/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/BWTzHdaT2WexgGK6xqHF.jpg)
Top Picks 2023: नए साल की शुरूआत ऐसे समय हो रही है, जब मार्केट में उतार चढ़ाव है.
Top Picks 2023: साल 2023 अब शुरू होने जा रहा है. नए साल की शुरूआत ऐसे समय हो रही है, जब स्टॉक मार्केट में उतार चढ़ाव बना हुआ है. हालांकि एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस घरेलू बाजार को लेकर भरोसा जता रहे हैं. उनका कहना है कि आने वाले दिनों में मैक्रो कंडीशंस बेहतर होंगे और अनिश्चितताएं दूर होंगी. बाजार में ज्यादातर निगेटिव फैक्टर ग्लोबल हैं. शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की भागीदारी बनी रहेगी. अगले साल बैंकिंग एंड फाइनेंशियल, इंश्योरेंस, IT सर्विसेज, Oil & Gas, रूरल रिकवरी, कैपिटल एक्सपेंडिचर, रिटेल प्ले, फार्मा, ऑटो जैसी थीम गोल्डेन थीम साबित हो सकती हैं. अलग अलग ब्रोकरेज ने 2023 के लिए अपनी टॉप पिक्स चुनी है.
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज
टॉप थीम
बैंकिंग एंड फाइनेंशियल, रूरल रिकवरी, कैपिटल एक्सपेंडिचर, होम इंप्रूवमेंट थीम, फार्मा सेक्टर, हाई क्वालिटी रिटेल प्ले
टॉप पिक्स
V-MART, ट्रेंट, RITES, फेडरल बैंक, MAS फाइनेंशियल, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस, CIPLA, एचयूएल, ASTRAL
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने साल 2023 के लिए निफ्टी का टारगेट 21200 से 21500 का रखा है.
बेस्ट थीम
हाई रिलेटिव स्ट्रेंथ: BFSI, कैपिटल गुड्स, डिफेंस, टेलिकॉम
मल्टी ईयर ब्रेकआउट: PSU सेक्टर, ऑटो & ऑटो एंसिलरीज, हॉस्पिटैलिटी
आकर्षक वैल्युएशन: फार्मा एंड केमिकल्स, IT, कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी, इंश्योरेंस, Oil & Gas, इंफ्रा
मार्केट परफॉर्मर: रिटेल, कंज्यूमर स्टेपल्स, मेटल्स
टॉप पिक्स
भारत फोर्ज, हिंडाल्को, माइंडट्री, MCX, SBI, सनफार्मा, L&T, अंबुजा सीमेंट, Federal Bank, सुदंरम फाइनेंस, KEC इंटरनेशनल, मिश्रा धातु निगम.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
बेस्ट थीम
BFSI, कैपिटल गुड़स, इंफ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट, हाउसिंग, डिफेंस, रेलवेज
टॉप पिक्स
Infosys, SBI, ITC, L&T, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, Titan, ल्ट्राटेक सीमेंट, अपोलो हॉस्पिटल, PI इंडस्ट्रीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा), Indian Hotels, भारत फोर्ज, वेस्टलाइफ फूडवर्क्स
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने 1 साल के लिए निफ्टी का टारगेट 19,500 और सेंसेक्स के लिए टारगेट 64,500 रखा है. वहीं टॉप थीम में ऑटो, Oil & Gas, IT सर्विसेज, फाइनेंशियल सर्विसेज, टेलिकॉम को शामिल किया है.