/financial-express-hindi/media/post_banners/o051R3jrbhcRy1apEexz.jpg)
Krishi UDAN Scheme: नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil Aviation Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scandia) ने कहा है कि कृषि उड़ान स्कीम काफी सफल साबित हुआ है.
Krishi Udaan Scheme: अगस्त 2020 में भारत सरकार की तरफ से कृषि उड़ान योजना (Krishi UDAN Scheme) लॉन्च की गई. वहीं, आज यानी मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil Aviation Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि कृषि उड़ान स्कीम काफी सफल साबित हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में केंद्र सरकार इसके तहत अतिरिक्त 21 हवाई अड्डों को शामिल करने की योजना बना रही है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या कहा?
नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil Aviation Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जी20 कृषि प्रतिनिधियों (एग्रीकल्चरल रिप्रजेंटेटिव) की बैठक में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कम से कम 31 और हवाईअड्डे कृषि उड़ान के तहत शामिल किए जाएंगे. फिलहाल हम कृषि उड़ान के तहत 21 और हवाईअड्डों को शामिल करने के लिए रक्षा मंत्रालय (रक्षा मंत्रालय) के साथ बात कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि कृषि उत्पादों (एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट्स) के आवाजाही के लिए विशेष उड़ान, कृषि उड़ान को बड़ी सफलता मिली है.
कृषि उड़ान ऐसे करता है काम
अगस्त 2020 में भारत सरकार की तरफ से कृषि उड़ान योजना लॉन्च की गई थी. जिसका मकसद जल्द खराब होने वाले किसानों के फसलों को कम समय से देश के एक बाजार से दूसरे बाजार में ले जाना था. हालांकि अक्टूबर 2021 में इस योजना को अपग्रेड कर इसे कृषि उड़ान 2.0 का नाम दिया गया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्व में उगाए जाने वाले नींबू, कटहल और अंगूर को न केवल देश के अन्य हिस्सों में बल्कि जर्मनी, लंदन, सिंगापुर और फिलीपींस जैसे अन्य देशों में भी पहुंचाया जाता है.
Valentine’s Day: इस वैलेंटाइन डे को बनाएं खास, व्हाट्सऐप पर ऐसे भेजें पार्टनर को प्यार भरा स्टिकर
G20 में हो सकती है इन मुद्दों पर बात
भारत में G20 कृषि प्रतिनिधियों की बैठक चल रही है. पहली बैठक के दूसरे दिन, प्रतिनिधि चार प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर बातचीत करेंगे. खाद्य सुरक्षा (Food Security) और पोषण (Nutrition), टिकाऊ कृषि और बेहतर फूड सप्लाई चेन और कृषि-डिजिटलीकरण जैसे मुद्दों पर बातचीत हो सकती है.