scorecardresearch

Budget 2023 Live Updates: वित्त मंत्री ने कहा, नई इनकम टैक्स रिजीम को अपनाना जरूरी नहीं, पुरानी स्कीम का ऑप्शन भी मौजूद

Union Budget 2023-24 News Live Updates in Hindi: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने अपना आखिरी फुल बजट आज पेश कर दिया.

Union Budget 2023-24 News Live Updates in Hindi: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने अपना आखिरी फुल बजट आज पेश कर दिया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Budget 2023 Live | Union Budget 2023-24 |

Union Budget 2023 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का नया बजट पेश कर रही हैं. (Budget Speech Screenshot Shared by ANI)

Union Budget 2023 Live News from Parliament: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ किया है कि नई टैक्स रिजीम को डिफॉल्ट बनाए जाने के बावजूद उसे अपनाना अनिवार्य नहीं है. संसद में बजट पेश किए जाने के कुछ देर बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि नई टैक्स रिजीम में किए गए बदलावों ने इसे पहले से ज्यादा आकर्षक बना दिया है. इसके बावजूद जो टैक्स पेयर पुरानी टैक्स रिजीम को ही अपनाना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं.

बजट के दिन देश के शेयर बाजार में काफी उथल-पुथल रही. कभी ऊपर तो कभी नीचे हिचकोले खाने के बाद दोनों प्रमुख इंडेक्स अलग-अलग रुझान के साथ बंद हुए. सेंसेक्स करीब 158 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ तो निफ्टी 50 का कारोबार 46 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. बजट के दिन शेयर बाजार की हलचल का पूरा हाल जानने के लिए आप फाइनेंशियल एक्सप्रेस हिंदी के शेयर बाजार लाइव ब्लॉग को देख सकते हैं.


  • 17:13 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: वित्त मंत्री ने समझाए पुरानी टैक्स रिजीम के फायदे

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नई टैक्स रिजीम के फायदे गिनाते हुए ये अहम बातें कही हैं :

    - नई रिजीम में टैक्स रिबेट की लिमिट ज्यादा है.

    - नई रिजीम में आसान और छोटे टैक्स स्लैब हैं.

    - नई रिजीम में निचले स्तर पर टैक्स की दरें कम हैं. (smaller lower rates of taxation)

    - नई रिजीम में इनकम टैक्स के स्लैब का बंटवारा बेहतर ढंग से किया गया है.

    - नई टैक्स रिजीम में पहले से बेहतर इंसेंटिव मिल रहे हैं, जिसके कारण लोग बिना हिचके इसे अपनाने का फैसला कर सकते हैं.


  • 17:07 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: पुरानी टैक्स रिजीम में बने रहने का विकल्प भी खुला है - वित्त मंत्री

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बजट पेश किए जाने के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में नई टैक्स रिजीम में किए गए बदलावों के बारे में स्थिति साफ की है. उन्होंने कहा कि नई टैक्स रिजीम को डिफॉल्ट स्कीम बनाया गया है, लेकिन इसे अपनाना किसी के लिए भी अनिवार्य नहीं है. जो लोग पुरानी टैक्स रिजीम में ही बने रहना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं. हालांकि नई टैक्स रिजीम अब ज्यादा आकर्षक बन चुकी है, इसलिए इसे अपनाने में लोगों का फायदा है.


  • 17:06 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: पुरानी टैक्स रिजीम में बने रहने का विकल्प भी खुला है - वित्त मंत्री

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बजट पेश किए जाने के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में नई टैक्स रिजीम में किए गए बदलावों के बारे में स्थिति साफ की है. उन्होंने कहा कि नई टैक्स रिजीम को डिफॉल्ट स्कीम बनाया गया है, लेकिन इसे अपनाना अनिवार्य नहीं है. जो लोग पुरानी टैक्स रिजीम में ही बने रहना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं. हालांकि नई टैक्स रिजीम अब ज्यादा आकर्षक बन चुकी है, इसलिए इसे अपनाने में लोगों का फायदा है.


