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में राजकोषीय घाटा GDP के 6.9% के बराबर रहेगा. पहले 6.8% रहने का अनुमान था. वित्त वर्ष 2022-23 में राजकोषीय घाटा GDP के 6.4% के बराबर रहने का अनुमान लगाया गया है. वित्त वर्ष 2025-26 तक सरकार राजकोषीय घाटे को कम करके 4.5% के स्तर तक लाने का इरादा रखती है.
- 12:03 (IST) 01 Feb 2022डिजिटल रुपये की होगी शुरुआत
वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान देश में डिजिटल रुपये की शुरुआत किए जाने का एलान किया है उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा 'डिजिटल रुपये' की शुरुआत करने से देश में करेंसी मैनेजमेंट में काफी सुधार होगा.
- 12:02 (IST) 01 Feb 2022MSME सेक्टर के लिए बढ़ा एलान
MSMEs के लिए निर्मला सीतारमन ने कहा कि इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम यानी ECLGS बढ़ाने का फैसला किया गया है. MSMEs में सुधार के लिए 5 वर्षीय प्रोग्राम चलाने की योजना है, जिस पर 6000 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है.
- 12:00 (IST) 01 Feb 2022डिजिटल भारत के लिए बड़े एलान
वित्त मंत्री ने डिजिटल भारत के लिए बड़े एलान किए हैं. कौशल विकास और आजीविका से संबंधित डिजिटल इकोसिस्टम लॉन्च किए जाएंगे. राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य इकोसिस्टम बनाने के लिए एक ओपन प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा.
- 11:57 (IST) 01 Feb 2022डिफेंस सेक्टर के लिए बड़ा एलान
डिफेंस सेक्टर के लिए बड़ा एलान हुआ है. डिफेंस सेक्टर में कैपेक्स का 68 फीसदी हिस्सा भारतीय कंपनियों के लिए सुरक्षित होगा.
- 11:47 (IST) 01 Feb 2022रोजगार बढ़ाने पर सरकार का फोकस
Deloitte India के पार्टनर ताप्ती घोष का कहना है कि MSME सेक्टर में रोजगार क्षमता, ई-कौशल, रोजगार सृजन और भर्ती पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है. यह हाल के दिनों में बेरोजगारी की बढ़ोतरी को अच्छी तरह से दर्शाता है.
- 11:47 (IST) 01 Feb 2022पीएम आवास योजना के लिए 48000 करोड़
पीएम आवास योजना के लिए 48000 करोड़ दिए जाने का एलान हुआ है. पीएम आवास योजना में 80 लाख नए मकान बनाए जाएंगे.
- 11:46 (IST) 01 Feb 2022रोजगार बढ़ाने पर सरकार का फोकस
Deloitte India के पार्टनर ताप्ती घोष का कहना है कि MSME सेक्टर में रोजगार क्षमता, ई-कौशल, रोजगार सृजन और भर्ती पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है. यह हाल के दिनों में बेरोजगारी की बढ़ोतरी को अच्छी तरह से दर्शाता है.
- 11:40 (IST) 01 Feb 2022पोस्ट ऑफिस-बैंक जोड़े जाएंगे
पोस्ट ऑफिस-बैंक आपस में लिंक किए जाएंगे. इससे आपस में पैसों का लेन-देन हो सकेगा. 2022 में डाकघरों में कोर-बैकिंग की शुरुआत होगी.
- 11:35 (IST) 01 Feb 2022नई पीढ़ी की 100 वंदे भारत ट्रेनें होंगी डेवलप
गतिशक्ति योजना के तहत वित्त मंत्री ने रेलवे के लिए भी एलान किए हैं. अगले 3 सालों में नई-पीढ़ी की 100 वंदे भारत ट्रेनें विकसित की जाएंगी. वहीं इस दौरान 100 नए कार्गो टर्मिनल बनाए जाएंगे. स्थानीय कारोबार को बढ़ावा देने के लिए ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ की सोच को बढ़ावा दिया जाएगा. पीपीपी मॉडल से रेलवे का विस्तार किया जाएगा.
- 11:31 (IST) 01 Feb 2022PLI स्कीम से 60 लाख नई नौकरियां की संभावना
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का कहना है कि PLI स्कीम को अच्छी सफलता मिली है. इससे अगले 5 साल में 60 लाख नई नौकरियां पैदा होने की संभावना है. इसके अलावा 30 लाख करोड़ के अतिरिक्त प्रोडक्शन की उम्मीद है.
