scorecardresearch

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बंद की 51 शाखाएं, नहीं हो रहा था लाभ

BOM ने अपनी लागत में कटौती के लिए 51 शाखाओं को बंद करने की घोषणा की है.

BOM ने अपनी लागत में कटौती के लिए 51 शाखाओं को बंद करने की घोषणा की है.

author-image
IANS
New Update
51 branches of BOM, BOM, 51 branch of BOM closed, shut down, financial express hindi

BOM ने अपनी लागत में कटौती के लिए 51 शाखाओं को बंद करने की घोषणा की है. (Photo source- Reuters)

51 branches of BOM, BOM, 51 branch of BOM closed, shut down, financial express hindi BOM ने अपनी लागत में कटौती के लिए 51 शाखाओं को बंद करने की घोषणा की है. (Photo source- Reuters)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) ने अपनी लागत में कटौती के लिए 51 शाखाओं को बंद करने की घोषणा की है. बैंक के पुणे मुख्यालय के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि ये सारी शाखाएं शहरी क्षेत्रों में हैं, जिन्हें बंद करने के लिए चिन्हित किया गया है. इन सभी शाखाओं को अलाभकारी घोषित किया गया है.

Advertisment

पहचान बताने से मना करते हुए बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन 51 शाखाओं को बंद करके उनका विलय पास की शाखाओं में कर दिया गया है. सार्वजनिक क्षेत्र के किसी बैंक द्वारा महाराष्ट्र में उठाया गया ये ऐसा पहला कदम है. बता दें कि BOM की देशभर में 1,900 शाखाएं हैं.

BOM ने सोमवार को अपनी घोषणा में कहा कि बैंक ने लोगों की सुविधा के लिए इन शाखाओं का विलय कर दिया है. इन शाखाओं के IFSC कोड और MICR कोड रद्द कर दिए गए हैं और सभी बचत, चालू और अन्य खाते विलय कर शाखाओं में स्थानांतरित कर दिए गए हैं.

बंद की गईं शाखाओं के सभी ग्राहकों को पहले जारी किए गए चेकबुक 30 नवंबर तक वापस जमा करने को कहा गया है. इसके अलावा नई शाखाओं को आदेश दिया गया है कि ग्राहकों को IFSC/MICR कोड के साथ भुगतान उपकरण प्राप्त करा जाएं.