  • 17:06 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: पुरानी टैक्स रिजीम में बने रहने का विकल्प भी खुला है - वित्त मंत्री

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बजट पेश किए जाने के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में नई टैक्स रिजीम में किए गए बदलावों के बारे में स्थिति साफ की है. उन्होंने कहा कि नई टैक्स रिजीम को डिफॉल्ट स्कीम बनाया गया है, लेकिन इसे अपनाना किसी के लिए भी अनिवार्य नहीं है. जो लोग पुरानी टैक्स रिजीम में ही बने रहना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं. हालांकि नई टैक्स रिजीम अब ज्यादा आकर्षक बन चुकी है, इसलिए इसे अपनाने में लोगों का फायदा है.


  • 12:29 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: नई टैक्स रिजीम को डिफॉल्ट बनाया

    वित्त मंत्री ने कहा है कि पर्सनल टैक्स के लिए अब से नई टैक्स रिजीम ही डिफॉल्ट टैक्स रिजीम होगी. हालांकि पुरानी टैक्स रिजीम का ऑप्शन भी मौजूद रहेगा.


  • 12:26 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: नई टैक्स रिजीम में भी स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ

    वित्त मंत्री ने कहा है कि नई टैक्स रिजीम में भी अब स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ मिलेगा. इससे करदाताओं को काफी लाभ होगा.


  • 12:25 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: नई टैक्स रिजीम में 7 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा कोई टैक्स

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा है कि अब 7 लाख तक की आय पर कोई पर्सनल टैक्स नहीं देना पड़ेगा. ये फायदा सिर्फ नई टैक्स रिजीम में दिया जाएगा.


  • 12:21 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाने का प्रस्ताव

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टेक्सटाइल्स और एग्रीकल्चर के अलावा बाकी चीजों पर लागू बेसिक कस्टम्स ड्यूटी (basic custom duty rates) को 21% से घटाकर 13% करने का एलान किया है.


  • 12:11 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: FY 23 में फिस्कल डेफिसिट 6.4% रही

    वित्त मंत्री ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष यानी FY 23 के दौरान फिस्कल डेफिसिट जीडीपी के 6.4% के बराबर रही, लेकिन अगले साल यानी FY24 इसे घटाकर 5.9% पर लाने का टार्गेट है. वित्त वर्ष 2025-26 तक इसे घटाकर GDP के 4.5% पर लाने की योजना है.


  • 12:05 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: सीनियर सिटिजन्स सेविंग्स स्कीम की लिमिट बढ़ाने का एलान

    सीनियर सिटिजन्स सेविंग्स स्कीम (SCSS) के तहत वरिष्ठ नागरिक फिलहाल अधिकतम 15 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. इस लिमिट को बढ़ाकर 30 लाख रुपये किया जाएगा.


  • 11:59 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: आदिवासी छात्रों के लिए 740 एकलव्य स्कूल, 38 हजार स्टाफ भर्ती होंगे

    वित्त मंत्री ने एलान किया है कि अगले तीन साल के दौरान देश भर में आदिवासी छात्रों के लिए 740 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में 38 हजार शिक्षकों और सपोर्ट स्टाफ की भर्ती की जाएगी. इन स्कूलों में 3.5 लाख आदिवासी बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा.


  • 11:54 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: पीएम कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च होगी

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च करेगी.


  • 11:53 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: पीएम कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च होगी

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च करेगी.


  • 11:47 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: रेलवे के बजट में जबरदस्त इजाफा

    वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट में रेलवे के लिए आवंटन में भारी इजाफा करने का प्रस्ताव है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि FY24 में रेलवे पर 2.40 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जो 2014 के आवंटन के मुकाबले 9 गुना अधिक है.


  • 11:45 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: राज्यों को 50 साल के इंटरेस्ट फ्री लोन की सुविधा एक साल के लिए बढ़ी

    वित्त मंत्री ने एलान किया है कि केंद्र सरकार राज्यों को 50 साल के लिए इंटरेस्ट फ्री लोन देने की सुविधा एक साल के लिए बढ़ाने जा रही है.


  • 11:43 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: कैपिटल इनवेस्टमेंट का आवंटन 33% बढ़ेगा

    वित्त मंत्री ने नए बजट में कैपिटल इनवेस्टमेंट के लिए आवंटन को 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव है. यह रकम देश की जीडीपी के 3.3% के बराबर होगी.


  • 11:35 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: रेलवे के बजट में जबरदस्त इजाफा

    वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट में रेलवे के लिए आवंटन में भारी इजाफा करने का प्रस्ताव है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि FY24 में रेलवे पर 2.40 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जो 2014 के आवंटन के मुकाबले 9 गुना अधिक है.


  • 11:34 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: पीएम आवास योजना का आवंटन 66% बढ़ाया

    वित्त मंत्री ने कहा है कि नए बजट में पीएम आवास योजना के लिए आवंटन 66 फीसदी बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये से अधिक कर दिया गया है.


  • 11:23 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: देश में 157 नए नर्सिंग कॉलेज बनाए जाएंगे.

    वित्त मंत्री ने कहा है कि देश में 157 नए नर्सिंग कॉलेज बनाने का प्रस्ताव भी वे नए बजट में पेश कर रही हैं.


  • 11:22 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: एग्रीकल्चर क्रेडिट टार्गेट 20 लाख करोड़ रुपये किया गया - वित्त मंत्री

    वित्त मंत्री ने कहा है कि नए बजट में एग्रीकल्चर क्रेडिट टार्गेट को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव है.


  • 11:20 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: सहकार से समृद्धि है सरकार का लक्ष्य - वित्त मंत्री

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार सहकार से समृद्धि के विजन पर भरोसा करके काम कर रही है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक नया सहकारिता मंत्रालय भी शुरू किया गया है.


  • 11:18 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: बजट की बाकी 6 प्राथमिकताएं

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनक्लूसिव डेवलपमेंट के अलावा नए बजट (Budget 2023-24) की 6 और प्राथमिकताएं भी गिनाई हैं. ये प्राथमिकताएं हैं - आखिरी मील तक पहुंच (reaching the last mile), बुनियादी ढांचे का विकास और उसमें निवेश (infra & investment), संभावनाओं का विकास (unleashing the potential), पर्यावरण का ध्यान रखते हुए विकास (green growth), युवाओं का ध्यान और वित्तीय क्षेत्र (financial sector) का विकास.


  • 11:14 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: वित्त मंत्री ने बजट की 7 प्राथमिकताएं गिनाई

    वित्त मंत्री ने बजट की 7 प्राथमिकताएं गिनाई हैं. इनमें सबका विकास (inclusive development) पहली प्राथमिकता है. इसके लिए सरकार वंचितों को वरीयता के रास्ते पर चल रही है.


  • 11:12 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: देश की इकॉनमी सही ट्रैक पर है - वित्त मंत्री

    वित्त मंत्री ने कहा कि देश की इकॉनमी सही ट्रैक पर चल रही है.


  • 11:11 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: कोविड महामारी के दौरान किसी को भूखे नहीं सोने दिया - वित्त मंत्री

    Budget 2023 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार ने कोविड महामारी के दौरान देश में किसी को भी भूखे नहीं सोने दिया. मुफ्त अनाज की स्कीम को दिसंबर 2023 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.


  • 11:10 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: मौजूदा वित्त वर्ष में 7% ग्रोथ रेट - वित्त मंत्री

    वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान देश की जीडीपी विकास दर मौजूदा 7% रहने का अनुमान है.


  • 11:08 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: भारत की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई - वित्त मंत्री

    Budget 2023 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है.


  • 11:07 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: दुनिया ने भारत की आर्थिक ताकत को माना - वित्त मंत्री

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सारी दुनिया आज भारत की आर्थिक ताकत को स्वीकार कर रही है. इसकी वजह भारत की कई बड़ी उपलब्धियां हैं.


  • 11:06 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में देश का अगला बजट पेश कर रही हैं. उनका बजट भाषण शुरू हो चुका है.


  • 10:58 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू

    पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है. इसी बैठक में देश के नए बजट को मंजूरी दी जाएगी. जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2023 (Budget 2023) को संसद में पेश करेंगी. उनका बजट भाषण 11 बजे शुरू होना है.


  • 10:58 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का अगला बजट पेश करने के लिए तैयार

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का अगला बजट पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी हैं. यह 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा. वित्त मंत्री का बजट भाषण 11 बजे लोकसभा में शुरू होगा.


  • 10:57 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: बजट दस्तावेज ट्रक में भरकर संसद भवन पहुंचे

    नए बजट से जुड़े तमाम दस्तावेज ट्रक में भरकर संसद भवन पहुंच गए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे यानी अब से थोड़ी देर बाद लोकसभा में देश का अगला बजट पेश करेंगी. उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बजट प्रस्तावों को मंजूरी दी जानी है.


  • 10:57 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: विपक्ष को मानना चाहिए देश का विकास हो रहा है : प्रह्लाद जोशी

    संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद पहुंचने के बाद मीडिया से कहा कि दुनिया भारत के मॉडल को स्वीकार कर रही है. भारत आर्थिक विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. विपक्ष को इस पर असंतोष का इजहार नहीं करना चाहिए. अगर उन्हें सरकार से कोई शिकायत है तो भी बड़ा दिल दिखाते हुए देश के विकास पर संतोष जाहिर करना चाहिए.


  • 10:49 (IST) 01 Feb 2023
    संसद भवन में बजट दस्तावेजों की सुरक्षा जांच

    बजट दस्तावेजों को संसद भवन लाए जाने के बाद स्निफर डॉग्स की मदद से उनकी सुरक्षा जांच की गई. इसके बाद इन दस्तावेजों को संसद भवन के भीतर ले जाया जाएगा.


  • 10:39 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: बजट दस्तावेज ट्रक में भरकर संसद भवन पहुंचे

    नए बजट से जुड़े तमाम दस्तावेज ट्रक में भरकर संसद भवन पहुंच गए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे यानी अब से थोड़ी देर बाद लोकसभा में देश का अगला बजट पेश करेंगी. उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बजट प्रस्तावों को मंजूरी दी जानी है.


  • 10:33 (IST) 01 Feb 2023
    राष्ट्रपति भवन पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब से थोड़ी देर पहले राष्ट्रपति भवन पहुंच चुकी हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के बाद वे संसद जाएंगी, जहां 11 बजे उन्हें देश का अगला बजट पेश करना है.


  • 10:31 (IST) 01 Feb 2023
    पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू

    पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है. इसी बैठक में देश के नए बजट को मंजूरी दी जाएगी. जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2023 (Budget 2023) को संसद में पेश करेंगी. उनका बजट भाषण 11 बजे शुरू होना है.


  • 10:29 (IST) 01 Feb 2023
    Budget 2023 LIVE: पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू

    पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है. इसी बैठक में देश के नए बजट को मंजूरी दी जाएगी. जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2023 (Budget 2023) को संसद में पेश करेंगी. उनका बजट भाषण 11 बजे शुरू होना है.


  • 09:37 (IST) 01 Feb 2023
    बजट से पहले मार्केट का मूड क्या है?

    देश का अगला बजट पेश किए जाने से थोड़ी पहले देश के शेयर बाजार जोश नजर आ रहा है. बैंक, आईटी और मेटल शेयरों में जबरदस्त खरीदारी है. बजट से पहले और बजट के दौरान शेयर बाजार का हाल जानने के लिए फाइनेंशियल एक्सप्रेस हिंदी के शेयर बाजार लाइव ब्लॉग को देखते रहें.


  • 09:36 (IST) 01 Feb 2023
    बजट से पहले मार्केट का मूड क्या है?

    देश का अगला बजट पेश किए जाने से थोड़ी पहले देश के शेयर बाजार जोश नजर आ रहा है. बैंक, आईटी और मेटल शेयरों में जबरदस्त खरीदारी है. बजट से पहले और बजट के दौरान शेयर बाजार का हाल जानने के लिए फाइनेंशियल एक्सप्रेस हिंदी के शेयर बाजार लाइव ब्लॉग को देखते रहें.


  • 09:31 (IST) 01 Feb 2023
    राष्ट्रपति भवन पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब से थोड़ी देर पहले राष्ट्रपति भवन पहुंच चुकी हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के बाद वे संसद जाएंगी, जहां 11 बजे उन्हें देश का अगला बजट पेश करना है.


  • 08:10 (IST) 01 Feb 2023
    FY23 में महंगाई दर 6.8% रहने का अनुमान

    आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान देश की महंगाई दर 6.8 फीसदी रहने का अनुमान है. इसके साथ ही सर्वे में यह दावा भी किया गया है कि महंगाई की यह दर इतनी अधिक नहीं है, जिससे प्राइवेट कंजप्शन घट जाए या इनवेस्टमेंट पर इसका बुरा असर पड़े.


  • 08:10 (IST) 01 Feb 2023
    FY23 में पूरा होगा 7.5 लाख करोड़ रु के CAPEX का लक्ष्य

    आर्थिक सर्वेक्षण में उम्मीद जाहिर की गई है कि मौजूदा वित्त वर्ष (FY23) के दौरान केंद्र सरकार 7.5 लाख करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडीचर (CAPEX) का लक्ष्य पूरा कर लेगी. सरकार ने कैपेक्स के लिए यह लक्ष्य पिछले बजट में तय किया था. सर्वे के मुताबिक केंद्र सरकार के इस कैपेक्स की वजह से प्राइवेट इनवेस्टमेंट में भी तेजी नजर आने लगी है. सर्वे के मुताबिक FY23 के पहले 8 महीनों के दौरान केंद्र सरकार के कैपेक्स में सालाना आधार पर 63.4 फीसदी की वृद्धि हुई है, जिसने देश की इकॉनमी के लिए ग्रोथ ड्राइवर का काम किया है.


  • 08:10 (IST) 01 Feb 2023
    MSME की क्रेडिट ग्रोथ रेट शानदार

    आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक देश के माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइज (MSME) की आर्थिक रिकवरी शानदार रही है. यह रिकवरी इस सेक्टर की ऊंची क्रेडिट ग्रोथ रेट और जीएसटी के ऊंचे कलेक्शन में झलकती है. सर्वे के मुताबिक MSME की इस बेहतर हालत में इमरजेंसी क्रेडिट लिंक्ड गारंटी स्कीम (ECLGS) का काफी योगदान रहा है. देश में 6 करोड़ से ज्यादा MSME इकाइयां हैं, जिनमें 12 करोड़ से ज्यादा लोग काम करते हैं. ये सेक्टर देश की जीडीपी में करीब 35 फीसदी का योगदान करता है.


  • 08:09 (IST) 01 Feb 2023
    दशक के बाकी वर्षों में 6.5-7% रहेगी ग्रोथ रेट - CEA नागेश्वरन

    चीफ इकनॉमिक एडवाइजर (CEA) वी अनंत नागेश्वरन ने कहा है कि मौजूदा दशक के बाकी वर्षों के दौरान भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 6.5 से 7 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद है.


  • 08:09 (IST) 01 Feb 2023
    FY24 में महंगाई दर नियंत्रण में रहने की उम्मीद - CEA नागेश्वरन

    सीईए वी अनंत नागेश्वरन ने कहा है कि अगर कोई असामान्य चुनौतियां सामने नहीं आईं तो अगले वित्त वर्ष (FY24) के दौरान देश में महंगाई दर मोटे तौर पर नियंत्रण में रहने की उम्मीद है. उन्होंने यह बात आर्थिक सर्वेक्षण 2023 को संसद में पेश किए जाने के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.


  • 08:09 (IST) 01 Feb 2023
    तेजी से बढ़ेगी हमारी इकॉनमी- CEA

    चीफ इकनॉमिक एडवाइजर (CEA) वी अनंत नागेश्वरन ने कहा है कि कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से दुनिया भर में लगे आर्थिक झटकों का असर खत्म हो जाने के बाद भारत की इकॉनमी ज्यादा तेज रफ्तार से बढ़ेगी.


  • 08:08 (IST) 01 Feb 2023
    कहां देख सकते हैं बजट भाषण लाइव

    फाइनेंशियल एक्सप्रेस की हिंदी वेबसाइट (https://hindi.financialexpress.com/) पर आप बजट भाषण की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) देखने के साथ ही उसमें कही गई मुख्य बातों की जानकारी भी अपनी भाषा में ले सकते हैं. भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट indiabudget.gov.in पर भी पूरा बजट भाषण लाइव देखा जा सकता हैं. बजट सत्र का सीधा प्रसारण संसद टीवी और नेशनल ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन पर भी होता है. पिछली बार वित्त मंत्री का बजट भाषण 92 मिनट चला था. ऐसे में सबकी नजर इस बात पर भी रहेगी कि इस बार का बजट भाषण कितनी देर चलता है.


  • 08:02 (IST) 01 Feb 2023
    म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री

    बहुत से लोग आज रिटायरमेंट लक्ष्यों को पूरा करने के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं. वर्तमान में, नेशनल पेंशन स्‍कीम (NPS) में निवेश करने पर आयकर अधिनियम की धारा 80CCD के तहत 50,000 रुपये की अतिरिक्त टैक्‍स छूट मिल रही है. म्युचुअल फंड इंडस्‍ट्री की मांग है कि म्युचुअल फंड रिटायरमेंट/पेंशन स्‍कीम को भी आयकर धारा 80CCD के दायरे में लाया जाना चाहिए.


  • 08:01 (IST) 01 Feb 2023
    हेल्‍थकेयर इंडस्‍ट्री

    फार्मा इंडस्‍ट्री के संगठनों ने उम्मीद जताई है कि आम बजट में सरकार इनोवेशन के साथ रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर ध्यान देते हुए क्षेत्र के लिए रेगुलेशन के सरलीकरण के लिए कदम उठाएगी. वहीं पेशेवर चिकित्सा कर्मियों की कमी की समस्या को सुलझाने की जरूरत है. घरेलू फार्मा इंडस्‍ट्री का आकार फिलहाल 50 अरब डॉलर का है. इसके 2030 तक 130 अरब डॉलर, जबकि 2047 तक 450 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है.


  • 08:01 (IST) 01 Feb 2023
    फूड सब्सिडी

    फूड सब्सिडी बिल पर नजर रहेगी. दिसंबर में, सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत मुफ्त खाद्यान्न योजना को 2023 के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत लाकर कोविड राहत योजना का विस्‍तार किया है. 2015-16 से 2019-20 तक, केंद्र की एनुअल फूड सब्सिडी औसतन 1.1 लाख करोड़ रुपये थी. इस तरह, जबकि अगले साल का बिल इस आंकड़े से लगभग दोगुना हो सकता है, सरकार को PMGKAY पर खर्च नहीं करना पड़ेगा, जिसकी लागत लगभग 14,000 करोड़ रुपये प्रति माह है.


  • 08:01 (IST) 01 Feb 2023
    लॉजिस्टिक्स सेक्टर की बजट से उम्मीदें

    केंद्रीय बजट 2023 -24 में सरकार अगर पेट्रोल-डीजल-सीएनजी जैसे फ्यूल को जीएसटी के तहत लाने की पहल करती है, तो इससे ट्रांसोपोर्ट की लागत कम करने में बड़ी मदद मिलेगी और लॉजिस्टिक्स सेक्टर को बूस्ट मिलेगा. ये कहना है लॉजिस्टिक्स सेक्टर की कंपनी गति लिमिटेड के सीईओ, पिरोजशॉ सरकारी का. उनका मानना है कि सरकार को अगले बजट में नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी के लिए रोडमैप तैयार करना चाहिए, जिससे लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा सके. इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए कैपेक्स का प्रावधान किया जाना चाहिए. इसके साथ ही नए बजट में डिजिटाइजेशन और डाटा ड्राइविंग टेक्नोलॉजी के लिए भी और प्रोत्साहन दिए जाने की जरूरत है.


  • 08:00 (IST) 01 Feb 2023
    डिफेंस सेक्टर को क्या हैं बजट से उम्मीदें?

    डिफेंस सेक्टर में इस साल सरकार स्पेस रिसर्च, रक्षा क्षेत्र से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और लोकलाइजेश पर विशेष जोर दे सकती है. यह मानना है एलकेपी सिक्योरिटीज़ के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अश्विन पटेल का. उन्हें यह भी लग रहा है कि इस बार केंद्र सरकार स्पेस रिसर्च सेक्टर के लिए विशेष पीएलआई स्कीम (PLI schemes) का एलान भी कर सकती है.


  • 08:00 (IST) 01 Feb 2023
    MSMEs सेक्‍टर

    एक्‍सपर्ट ने MSMEs के लिए NPA क्लासिफिकेशन की अवधि को 90 दिनों से बढ़ाकर 180 दिन करने का भी सुझाव दिया. क्योंकि कई मामलों में एंटरप्राइजेज का वर्किंग साइकिल 90-दिन की अवधि से बहुत अधिक होता है. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के अनुसार, लोन को NPA के रूप में क्लासिफाइड किया जा सकता है यदि वे 90 दिनों से अधिक समय से ओवरड्यू हैं.


  • 08:00 (IST) 01 Feb 2023
    इंश्‍योरेंस सेक्‍टर की डिमांड

    Coverfox Group के CEO संजीब झा का कहना है कि इंश्‍योरेंस सेक्‍टर की पहुंच अभी कम है, वहीं डिजिटलीकरण की लिमिट और फाइनेंशियल इनक्‍लूजन में भी चुनौतियां बनी हुई हैं. यह ऐसा सेक्‍टर है, जिसमें ग्रोथ की संभावनाएं बहुत ज्‍यादा हैं. ऐसे में बजट 2023 इस सेक्‍टर को वित्तीय राहत दे सकता है. इंश्‍योरेंस प्रीमियम के अगेंस्‍ट प्रभावी टैक्‍स डिडक्‍शन स्‍कीम, इेश्‍योरेंस को अधिक किफायती बनाने के लिए जीएसटी में कमी और टियर 2 और टियर 3 बाजारों में पहुंच को बढ़ावा देकर ऐसा संभव हो सकता है. वहीं कुछ एक्‍सपर्ट ने बजट में फर्स्‍ट टाइम लाइफ इंश्‍योरेंस कराने वालों को टैक्‍स इंसेटिव की भी मांग की है.


  • 07:59 (IST) 01 Feb 2023
    फिस्‍कल डेफिसिट पर रहेगी नजर

    PGIM इंडिया म्‍यूचुअल फंड के हेड-फिक्‍स्‍ड इनकम, पुनीत पाल का कहना है कि बजट केंद्र सरकार के राजस्व और खर्च को दिखाता है. सालों से इस अवसर का इस्तेमाल सरकार द्वारा टैक्‍स स्‍ट्रक्‍चर और सरकार की फिस्कल पॉलिसी को बदलने के लिए किया जाता रहा है. बॉन्ड बाजार के नजरिए से, फिस्कल डेफिसिट या केंद्र सरकार की उधारी बजट में ट्रैक करने के लिए महत्वपूर्ण वेरिएबल है. अनुमान है कि फिस्‍कल डेफिसिट FY23 में 6.40 फीसदी की तुलना में FY24 के लिए 6 फीसदी के आसपास हो सकता है.

    जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार के अनुसार बाजार की नजर वित्त वर्ष 2024 के लिए फिस्‍कल डेफिसिट पर रहेगी. 6 फीसदी से ऊपर का आंकड़ा बाजार को निराश करेगा, लेकिन इसकी आशंका कम है.


  • 07:58 (IST) 01 Feb 2023
    कैपिटल गेंस टैक्‍स पर राहत की उम्‍मीद

    अलग अलग ब्रोकरेज हाउस, मार्केट एक्‍सपर्ट की यह डिमांड है कि LTCG के लिए अभी होल्डिंग 12 महीने से अधिक है. इसमें शेयर बाजार से होने वाली 1 लाख रुपये से कमाई पर टैक्‍स लगता है. इस लिमिट को बढ़ाकर 2 से 2.5 लाख रुपये किया जाना चाहिए. इससे लंबी अवधि के निवेश को प्रोत्‍साहन मिलेगा.

    Tradingo के फाउंडर पार्थ न्‍याती का कहना है कि निवेशक जब पहले से ही STT के संदर्भ में टैक्‍स की एक बड़ी राशि का भुगतान कर रहे हैं, सरकार को भारत में निवेश और ज्‍यादा आकर्षित करने के लिए लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेंस पर राहत देना चाहिए.


  • 07:57 (IST) 01 Feb 2023
    4 लाख हो सकती है इनकम टैक्स एग्जम्पशन की लिमिट

    नए बजट में वित्त मंत्री इनकम टैक्स की बेसिक एग्जम्पशन लिमिट (basic exemption limit) को 2.5 लाख से बढ़ाकर 4 लाख रुपये करने का एलान कर सकती हैं. यह राहत 'नो एग्जम्पशन रिजीम' यानी नई टैक्स रिजीम में दी जा सकती है, जिसे सरकार सफल बनाना चाहती है. ये कहना है जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज (Geojit Financial Services) के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ वीके विजयकुमार का. उनका मानना है कि 2.5 लाख रुपये की लिमिट 9 साल पहले, 2014 में तय की गई थी, लिहाजा इसमें बदलाव बेहद जरूरी है. इसी तरह वे यह भी मानते हैं कि कैपिटल गेन्स टैक्स रिजीम का रैशनलाइजेशन भी जरूरी है, क्योंकि मौजूदा सिस्टम बेहद जटिल या उलझा हुआ है. इसे आसान बनाया जाना आवश्यक है.


  • 07:57 (IST) 01 Feb 2023
    नौकरीपेशा लोगों को टैक्स राहत की उम्मीद

    वेतनभोगी नौकरीपेशा लोग आम तौर पर अपना टैक्स ईमानदारी से भरते हैं. लिहाजा उन्हें इसका इनाम मिलना चाहिए और टैक्स भरने के एवज में स्पेशल बेनिफिट्स दी जानी चाहिए. ये सलाह दी है पॉलिसीबाजार (Policybazaar) के को-फाउंडर और डायरेक्टर मनोज शर्मा ने. उनका कहना है कि नौकरीपेशा लोगों को कुछ खास डिडक्शन दिए जाएं या फिर उन्हें टैक्स की रकम के हिसाब से कुछ इंसेंटिव दिया जाए. मनोज शर्मा यह भी मानते हैं कि 80C की लिमिट बढ़ाना भी बेहद जरूरी है, क्योंकि इसमें लंबे अरसे से संशोधन नहीं किया गया है. मनोज शर्मा का एक सुझाव यह भी है कि 80C की लिमिट को इनकम के स्लैब से जोड़ा जा सकता है.


  • Narendra Modi Agri Sector Nirmala Sitharaman Union Budget 2023 Income Tax