- 11:23 (IST) 01 Feb 2022वित्त मंत्री ने बताए विकास के 4 पिलर
वित्त मंत्री ने बजट के दौरान विकास के 4 पिलर गिनाए हैं. इसमें 1 साल में 25000 किलोमीेटर हाईवे बनाना है. हेल्थ इंफ्रा को मजबूत करना. 25 साल के लिए ग्रोथ का ब्लूप्रिंट तैश्यार करना शामिल है. उनका कहना है कि देश की ग्रोथ सभी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा रहने का अनुमान है.
- 11:18 (IST) 01 Feb 20223 साल में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेन
वित्त मंत्री ने कहा कि 3 साल में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य है.
- 11:14 (IST) 01 Feb 2022पीएम गति मिशन से अर्थव्यवस्था को मजबूती
वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम गति मिशन से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. इससे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की ग्रोथ में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि पूंजीगत व्यय बढ़ने से आर्थिक विकास में तेजी आएगी.
- 11:13 (IST) 01 Feb 2022100 पीएम गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित करेंगे
वित्त मंत्री ने कहा है कि पीएम गतिशक्ति योजना के तहत 100 कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे.
- 11:12 (IST) 01 Feb 2022आत्मनिर्भर भारत के जरिए 16 लाख नौकरियां दी जाएंगी : वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत के जरिए 16 लाख नौकरियां दी जाएंगी.
- 11:11 (IST) 01 Feb 2022बजट से देश के विकास को मिलेगा बल
वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट सिर्फ एक या 2 साल के लिए रोडमैप नहीं तैयार करेगा. बल्कि इसमें अगले 25 साल के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है. इस बजट से देश के विकास को प्रोत्साहन मिलेगा. ज्यादा से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी.
- 11:08 (IST) 01 Feb 202230 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता
वित्त मंत्री का कहना है कि युवाओं पर सरकार का फोकस है. 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता है. इसके लिए सरकार पूरी क्षमता से काम कर रही है.
- 11:06 (IST) 01 Feb 2022निर्मला सीतारमन पेश कर रही हैं बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन लोकसभा में अपना चौथा बजट पेश कर रही हैं. उनका कहना है कि जिस तरह से देश 2 साल से कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है, समग्र कल्याण ही सरकार का लक्ष्य है.
- 10:58 (IST) 01 Feb 20223 मिनट में पेश होने वाला है बजट
पेश होने वाला है बजट
Union Cabinet approves the budget2022; the meeting underway at the Parliament has now concluded. Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the Budget shortly. pic.twitter.com/jpHptTfhz0
— ANI (@ANI) February 1, 2022 - 10:49 (IST) 01 Feb 2022कैबिनेट ने बजट को दी मंजूरी
संसद भवन में बज्ट पेश होने के पहले कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दे दी है. अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन 11 बजे आम बजट पेश करेंगी. यह बजट पूरी तरह से पेपरलेस होगा.
- 10:34 (IST) 01 Feb 2022बजट डे पर बैंक शेयरों में तेजी
निफ्टी पर बैंक शेयरों में जोरदार तेजी है. इंडेक्स 2 फीसदी या 766 अंक मजबूत हुआ है. इंडसइंड बैंक में 3 फीसदी, ICICI बैंक में करीब 3 फीसदी, कोटक बैंक, HDFC बैंक और एक्सिस बैंक में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी है. इंडेक्स पर सभी स्टॉक हरे निशान में हैं.
- 10:23 (IST) 01 Feb 2022पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है. इसमें बजट पर औपचारिक मुहर लगेगी जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे संसद में पेश करेंगी.
- 10:23 (IST) 01 Feb 2022पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है. इसमें बजट पर औपचारिक मुहर लगेगी जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे संसद में पेश करेंगी.
- 10:21 (IST) 01 Feb 2022टैक्स पर मिलेगी राहत!
इस साल टैक्स पेयर्स को वित्त मंत्री से आस है. पिछले कई साल से आम आदमी इस बात का इंतजार कर रहा है कि इनकम टैक्स छूट का स्लैब बढ़ाया जाए. अभी 2.50 लाख रुपए तक की टैक्सेबल इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है. यह लिमिट बढ़ाने की मांग लगातार हो रही है. जानकार भी मानते हैं कि टैक्स पेयर्स का पैसा बढ़ेगा, तो कंजम्पशन में तेजी आएगी.
