scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों का m-cap 3.10 लाख करोड़ रु बढ़ा, TCS को सबसे ज्यादा फायदा

बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 2,390.40 अंक या 7.63 फीसदी चढ़ा.

बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 2,390.40 अंक या 7.63 फीसदी चढ़ा.

author-image
PTI
एडिट
New Update
10 most-valued companies of Sensex together add Rs 3.10 lakh cr to m-cap; TCS biggest gainer

10 most-valued companies of Sensex together add Rs 3.10 lakh cr to m-cap; TCS biggest gainer

सेंसेक्स की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 3,10,362.26 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही. बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 2,390.40 अंक या 7.63 फीसदी चढ़ा. समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 73,753.12 करोड़ रुपये बढ़कर 7,56,049.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Advertisment

अन्य कंपनियों में एचडीएफसी का मार्केट कैप 58,499.9 करोड़ रुपये बढ़कर 3,32,050.84 करोड़ रुपये पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक का एमकैप 35,213.71 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 5,49,354.06 करोड़ रुपये रहा. सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 31,506.3 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 9,30,006.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

आईसीआईसीआई बैंक का 29,180.58 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,45,959.12 करोड़ रुपये, इन्फोसिस का 24,659.57 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,05,029.05 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 334.73 करोड़ रुपये बढ़कर 2,59,589.74 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का एमकैप 21,660.41 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,15,872.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 10,911.11 करोड़ रुपये चढ़कर 2,80,606.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं आईटीसी का मूल्यांकन 2,642.83 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,23,902.99 करोड़ रुपये रहा.

गिरावट निवेश का मौका लाती है! क्या COVID-19 क्रैश में दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे ने खरीदे शेयर?

रैंकिंग में RIL टॉप पर

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी का स्थान रहा.

M Capitalisation Market Capitalisation Stock Market Bse Sensex Tcs