scorecardresearch

Budget 2024 Live in Hindi: NPS वात्सल्य के नाम से नई स्कीम, बच्चों के नाम से निवेश करेंगे पैरेंट्स, 18 साल का होने पर बन जाएगा नॉर्मल NPS अकाउंट

Union Budget 2024 in Hindi Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन आज लोकसभा में देश का नया बजट पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा.

Union Budget 2024 in Hindi Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन आज लोकसभा में देश का नया बजट पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
Budget 2024 Live Updates, FM Nirmala Sitharaman Speech in Hindi Live

Union Budget 2024 Live: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में क्या खास होगा? (Image : Financial Express)

Budget 2024-25 Announcements Live in Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन लोकसभा में देश का नया बजट पेश कर रही हैं. उनका बजट भाषण शुरू हो चुका है. वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि इस मौके पर सदन में कुछ विदेशी मेहमान भी मौजूद हैं. 

यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है. वैसे तो नरेंद्र मोदी 2014 से लगातार देश के प्रधानमंत्री हैं और उनके कार्यकाल में तमाम बजट पेश होते रहे हैं. लेकिन अब वो बीजेपी के स्पष्ट बहुमत वाली सरकार के कर्ता-धर्ता नहीं, बल्कि एक गठबंधन सरकार के मुखिया हैं. एक ऐसी सरकार, जो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के राजनीतिक दलों की बैसाखी पर टिकी है. ये दोनों ही मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों के लिए केंद्र से स्पेशल स्टेटस और स्पेशल पैकेज की मांग कर रहे हैं.

मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?

Advertisment

नए बजट में सबकी नजरें इस बात पर भी रहेंगी कि क्या मोदी सरकार इस बार इनकम टैक्स के मोर्चे पर देश के मिडिल क्लास, खासतौर पर नौकरीपेशा लोगों को कुछ राहत देने वाली है? मोदी सरकार अब तक गरीबों के लिए मुफ्त राशन, पीएम आवास योजना के तहत करोड़ों मकान बनाने और आयुष्मान भारत के जरिये लोगों को मुफ्त इलाज जैसी सुविधाएं देने पर जोर देती रही है. पिछले बजट महिलाओं के लिए लखपति दीदी जैसी योजनाएं शुरू की गईं. वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भारी-भरकम बजट आवंटन किया गया. अब देखना ये है कि इस बार के बजट में मोदी सरकार बीजेपी के सबसे पुराने वोट बैंक - शहरी मध्य वर्ग को राहत देने के लिए  क्या करने वाली है? 

  • Jul 23, 2024 12:26 IST

    Budget 2024 in Hindi Live Updates: न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाकर 75 हजार किया

    वित्त मंत्री ने न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाकर 75 हजार रुपये किया



  • Jul 23, 2024 12:24 IST

    Budget 2024 in Hindi Live Updates: विदेशी कंपनियों पर कॉरपोरेट टैक्स घटा

    वित्त मंत्री ने विदेशी कंपनियों पर कॉरपोरेट टैक्स की दर 40 फीसदी से घटाकर 35 फीसदी करने का एलान किया है.  



  • Jul 23, 2024 12:19 IST

    Budget 2024 in Hindi Live Updates: NPS की तर्ज पर नाबालिग बच्चों के लिए नई स्कीम

    वित्त मंत्री ने NPS की तर्ज पर नाबालिक बच्चों के लिए नई स्कीम शुरू करने का एलान किया है. NPS वात्सल्य के नाम से शुरू की जाने वाली इस स्कीम में पैरेंट्स अपने नाबालिग बच्चों के नाम से निवेश कर पाएंगे. बच्चों के बालिग होने पर यानी उनकी उम्र 18 साल हो जाने के बाद एनपीएस वात्सल्य अकाउंट नॉर्मल NPA अकाउंट में तब्दील हो जाएंगे. 



  • Jul 23, 2024 11:51 IST

    Budget 2024 in Hindi Live Updates: बिहार में बाढ़ नियंत्रण की परियोजनाओं के लिए 11,500 करोड़ रुपये का प्रावधान

    वित्त मंत्री ने बजट में बिहार में बाढ़ नियंत्रण की परियोजनाओं के लिए 11,500 करोड़ रुपये का प्रावधान करने का एलान किया है. 



  • Jul 23, 2024 11:40 IST

    Budget 2024 in Hindi Live Updates: बिहार में सड़कों के विकास के लिए 26 हजार करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव

    वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में सड़कों के विकास से जुड़ी तमाम परियोजनाओं के लिए बजट में 26 हजार करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव किया गया है. 



  • Jul 23, 2024 11:36 IST

    Budget 2024 in Hindi Live Updates: बिहार को अंतरराष्ट्रीय बैंकों से मदद दिलाई जाएगी

    वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बताया कि बिहार सरकार ने बहुपक्षीय डेवलपमेंट बैंकों (Multilateral Development Banks) से मदद दिलाए जाने की मांग की है, जिस पर प्रधानमंत्री ने तेजी से अमल किए जाने का आश्वासन दिया है.