- 10:18 (IST) 01 Feb 2022अमेरिकी कंपनियों को बजट से बड़ी उम्मीदें
दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही इकॉनमी में अपना कारोबार बढ़ाने की योजना बना रही और पहले से मौजूद अमेरिकी कंपनियों को आज पेश होने वाले बजट से बड़ी उम्मीद है. अमेरिकी कंपनियों को बजट 2022 से टैक्स पैरिटी की उम्मीद है. यूएस इंडिया स्ट्रेटजिक एंड पार्टनरशिप फोरम (USISPF) के प्रेसिडेंट मुकेश आघी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि अमेरिकी कंपनियां भारत में निवेश को लेकर इच्छुक हैं क्योंकि उनका मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था का फंडामेंटल्स बहुत मजबूत है. अमेरिकी कंपनियों के लिए भारत बड़ा बाजार है और वे चीन में निवेश से जुड़े रिस्क का भी विकल्प तलाश रहे हैं.
- 10:16 (IST) 01 Feb 2022बजट डे पर बाजार में जोरदार तेजी
बजट के दिन आज मार्केट में जोरदार तेजी है. सेंसेक्स में 800 से अधिक अंकों की तेजी दिख रही है और यह 58,844.88 के स्तर पर है. वहीं निफ्टी भी 242 अंक मजबूत होकर 17582 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
- 10:09 (IST) 01 Feb 2022संसद पहुंचीं वित्त मंत्री
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर वित्त मंत्री निर्मंला सीतारमण संसद पहुंच चुकी हैं. 11 बजे वित्त मंत्री पेपरलेस बजट पेश करेंगी.
- 10:09 (IST) 01 Feb 2022फिस्कल एक्सपेंडिचर हाई रहने की उम्मीद
Swastika Investmart Ltd. के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील न्याती का कहना है कि पिछले साल जिस तरह से बजट ग्रोथ ओरिएंटेड था, इस बार भी सरकार से उसी तरह की उम्मीदें हैं. उनका कहना है कि उम्मीद है कि सरकार अपने फिस्कल एक्सपेंडिचर को हाई बनाए रखेगी. वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी फोकस रहने की उम्मीद है. उनका कहना है कि हाउसिंग लोन पर टैक्स बेनेफिट बढ़ाने की जरूरत है. वहीं कंजम्पशन को बढ़ाने के लिए क्लीयर रोडमैप की जरूरत है.
- 10:08 (IST) 01 Feb 2022हेल्थ इंश्योरेंस सबकी जरूरत
Medi Assist Healthcare Services के CEO और डायरेक्टर सतीश गिडुजु कि करीब 30 फीसदी भारतीय आबादी अब तक इंश्योर्ड भी नहीं है. सरकार को बजट 2022 में हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST दरों को कम करना चाहिए. सरकार को बजट में हेल्थ इंश्योरेंस पर सेक्शन 80D के तहत मिलने वाली छूट को कम से कम डबल करना चाहिए. इससे टैक्सपेयर्स की बचत होगी, जिसका इस्तेमाल हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज को बढ़ाने में किया जा सकता है. अगर आगामी यूनियन बजट में ये एलान किए जाते हैं तो आम भारतीय नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी. वहीं उन्हें भविष्य की किसी भी महामारी के लिए बेहतर तरीके से तैयार होने में मदद मिलेगी.
- 10:07 (IST) 01 Feb 2022प्राइवेटाइजेशन में तेजी के संकेत
आर्थिक सर्वे में कहा गया है कि 20 साल में पहली बार किसी सरकारी कंपनी का निजीकरण हुआ और यह बीपीसीएल, शिपिंग कॉरपोरेशन, पवन हंस, आईडीबीआई बैंक, बीईएम और आरआईएनएल की बिक्री के लिए रास्ता मजबूत करेगा. सरकार ने कुछ ही दिन पहले टाटा ग्रुप को एयर इंडिया का स्वामित्व 18 हजार करोड़ रुपये में सौंपा है. इसमें 15300 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा.
- 10:07 (IST) 01 Feb 2022पिछली बार 34,83,236 करोड़ रुपये के व्यय का बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कुल 34,83,236 करोड़ रुपये के व्यय का बजट पेश किया था. यह चालू वित्त वर्ष के संशोधित अनुमान 34,50,305 करोड़ रुपये से थोड़ा ही अधिक था. इसमें पूंजी व्यय 5,54,236 करोड़ रुपये था, जो 2020-21 के संशोधित अनुमान 4,39,163 करोड़ रुपये से कहीं अधिक था. बजट दस्तावेज के मुताबिक, राजस्व खाते पर व्यय 29,29,000 करोड़ रुपये अनुमानित था, जबकि 2020-21 के संशोधित अनुमान के अनुसार खर्च 30,111,42 करोड़ रुपये दिखाया गया है.