/financial-express-hindi/media/post_banners/ISBF6ghUjVMUBOOhrbEJ.jpg)
ब्लैक फ्राइडे पर Redmi Note 6 Pro के दोनों वेरिएंट वाले स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है. (Xiaomi)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/9WfYhB5wbaOM4Hpsrtka.jpg)
चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी Xiaomi ने शुक्रवार को बताया कि उसने अपनी पहली 'ब्लैक फ्राइडे सेल' पर फ्लिपकार्ट और अपने प्लेटफॉर्म एमआई डॉट कॉम पर छह लाख Redmi Note 6 Pro स्मार्टफोन बेचे हैं. यह फोन भारत में एक दिन पहले, गुरुवार को ही लॉन्च हुआ है.
Xiaomi India के प्रबंध निदेशक और शाओमी ग्लोबल के उपाध्यक्ष मनु कुमार जैन ने कहा, "एमआई के प्रशंसकों. पहली सेल के लिए हमारे पास क्वाड कैमरा आलराउंडर की छह लाख से ज्यादा स्मार्टफोन्स थे. फ्लिपकार्ट और एमआई डॉट कॉम पर स्मार्टफोन मिनटों में हुआ आउट ऑफ स्टॉक. हम और स्टॉक ला रहे हैं."
4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये और 6GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपये है. ब्लैक फ्राइडे पर इन दोनों स्मार्टफोन की कीमतों में 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है.
यह सेल फ्लिपकार्ट, एमआई होम्स और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी. कंपनी ने इसे भारत में लांच करने के बाद ब्लैक फ्राइडे सेल की घोषणा की थी.
'Redmi Note 6 Pro' स्मार्टफोन में 6.26 इंच फुल एचडी और आईपीएस डिस्प्ले, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) से लैस 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के डुअल फ्रंट कैमरा और एआई से लैस 12 मेगापिक्सल और पांच पिक्सल का डुअल रियर कैमरा है.
स्मार्टफोन में 'क्वाल्कम स्नैपड्रैगन 636 ओक्टा-कोर' प्रोसेसर है तथा इसमें क्वाल्कम 'क्विक चार्ज' 3.0 वाली 4,000 mAh की बैटरी है.