scorecardresearch

टॉप 10 में से 6 कंपनियों का m-cap 1 लाख करोड़ रु घटा, RIL को सबसे ज्यादा नुकसान

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC बैंक, ICICI बैंक, HCL टेक्नोलॉजीज और भारती एयरटेल के एमकैप में भी गिरावट दर्ज की गई.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC बैंक, ICICI बैंक, HCL टेक्नोलॉजीज और भारती एयरटेल के एमकैप में भी गिरावट दर्ज की गई.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Reliance Industries, RIL

Moody’s Investors Service on Monday said that oil-to-telecom-to-retail conglomerate has shown improvement in pre-tax profits in the July-September quarter

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1,02,779.4 करोड़ रुपये घट गया. सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को हुआ. इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC बैंक, ICICI बैंक, HCL टेक्नोलॉजीज और भारती एयरटेल के एमकैप में भी गिरावट दर्ज की गई. वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, इन्फोसिस, HDFC और कोटक महिन्द्रा बैंक के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह बढ़ोत्तरी हुई.

RIL के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 39,355.06 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 14,71,081.28 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह TCS का एमकैप 19,681.25 करोड़ रुपये गिरकर 10,36,596.28 करोड़ रुपये, HDFC बैंक का 19,097.85 करोड़ रुपये गिरकर 6,59,894.13 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 12,875.11 करोड़ रुपये गिरकर 2,19,067.91 करोड़ रुपये, HCL टेक्नोलॉजीज का 7,842.49 करोड़ रुपये गिरकर 2,24,447.24 करोड़ रुपये और ICICI बैंक का मार्केट कैप 3,927.64 करोड़ रुपये गिरकर 2,73,075.43 करोड़ रुपये पर आ गया.

बाकी 4 कंपनियों को कितना फायदा

Advertisment

इस रुख के उलट इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 8,540.12 करोड़ रुपये बढ़कर 4,80,291.25 करोड़ रुपये, कोटक महिन्द्रा बैंक का 3,290.64 करोड़ रुपये बढ़कर 2,64,555.97 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का 2,795.97 करोड़ रुपये बढ़कर 5,05,330.81 करोड़ रुपये और HDFC का 502.83 करोड़ रुपये बढ़कर 3,51,986.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

अप्रैल-सितंबर में गोल्ड इंपोर्ट 57% घटा, चालू खाता घाटा कम होकर 23.44 अरब डॉलर

रैंकिंग में RIL टॉप पर

रैंकिंग की बात करें तो टॉप 10 की लिस्ट में RIL नंबर वन पोजिशन पर बरकरार है. इसके बाद TCS, HDFC बैंक, HUL, इन्फोसिस, HDFC, ICICI बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक, HCL टेक्नोलॉजीज और भारती एयरटेल रहे.

Sensex M Capitalisation Market Capitalisation Ril Tcs