scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 6 का एमकैप 1.06 लाख करोड़ रु बढ़ा, ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक को सबसे ज्यादा फायदा

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल), इन्फोसिस और आईटीसी नुकसान में रहे.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल), इन्फोसिस और आईटीसी नुकसान में रहे.

author-image
PTI
New Update
6 of top 10 most valued firms add over Rs 1 lakh cr in m-cap; ICICI Bank tops chart

6 of top 10 most valued firms add over Rs 1 lakh cr in m-cap; ICICI Bank tops chart एमकैप के लिहाज से सर्वाधिक लाभ में आईसीआईसीआई बैंक रहा.

देश की 10 शीर्ष मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (एम कैप) में पिछले सप्ताह 1,06,523.84 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई. आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक सर्वाधिक लाभ में रहे. बाजार पूंजीकरण के लिहाज से दस मूल्यवान कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल), एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक लाभ में रहे. दूसरी तरफ चार कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल), इन्फोसिस और आईटीसी नुकसान में रहे.

Advertisment

एमकैप के लिहाज से सर्वाधिक लाभ में आईसीआईसीआई बैंक रहा और उसका मार्केट कैप 26,620.32 करोड़ रुपये उछलकर 2,82,550.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 25,360.91 करोड़ रुपये बढ़कर 2,90,458.09 करोड़ रुपये, आरआईएल का 21,458.89 करोड़ रुपये बढ़कर 13,41,164.42 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का 16,547.52 करोड़ रुपये मजबूत होकर 6,13,598.67 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का 14,599.47 करोड़ रुपये बढ़कर 3,37,472.45 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का एमकैप 1,936.73 करोड़ रुपये मजबूत होकर 2,85,625.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

बाक 4 कंपनियों को कितना नुकसान

दूसरी तरफ एचयूएल का एमकैप 11,982.71 करोड़ रुपये घटकर 5,05,658.41 करोड़ रुपये, इन्फोसिस का 5,963.14 करोड़ रुपये घटकर 3,98,188.66 करोड़ रुपये रहा, जबकि टीसीएस का एमकैप 4,165.15 करोड़ रुपये घटकर 8,39,445.98 करोड़ रुपये और ITC का मार्केट कैप 1,661.13 करोड़ रुपये घटकर 2,40,619 करोड़ रुपये रहा.

रैंकिंग में आरआईएल अव्वल

दस शीर्ष मूल्यवान कंपनियों में आरआईएल शीर्ष पर रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी का स्थान रहा.

Sensex M Capitalisation Market Capitalisation Icici Bank Kotak Mahindra Bank