scorecardresearch

Budget 2020: आधार दिखाकर मिल जाएगा PAN, फॉर्म बनने का भी झंझट नहीं

Union Budget 2020: बजट स्पीच में वित्त मंत्री ने एलान किया कि पैन कार्ड के आवंटन को और आसान बनाया जाएगा.

Union Budget 2020: बजट स्पीच में वित्त मंत्री ने एलान किया कि पैन कार्ड के आवंटन को और आसान बनाया जाएगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Budget 2020: you can Get PAN card instantly without detailed application form on the basis of aadhaar card

Budget 2020: you can Get PAN card instantly without detailed application form on the basis of aadhaar card

Budget 2020, Union Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 (Budget 2020) में कई एलान किए. इनमें से एक व्यक्ति को पैन कार्ड आवंटन और आसान बनाने की दिशा में कदम भी शामिल रहा. जल्द पैन को केवल आधार कार्ड के जरिए बनवाया जा सकेगा. बजट स्पीच में वित्त मंत्री ने एलान किया कि पैन कार्ड के आवंटन को और आसान बनाया जाएगा.

Advertisment

इसके लिए जल्द ही सरकार एक प्रणाली लेकर आएगी. इस प्रणाली में विस्तृत आवेदन प्रपत्र भरने की जरूरत नहीं होगी. केवल आधार कार्ड के आधार पर व्यकित को ऑनलाइन पैन का आवंटन किया जाएगा. पिछले बजट में सरकार ने पैन की जगह आधार इस्तेमाल किए जाने का प्रस्ताव रखा था. इसके चलते अब आधार के जरिए भी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया जा सकता है.

Budget 2020: नए टैक्स स्लैब में 15 लाख की इनकम पर बचेंगे 78000 रु, लेकिन चुकानी पड़ेगी कीमत; चार्ट से समझें

Nirmala Sitharaman Union Budget Budget Session