scorecardresearch

2023 Top Picks: नए साल के लिए चुनें बेस्‍ट शेयर, निवेशकों के लिए गोल्‍डेन साबित होंगी ये इन्‍वेस्‍टमेंट थीम

Top Stocks for 2023: साल 2023 में कुछ सेक्‍टर बेहद आकर्षक दिख रहे हैं. इन सेक्‍टर के क्‍वालिटी स्‍टॉ‍क आने वाले दिनों में अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

Top Stocks for 2023: साल 2023 में कुछ सेक्‍टर बेहद आकर्षक दिख रहे हैं. इन सेक्‍टर के क्‍वालिटी स्‍टॉ‍क आने वाले दिनों में अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
2023 Top Picks: नए साल के लिए चुनें बेस्‍ट शेयर, निवेशकों के लिए गोल्‍डेन साबित होंगी ये इन्‍वेस्‍टमेंट थीम

Top Picks 2023: नए साल की शुरूआत ऐसे समय हो रही है, जब मार्केट में उतार चढ़ाव है.

Top Picks 2023: साल 2023 अब शुरू होने जा रहा है. नए साल की शुरूआत ऐसे समय हो रही है, जब स्‍टॉक मार्केट में उतार चढ़ाव बना हुआ है. हालांकि एक्‍सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस घरेलू बाजार को लेकर भरोसा जता रहे हैं. उनका कहना है कि आने वाले दिनों में मैक्रो कंडीशंस बेहतर होंगे और अनिश्चितताएं दूर होंगी. बाजार में ज्‍यादातर निगेटिव फैक्‍टर ग्‍लोबल हैं. शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की भागीदारी बनी रहेगी. अगले साल बैंकिंग एंड फाइनेंशियल, इंश्‍योरेंस, IT सर्विसेज, Oil & Gas, रूरल रिकवरी, कैपिटल एक्‍सपेंडिचर, रिटेल प्‍ले, फार्मा, ऑटो जैसी थीम गोल्‍डेन थीम साबित हो सकती हैं. अलग अलग ब्रोकरेज ने 2023 के लिए अपनी टॉप पिक्‍स चुनी है.

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज

टॉप थीम

बैंकिंग एंड फाइनेंशियल, रूरल रिकवरी, कैपिटल एक्‍सपेंडिचर, होम इंप्रूवमेंट थीम, फार्मा सेक्‍टर, हाई क्‍वालिटी रिटेल प्‍ले

टॉप पिक्‍स

Advertisment

V-MART, ट्रेंट, RITES, फेडरल बैंक, MAS फाइनेंशियल, चोलामंडलम इन्‍वेस्‍टमेंट एंड फाइनेंस, CIPLA, एचयूएल, ASTRAL

Big Bull: 2022 में राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो की वैल्‍यू 8800 करोड़ बढ़ी, इन शेयरों ने 98% तक दिए रिटर्न

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने साल 2023 के लिए निफ्टी का टारगेट 21200 से 21500 का रखा है.

बेस्‍ट थीम

हाई रिलेटिव स्‍ट्रेंथ: BFSI, कैपिटल गुड्स, डिफेंस, टेलिकॉम
मल्‍टी ईयर ब्रेकआउट: PSU सेक्‍टर, ऑटो & ऑटो एंसिलरीज, हॉस्पिटैलिटी
आकर्षक वैल्‍युएशन: फार्मा एंड केमिकल्‍स, IT, कंज्‍यूमर डिस्‍क्रीशनरी, इंश्‍योरेंस, Oil & Gas, इंफ्रा
मार्केट परफॉर्मर: रिटेल, कंज्‍यूमर स्‍टेपल्‍स, मेटल्‍स

टॉप पिक्‍स

भारत फोर्ज, हिंडाल्‍को, माइंडट्री, MCX, SBI, सनफार्मा, L&T, अंबुजा सीमेंट, Federal Bank, सुदंरम फाइनेंस, KEC इंटरनेशनल, मिश्रा धातु निगम.

Elin Electronics: साल की आखिरी लिस्टिंग कमजोर, IPO में पैसा लगाने वालों को हुआ नुकसान, शेयर बेच दें या बने रहें?

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

बेस्‍ट थीम

BFSI, कैपिटल गुड़स, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, सीमेंट, हाउसिंग, डिफेंस, रेलवेज

टॉप पिक्‍स

Infosys, SBI, ITC, L&T, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, Titan, ल्‍ट्राटेक सीमेंट, अपोलो हॉस्पिटल, PI इंडस्‍ट्रीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा), Indian Hotels, भारत फोर्ज, वेस्‍टलाइफ फूडवर्क्‍स

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल ने 1 साल के लिए निफ्टी का टारगेट 19,500 और सेंसेक्‍स के लिए टारगेट 64,500 रखा है. वहीं टॉप थीम में ऑटो, Oil & Gas, IT सर्विसेज, फाइनेंशियल सर्विसेज, टेलिकॉम को शामिल किया है.

Banking Sector Nifty Sensex Metal Stocks Pharma 2 Stock Market Insurance Sector Auto Stocks