/financial-express-hindi/media/post_banners/1BUDWk2sFqlYNgHmR3eR.jpg)
बजट 2022 के पहले शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. (image: pixabay)
Stock Market Budget Day Expectation: बजट 2022 के पहले शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स इंट्राडे में 1000 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 58,258 के लेवल तक पहुंच गया. वहीं निफ्टी ने भी लंबे समय बाद 17400 का लेवल पार किया था. जबकि पिछले कुछ दिनों से बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव देखने को मिला था. फिलहाल इकोनॉमिक सर्वे में अगले वित्त वर्ष में GDP विकास दर 8-8.5 फीसदी और 2021-22 में 9.2 फीसदी रहने की उम्मीद है. इस रिपोर्ट के बाद बाजार सेंटीमेंट और मजबूत हुए. बाजार की नजरें अब बजट 2022 पर टिकी हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि बजट के एलानों के बाद बाजार में तेजी और बढ़ेगी. फिलहाल पिछले 10 से 12 साल के आंकड़े यही कहते हें कि बजट डे पर बाजार मजबूत रहता है.
आज निवेशकों ने कमाए 4 लाख करोड़
पर लिस्टेड कंपनियों शेयर बाजार में तेजी के बीच बीएसई का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया है. 28 जनवरी यानी शुक्रवार के दिन बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,61,07,704.23 करोड़ था. जबकि आज के कारोबार में यह 2,65,20,972.01 करोड़ पहुंच गया. यानी 1 दिन के कारोबार में निवेशकों ने करीब 4 लाख करोड़ रुपये कमा लिए.
पिछले साल बजट डे पर हाल
पिछले साल बजट 1 फरवरी को पेश हुआ था. बजट 2021 के दिन शेयर बाजार में तेजी रही है. 1 फरवरी को सेंसेक्स 2314 अंकों यानी 5 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ तो निफ्टी में 647 अंकों यानी 4.75 फीसदी रही.
बजट डे पर कब कब रही तेजी
2019 में 1 फरवरी को तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट पेश किया था. उस दिन सेंसेक्स 0.59 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था. 2017 में 1 फरवरी को अरुण जेटली ने बजट पेश किया था. उस दिन सेंसेक्स 1.76 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ था. यह 2010 से 2019 के बीच सबसे ज्यादा था. 2015 में 28 फरवरी को जेटली ने बजट पेश किया था. उस दिन सेंसेक्स में 0.48 फीसदी तेजी रही. 2011 में 28 फरवरी को बजट वाले दिन सेंसेक्स में 0.69 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी. 2010 में 26 फरवरी को बजट डे पर सेंसेक्स 1.08 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ.
कब कब रही गिरावट
2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था. बजट वाले दिन सेंसेक्स में 2.43 फीसदी की गिरावट रही थी. 2018 में 1 फरवरी को तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश किया था. उस दिन सेंसेक्स में 0.16 फीसदी की गिरावट रही थी. साल 2016 में 29 फरवरी को भी जेटली ने बजट पेश किया. बजट वाले दिन सेंसेक्स 0.66 फीसदी गिरावट पर बंद हुआ. 17 फरवरी 2014 को पी चिदंबरम ने बजट पेश किया था. उस दिन सेंसेक्स में 0.28 फीसदी गिरावट रही. 28 फरवरी 2013 को बजट वाले दिन सेंसेक्स में 1.52 फीसदी की गिरावट रही. 16 मार्च 2012 को पेश होने वाले बजट के दिन सेंसेक्स 1.19 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ.