/financial-express-hindi/media/post_banners/FnjkcMIPtDP4vfnTa4PS.jpg)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानी 1 फरवरी को बजट 2022 पेश करने जा रही हैं.
Union Budget 2022 Time: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 1 फरवरी को देश का नया बजट 2022 पेश करने जा रही हैं. इससे पहले कल 31 जनवरी 2022 को संसद का बजट सत्र शुरू हुआ, जिसमें वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़े और अनुमान पेश किए. देश के वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण अपना चौथा बजट पेश करेंगी.
कब पेश किया जाता है इकनॉमिक सर्वे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश करने से एक दिन पहले सोमवार, 31 जनवरी 2022 को संसद में इकनॉमिक सर्वे 2020-21 पेश किया. आम तौर पर इकनॉमिक सर्वे बजट सत्र की शुरुआत वाले दिन प्रस्तुत किया जाता है. इसमें मनी सप्लाई, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कृषि और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन, रोजगार, प्राइसेस, निर्यात, आयात, फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व के साथ-साथ अर्थव्यवस्था और बजट पर प्रभाव डालने वाली अन्य चीजों का विश्लेषण होता है. इस साल, इसका फोकस Covic-19 महामारी के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान पर है.
इकनॉमिक सर्वे वित्त मंत्रालय के सबसे अहम वार्षिक दस्तावेजों में से एक है. हर साल यह दस्तावेज़ केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) के मार्गदर्शन में तैयार किया जाता है. लेकिन इस साल का सर्वे प्रिंसिपल इकनॉमिक एडवाइजर और अन्य अधिकारियों द्वारा तैयार किया गया है. सरकार ने इकनॉमिक सर्वे पेश होने से तीन दिन पहले ही वेंकटरमण अनंत नागेश्वरन को मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है.
यहां मिलेंगी बजट 2022 से जुड़ी तमाम डिटेल्स
केंद्रीय बजट 2022 का लोकसभा टीवी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. साथ ही इसका प्रसारण यूट्यूब और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी किया जाएगा. इन प्लेटफार्मों पर बजट के बारे में अपडेट और प्रतिक्रियाएं भी प्राप्त की जा सकती हैं. इसके अलावा, बजट 2022 से जुड़ी तमाम डिटेल्स के लिए आप फाइनेंशियल एक्सप्रेस को भी फॉलो कर सकते हैं.