scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों का मार्केट कैप 2.28 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, जानिए किन कंपनियों को हुआ फायदा

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह, सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) रही.

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह, सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) रही.

author-image
PTI
New Update
Mcap of Top 10 Firms

सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से सात कंपनियों के मार्केट कैप (Market Cap) में बीते सप्ताह बढ़ोतरी हुई है.

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से सात कंपनियों के मार्केट कैप (Market Cap) में बीते सप्ताह बढ़ोतरी हुई है. इन कंपनियों के मार्केट कैप में 2,28,367.09 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) रही. इसके अलावा HDFC बैंक, इन्फोसिस (Infosys), HDFC, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बाजार मूल्यांकन में भी बढ़ोतरी हुई है.

पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक, बिटकॉइन की कानूनी मान्यता को लेकर किया गया ट्वीट, सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए मजे

Advertisment

किसको कितना फायदा

बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1,35,204.46 करोड़ रुपये के उछाल से 16,62,776.63 करोड़ रुपये पर और HDFC बैंक का 5,125.39 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,43,528.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 9,988.16 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 7,39,607.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ICICI बैंक की बाजार हैसियत 28,817.13 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,26,170.49 करोड़ रुपये रही. HDFC का बाजार पूंजीकरण 7,050.11 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,08,612.95 करोड़ रुपये तथा बजाज फाइनेंस का 22,993.93 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,49,747.2 करोड़ रुपये रहा. SBI की बाजार हैसियत 19,187.91 करोड़ रुपये बढ़कर 4,41,500.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

PF Alert : पीएफ अकाउंट होल्डर 31 दिसंबर तक कर लें ये काम, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

इन कंपनियों को नुकसान

इस रुख के उलट बीते सप्ताह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार मूल्यांकन 1,146.7 करोड़ रुपये घटकर 13,45,178.53 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 2,396 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,48,136.15 करोड़ रुपये पर आ गया. वहीं, भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 4,256.32 करोड़ रुपये घटकर 3,90,263.46 करोड़ रुपये रह गई.

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक, HDFC, बजाज फाइनेंस, SBI और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

Bse Sensex Sensex