/financial-express-hindi/media/post_banners/siNrtIsaZ4CvOkOKUXz7.jpg)
Aarti Industries के शेयरों में इस साल लगातार दबाव देखने को मिला है. (Image: pixabay)
Aarti Industries Stock Price: स्पेशिएलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी Aarti Industries के शेयरों में इस साल लगातार दबाव देखने को मिला है. इस साल अबतक इस शेयर में 30 फीसदी से ज्यादा और 1 साल के हाई से 41 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. वित्त वर्ष 2023 के लिए ग्रोथ की कमजोर गाइडेंस के चलते भी शेयर पर दबाव रहा है. ब्रोकरेज हाउस मानते हैं कि मौजूदा भाव से शेयर में निवेश करने का अच्छा मौका है. यहां से एक अच्छी रैली दिख रही है. हालांकि अगर इस शेयर के रिटर्न चार्ट को देखें तो यह निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है.
रिटर्न चार्ट पर टॉप में शामिल
बीते 10 साल में इसने करीब 3700 फीसदी रिटर्न दिए हैं और इस मामले में यह टॉप 10 शेयरों में शामिल है. बीते 10 साल के दौरान Aarti Industries का शेयर 19 रुपये से बढ़कर 705 रुपये हो गया है. यानी इसमें करीब 686 रुपये की तेजी आई. शेयर के लिए 1 साल का हाई 1168 रुपये है और 1 साल का लो 691 रुपये. 9 जून 2022 को शेयर ने 691 रुपये का भाव टच किया. अभी भी यह 700 रुपये के आस पास है. जबकि अक्टूबर 2021 में इसने 1 साल का हाई बनाया था.
क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने Aarti Industriesके शेयर में निवेश की सलाह देते हुए टारगेट 875 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि कंपनी का फोकस वेल्यू ऐडेड प्रोडक्ट पर है, साथ ही और ज्यादा डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट बनाने पर भी फोकस बढ़ रहा है. कंपनी अपने अलग अलग प्लांट में कैपेसिटी यूटिलाइजेशन बढ़ाने पर काम कर रही है. इन सबका फायदा आगे मिलने की उम्मीद है.
वहीं ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने Aarti Industriesके शेयर में निवेश की सलाह देते हुए टारगेट 1065 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी का कहना है कि रा की मटेरियल की सप्लाई में दिक्कत, हायर यूटिलिटी कास्ट, हायर क्रूड प्राइस के बाद भी Aarti Industries का FY22 में रेवेन्यू, EBITDA और PAT 41 फीसदी, 32 फीसदी और 38 फीसदी की दर से बढ़ा है. यूटिलाइजेशन में पिकअप देखने को मिल रहा है. लॉन्ग टर्म कांट्रैक्ट से रेवेन्यू बेहतर होगा, कंपनी का मार्केट शेयर बेहतर होने की उम्मीद है. आने वाले दिनों में इसमें ग्रोथ मोमेंटम जारी रहने वाला है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)