  • Jul 23, 2024 11:30 IST

    Budget 2024 in Hindi Live Updates: एंप्लॉयमेंट लिंक्ड स्किलिंग को बढ़ावा देने का प्रावधान

    वित्त मंत्री ने पीएम पैकेज के हिस्से के रूप में एंप्लॉयमेंट लिंक्ड स्किलिंग को बढ़ावा देने का एलान किया है. ये योजनाएं ईपीएफओ में नामांकन पर आधारित होंगी. पहली बार फॉर्मल सेक्टर में रोजगार पाने वाले सभी युवाओं को एक महीने का वेतन मिलेगा. यह रकम डीबीटी के जरिए दी जाएगी. स्कीम के तहत अधिकतम 15,000 रुपये की रकम तीन किस्तों में दी जाएगी. इस लाभ प्रति माह 1 लाख रुपये तक वेतन पाने वाले एलिजिबल होंगे और इससे 2.1 लाख युवाओं को लाभ होने की उम्मीद है.



  • Jul 23, 2024 11:25 IST

    Budget 2024 in Hindi Live Updates: हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख तक के लोन पर वित्तीय सहायता

    वित्त मंत्री ने बजट में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन पर वित्तीय सहायता मुहैया कराने का प्रस्ताव किया है. 



  • Jul 23, 2024 11:22 IST

    Budget 2024 in Hindi Live Updates: सरकार की 9 नौ प्राथमिकताओं की घोषणा

    वित्त मंत्री ने सरकार की 9 प्राथमिकताओं का एलान किया है. ये नौ प्राथमिकताएं हैं :  

    • खेती में उत्पादकता और मजबूती बढ़ाना (Productivity and resilience in Agriculture)
    • रोजगार और स्किल डेवलपमेंट
    • मानव संसाधन का समावेशी विकास और सामाजिक न्याय (Inclusive HRD and social justice)
    • मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज
    • अर्बन डेलपमेंट
    • एनर्जी सिक्योरिटी
    • इंफ्रास्ट्रक्चर
    • इन्नोवेशन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट (Innovation, R&D)
    • नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म्स (Next generation reforms)
       



  • Jul 23, 2024 11:13 IST

    Budget 2024 in Hindi Live Updates: शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के लिए 1.48 लाख करोड़ का प्रावधान

    वित्त मंत्री ने 2 लाख करोड़ रुपये के आवंटन के साथ रोजगार और कौशल की सुविधा के उद्देश्य से पांच योजनाओं के पीएम पैकेज की घोषणा की है. इस वर्ष शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. 



  • Jul 23, 2024 08:48 IST

    Budget 2024 in Hindi Live Updates: अंतरिम बजट में क्या था घाटे का अनुमान?

    1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में सरकार ने फिस्कल डेफिसिट को 5.1 फीसदी तक सीमित रखने का लक्ष्य रखा था, जबकि पिछले वित्त वर्ष के दौरान यह आंकड़ा 5.8 फीसदी पर था. अगर सरकार को वित्त वर्ष 2025-26 में राजकोषीय घाटे को 4.5 फीसदी पर सीमित रखने के अपने लक्ष्य की दिशा में तेजी से आगे बढ़ना है, तो इस बजट में उसके लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकते हैं. 



  • Jul 23, 2024 08:44 IST

    Budget 2024 in Hindi Live Updates: कितना काबू में रहेगा सरकारी खजाने का घाटा?

    नए बजट में जिस एक आंकड़े पर बाजार और अर्थशास्त्रियों की सबसे ज्यादा नजर रहेगी, वो है सरकारी खजाने का घाटा यानी फिस्कल डेफिसिट. सरकार ने 2025-26 तक फिस्कल डेफिसिट को GDP के 4.5 फीसदी तक सीमित रखने का लक्ष्य अपने सामने रखा है. ऐसे में देखना यह होगा कि इस लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ने के लिए सरकार क्या करती है. 



  • Jul 23, 2024 08:37 IST

    Budget 2024 in Hindi Live Updates: मिडिल क्लास के लिए क्या करेंगी वित्त मंत्री 

    मोदी 3.0 के पहले बजट में सबकी नजरें इस बात पर भी टिकी रहेंगी कि निर्मला सीतारमन इस बार मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में कोई राहत देती हैं या नहीं? इस बात की काफी चर्चा है कि इस बार इनकम टैक्स स्लैब में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं.  



  • Jul 23, 2024 08:32 IST

    Budget 2024 in Hindi Live Updates: विकसित भारत का कैसा रहेगा रोडमैप?

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन आज लगातार 7वीं बार केंद्र सरकार का बजट पेश करेंगी. सबकी नजरें इस बात पर टिकी रहेंगी कि वे इस बजट में 2047 तक विकसित भारत बनाने के मोदी सरकार के विजन को आगे बढ़ाने के लिए क्या रोडमैप पेश करती हैं. इसके साथ ही वे मोदी सरकार की पिछले 10 साल की उपलब्धियों का ब्योरा भी अपने बजट भाषण में पेश कर सकती हैं. 



Budget 2024