/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/oSKzv0tpYVhhhCu8C781.jpg)
Abans Holdings के आईपीओ को निवेशकों ने भी ठंडा रिस्पांस दिया था.
What Should do in Abans Holdings Stock: शेयर बाजार की भारी गिरावट में अबांस ग्रुप (Abans Group) की फाइनेंशियल सर्विस मुहैया कराने वाली फर्म Abans Holdings की शेयर बाजार में बेहद खराब शुरूआत रही. आज लिस्टिंग डे पर शेयर अपने IPO प्राइस की तुलना में 18 फीसदी कमजोर हुआ है. आईपीओ प्राइस 270 रुपये था, जबकि यह 219 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शेयर की लिस्टिंग भी फ्लैट रही थी. यह 270 रुपये पर लिस्ट हुआ. फिलहाल आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को शेयर में ट्रेडिंग के पहले दिन हर शेयर पर करीब 50 रुपये का नुकसान हुआ है.
शेयर में निवेशक क्या करें
Swastika Investmart के सीनियर एनालिस्ट प्रवेश गौर का कहना है कि बाजार की गिरावट में Abans Holdings की कमजोर लिस्टिंग हुई थी. इस इश्यू को निवेयाकों की ओर से भी कमजोर रिस्पांस मिला था. कंपनी के पास इंटीग्रेटेड फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म और ह्यूमन कैपिटल है. कंपनी का ग्लोबल एक्सपोजर है. कंपनी इनोवेटिव फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स प्राइवाइड कराती है. कंपनी का अपने क्लाइंट के साथ मजबूत रिलेशन है. हालांकि पिछले दिनों निगेटिव कैश फ्लो देखने को मिला था. हाल में रेवेन्यू भी गिरा है. दूसरा यह एक होल्डिंग कंपनी है जो अपने 17 सब्सिडियरीज पर निर्भर है और एक प्रतियोगी बाजार में ऑपरेट कर रही है. फिलहाल लिस्टिंग गेंस के लिए अप्लाई करने वाले निवेशक 240 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर रखें.
RIL का शेयर 3050 रु के जाएगा पार, रिलांयस रिटेल और Jio से बिजनेस को मिलेगा बूस्ट
निवेशकों ने दिया था ठंडा रिस्पांस
Abans Holdings के आईपीओ को निवेशकों ने ठंडा रिस्पांस दिया था. यह ओवरआल 1.10 गुना सब्सक्राइब हुआ था. QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 4.10 गुना, NII के लिए रिजर्व हिस्सा 1.48 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 0.40 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
आईपीओ से मिलने वाले का इस्तेमाल कंपनी अपनी एनबीएफसी सब्सिडियरी Abans फाइनेंस में निवेश के लिए करेगी, ताकि भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा किया जा सके. इसके अलावा, फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी होगा.
कंपनी के बारे में
कंपनी एक डायवर्सिफाइड ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विस बिजनेस संचालित करती है. इसके तहत, नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी (एनबीएफसी) सेवाएं प्रोवाइड की जाती है. इसके अलावा कंपनी इक्विटी में ग्लोबल इंस्टीट्यूशनल ट्रेडिंग, कमोडिटी और फॉरेन एक्सचेंज, प्राइवेट क्लाइंट स्टॉकब्रोकिंग, डिपॉजिटरी सर्विसेज, एसेट मैनेजमेंट सर्विसेज, इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी सर्विसेज और कॉर्पोरेट्स, इंस्टीट्यूशनल व हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल क्लाइंट्स को वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज प्रदान करती है. वर्तमान में कंपनी का कारोबार यूके, सिंगापुर, यूएई, चीन, मॉरीशस और भारत सहित छह देशों में फैला हुआ है.