/financial-express-hindi/media/media_files/6sAkf36po6WCscQ2JEcL.jpg)
Aadhar Housing Finance IPO Size : आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का साइज 5000 करोड़ रुपये है. (Pixabay)
Aadhar Housing Finance IPO Details: ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म ब्लैकस्टोन (Blackstone) द्वारा समर्थित हाउसिंग फाइनेंस कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (Aadhar Housing Finance Limited) का आईपीओ जल्द ही बाजार में लॉन्च होने वाला है. कंपनी के आईपीओ को स्टॉक मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की ओर से मंजूरी मिल गई है. आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का साइज 5000 करोड़ रुपये है. कंपनी ने सेबी के पास इस साल फरवरी 2024 में ड्रॉफ्ट पेपर्स दाखिल किया था. मार्केट रेगुलेटर ने एक अपडेट के जरिए यह जानकारी दी. प्राइस बैंड और लॉट साइज की जानकारी बाद में कंपनी देगी.
एक बार आईपीओ टाल चुकी है कंपनी
आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने इससे पहले जनवरी 2021 में आईपीओ लॉन्च करने के लिए सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किया था. कंपनी को मई 2022 में सेबी ने 7000 करोड़ रुपये आईपीओ से जुटाने की मंजूरी भी दे दी थी. हालांकि तब कंपनी ने आईपीओ लाने के फैसले को टाल दिया था. अब आधार हाउसिंग फाइनेंस ने आईपीओ का साइज कम किया है. कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाएगी, जबकि इस आईपीओ में 4000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉल सेल होगा. कंपनी के प्रमोटर बीसीपी टॉपको (BCP Topco) आईपीओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. ब्लैकस्टोन की बीसीपी टॉपको के पास आधार हाउसिंग फाइनेंस में 98.7 फीसदी हिस्सेदारी है.
कहां होगा रकम का इस्तेमाल
आईपीओ के जरिए जुटाये जाने वाले रकम से बीसीपी टॉपको भविष्य में कर्ज देने के साथ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और कॉरपोरेट कामों पर खर्च करेगी. आधार हाउसिंग फाइनेंस कम आय वाले सेगमेंट में 15 लाख रुपये से कम टिकट साइज वाले हाउसिंग लोन प्रदान करती है. सितंबर 2023 को खत्म हुए छमाही में आधार हाउसिंग फाइनेंस का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) और नेटवर्थ अपने सेगमेंट में मौजूद कंपनियों के मुकाबले सबसे ज्यादा रहा है.
वित्त वर्ष 2022-23 में आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के पास सबसे ज्यादा लाइव अकाउंट्स मौजूद था. कंपनी मुख्यतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर और मध्य-आय वर्ग के लोगों को अपनी सर्विसेज प्रदान करती है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज , सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, कोटक महिंद्रा कैपिटल, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी और एसबीआई कैपिटल आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर्स है.
कंपनी का बिजनेस
रिटेल फोकस हाउसिंग फाइनेंस फर्म कम आय वाले हाउसिंग सेगमेंट में है, जो आर्थिक रूप से कमजोर और लो टू मिडिल इनकम वाले ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है. आधार हाउसिंग फाइनेंस मॉर्गेज-संबंधित डेट उत्पादों की एक रेंज प्रदान करता है, जिसमें रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीद और कंस्ट्रक्शन के लिए डेट शामिल हैं. होम इम्प्रूवमेंट और एक्सटेंशनलोन और कमर्शियल प्रॉपर्टी कंस्ट्रक्शन और अधिग्रहण के लिए लोन शामिल है. 30 सितंबर, 2023 तक इसकी 91 सेल्स ऑफिस सहित 471 ब्रांच का नेटवर्क है.