scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 6 का m-cap 81,148 करोड़ रु घटा, RIL को सबसे ज्यादा नुकसान

हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार मूल्यांकन बढ़ गया.

हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार मूल्यांकन बढ़ गया.

author-image
PTI
New Update
6 out of top 10 firms of sensex lose Rs 81,148 crore in m-cap; RIL hit hard

6 out of top 10 firms of sensex lose Rs 81,148 crore in m-cap; RIL hit hard

सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 81,148 करोड़ रुपये घट गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक नुकसान हुआ. इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट आई. वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन बढ़ गया.

Advertisment

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 37,369.7 करोड़ रुपये घटकर 9,64,639.40 करोड़ रुपये रह गया. एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 18,257.4 करोड़ रुपये घटकर 6,81,624.54 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 12,551.70 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 8,19,745.96 करोड़ रुपये पर आ गया. कोटक महिंद्रा बैंक का एमकैप 10,290.90 करोड़ रुपये घटकर 3,14,164.59 करोड़ रुपये रह गया.

आईटीसी के बाजार मूल्यांकन में 2,150.95 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 2,92,651.70 करोड़ रुपये पर आ गया. एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 527.35 करोड़ रुपये घटकर 4,23,766.51 करोड़ रुपये रह गया.

बाकी 4 कंपनियों को कितना फायदा

इस रुख के उलट इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 6,430.54 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,33,429.93 करोड़ रुपये पर और एसबीआई का 5,399.39 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,89,202.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.​ हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 2,998.26 करोड़ रुपये बढ़कर 4,48,776.36 करोड़ रुपये रहा. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 1,978.04 करोड़ रुपये बढ़कर 3,45,455.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

रैंकिंग में RIL अव्वल

शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और एसबीआई का स्थान रहा.

Bse Sensex Market Capitalisation