/financial-express-hindi/media/post_banners/jpRifTvVblBSu7rDC8RS.webp)
SME platforms के 87 आईपीओ ने जनवरी से सितंबर के नौ महीनों के दौरान 1,460 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
SME सेक्टर के IPO के मजबूत प्रदर्शन के बाद से SME IPO में निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है. इसके चलते ही 87 small and medium enterprises (SMEs) ने इस साल अब तक यानी जनवरी 2022 से सितंबर 2022 के बीच में प्रारंभिक शेयर-बिक्री के माध्यम से 1,460 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया है. इंडस्ट्री डेटा के मुताबिक यह निवेश उन 56 कंपनियों के मुकाबले में ज्यादा है, जिन्होंने साल 2021 में initial public offering (IPO) के जरिए 783 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया था.
सरकार ने घरेलू कच्चे तेल और डीजल पर windfall Tax में कटौती की, आज से लागू होंगी नई दरें
Fedex Securities के निदेशक उदय नायर ने कहा, "एक्सचेंज से पूंजी जुटाने की तलाश में एसएमई कंपनियों के लिए यह साल कुल मिलाकर अच्छा रहा." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2022 में कई बड़ी कंपनियां SME platform पर अपनी पहुंच स्थापित करने की कोशिश करेंगी. उन्होंने कहा कि SME platform को विकसित करने में टेक-आधारित और बड़े ब्रोकिंग खिलाड़ी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं.
Hem Securities के Director प्रतीक जैन ने कहा, "SME segment बाजार की मंदी से प्रभावित नहीं है. आज निवेशक आईपीओ सेक्टर में हेल्थी स्कीम का इंतजार कर रहा है. क्योंकि हाल के दिनों में कई कंपनियों ने BSE SME और NSE Emerge platforms पर लिस्टिंग के लिए अपने आवेदन दिये हैं या फिर जल्द ही आवेदन देने की योजना बना रहे हैं." जैन ने इस साल मजबूत फंड जुटाने का श्रेय इस सेगमेंट में कई आईपीओ के मजबूत प्रदर्शन को दिया, जिसने ज्यादा निवेशकों को निवेश के लिए प्रेरित किया है.
इंडस्ट्री डेटा के अनुसार 87 आईपीओ ने SME platforms के जरिए जनवरी से सितंबर के नौ महीनों के दौरान 1,460 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इन कंपनियों ने व्यापार विस्तार योजनाओं, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं, ऋण भुगतान और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आईपीओ के माध्यम से धन जुटाया. इनमें IT, automotive components, pharma, infrastructure and hospitality और jewelry जैसे सेक्टर्स की कंपनियां शामिल हैं. सितंबर के महीने में 29 SME ने secondary market में उतार-चढ़ाव के बावजूद प्राथमिक बाजार में प्रवेश किया.