scorecardresearch

Budget 2021: 21 साल पहले अटल सरकार में बदली थी बजट पेश करने की पुरानी परंपरा, क्या हुआ बदलाव

Union Budget 2021-22: केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार अपने अब तक के कार्यकाल का 9वां बजट फरवरी माह में पेश करने जा रही है.

Union Budget 2021-22: केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार अपने अब तक के कार्यकाल का 9वां बजट फरवरी माह में पेश करने जा रही है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Yashwant Sinha changed Budget presentation timing, Yashwant Sinha as a Finance Minister started the tradition of presenting the Budget at 11 am

Image: PTI

Union Budget 2021: केंद्र में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार अपने अबतक के कार्यकाल का 9वां बजट फरवरी माह में पेश करने जा रही है. इस बार का बजट अलग रहने वाला है क्योंकि कोविड-19 हालात को देखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि इस बार बजट डॉक्युमेंट की छपाई नहीं होगी. बजट 2021 की कॉपी संसद के सदस्यों को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से बांटी जाएगी. आजादी के बाद पहली बार ऐसा होगा कि बजट डॉक्युमेंट्स फिजिकली नहीं छपेंगे.

इससे पहले भी बीजेपी सरकार के सत्ता में रहते हुए कुछ परंपराएं टूटीं और नई शुरू हुईं. इनमें से एक है बजट शाम के बजाय सुबह पेश करने की परंपरा. आजादी से पहले अंग्रेजों के शासनकाल में भारत में बजट शाम को 5 बजे पेश किया जाता था. लेकिन 1999 में यह रिवाज खत्म हुआ और बजट सुबह 11 बजे पेश किया जाने लगा.

क्यों शाम को पेश होता था बजट?

Advertisment

दरअसल, भारत में बजट पेश करने के लिए शाम पांच बजे का वक्त ब्रिटिश घड़ी से निर्धारित था. ब्रिटेन में सुबह 11 बजे बजट पेश होता है. आजादी के पहले ब्रिटेन के बजट में भारत के लिए भी बजट का आवंटन पेश होता था और ब्रिटेन की संसद ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ और ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ के सदस्य भारत का बजट भी सुनते थे. इसलिए अंग्रेजों के शासकाल में भारत में भी उसी समय बजट पेश करना जरूरी था, जिस समय ब्रिटेन में बजट पेश हो. ब्रिटेन में जब सुबह 11 बजते हैं तो उस समय भारत में शाम के 5 बजे होते हैं. इसी कारण से भारत में बजट पेश करने का समय शाम 5 बजे था. शाम को बजट पेश होने की परंपरा वर्ष 1924 में सर बेसिल ब्लैकेट ने शुरू की.

आजादी से पहले तक भारत में शाम को बजट पेश किए जाने से भारत में कारोबारी कंपनियों को भी फायदा था. इसकी मुख्य वजह यह थी कि भारतीय समय के हिसाब से लंदन स्टॉक एक्सचेंज शाम 5 बजे से खुलता है.

Budget 2021: कोविड का असर! आजादी के बाद पहली बार ऐसा होगा बजट, हुआ बड़ा बदलाव

यशवंत सिन्हा लाए बदलाव

वित्त वर्ष 1999-2000 के लिए बजट पेश करते समय इस परंपरा में बदलाव हुआ और उस समय की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने पहली बार आम बजट सुबह 11 बजे पेश किया. सिन्हा ने 27 फरवरी 1999 को वित्त वर्ष 1999-2000 के लिए बजट पेश किया था. सिन्हा ने बजट पेश करने के समय में बदलाव की एक और महत्वपूर्ण वजह बताई थी. सिन्हा के मुताबिक, बजट पेश करने के बाद इंटरव्यू का एक लंबा दौर शुरू हो जाता है, जिसकी वजह से देर रात तक जगने पर थकान हो जाती है. इस कारण इसका समय बदलकर दिन में कर दिया गया.

Union Budget 2021 Yashwant Sinha