/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/07/NZT5oqH6vaCWmQ9iichC.jpg)
ABSL AMC : एबीएसएल एएमसी की म्यूचुअल फंड से जुड़े बिजनेस तेजी से और कई क्षेत्रों में अच्छी बढ़त दिखा रहे हैं. (Freepik)
ABSL AMC : म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में जैसे जैसे ग्रोथ बढ़ रही है, एएमसी स्टॉक फोकस में हैं. तिमाही नतीजों के बाद आज आदित्य बिरला सन लाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी के शेयरों पर भी नजर रहेगी. कंपनी का जून तिमाही में रेवेन्यू सालाना बेसिस पर 16 फीसदी बढ़कर 450 करोड़ रुपये रहा है. जबकि मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 280 करोड़ रुपये रहा. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और 20 फीसदी रिटर्न की संभावना बताई है. ब्रोकरेज के अनुसार एएमसी के इक्विटी और फिक्स्ड इनकम दोनों सेग्मेंट में अच्छी ग्रोथ है. एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 4 लाख करोड़ के पार चला गया है.
इक्विटी और फिक्स्ड इनकम दोनों में ग्रोथ
ब्रोकरेज हाउस मातीलाल ओसवाल का कहना है कि एबीएसएल एएमसी (Aditya Birla Sun Life Mutual Fund) की म्यूचुअल फंड से जुड़े बिजनेस तेजी से और कई क्षेत्रों में अच्छी बढ़त दिखा रहे हैं. एएमसी के फंड के बेहतर प्रदर्शन (इक्विटी और फिक्स्ड इनकम दोनों में), SIP में लगातार बढ़त, और कंपनी के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के विस्तार का फायदा कंपनी को मिल रहा है. बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने की रणनीति, बेहतर प्रोडक्ट और कामकाज की कुशलता से कंपनी की रफ्तार बनी हुई है.
इनोवेशन पर ध्यान
कंपनी इनोवेशन पर भी ध्यान दे रही है. जैसे कि एक अलग SIF प्लेटफॉर्म शुरू करना और म्यूचुअल फंड के बाहर के सेगमेंट को बढ़ाने के लिए नए प्रोडक्ट लॉन्च करना. इससे लंबे समय तक टिकाऊ ग्रोथ की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने अपने अनुमान में ज्यादा बदलाव नहीं किया है. क्योंकि बाजार की स्थिति अच्छी है, फंड प्रदर्शन बेहतर हुआ है, AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) में स्थिर बढ़ोतरी हो रही है, जिससे कमाई में सुधार हो रहा है, और पैसिव सेगमेंट (जैसे ETF) में भी अच्छी तेजी दिख रही है.
ब्रोकरेज ने स्टॉक पर BUY रेटिंग बनाए रखी है, और इसका टारगेट प्राइस 1,050 रुपये कर दिया है, जो मार्च 2027 के अनुमानित कमाई (EPS) पर 35 गुना वैल्यूएशन पर आधारित है. टारगेट प्राइस करंट प्राइस 876 रुपये से 20 फीसदी ज्यादा है.
हर कैटेगरी में मजबूत प्रदर्शन
कंपनी का कुल म्यूचुअल फंड AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) 14% सालाना और 6% तिमाही आधार पर बढ़कर 4 लाख करोड़ पहुंच गया. इसमें इक्विटी में 8%, डेट में 20%, ETF में 26%, हाइब्रिड में 19% और इंडेक्स फंड्स में 21% की सालाना बढ़त रही. जून 2025 तक कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 6.24% रही, जो लगभग स्थिर है.
पहली तिमाही FY26 में औसत कुल AUM 21% सालाना बढ़कर 4.4 लाख करोड़ रुपये हो गया. इसमें एसेट एलोकेशन इस तरह है : इक्विटी 41%, डेट 36%, लिक्विड 14% और अल्टरनेट एसेट्स 9%.
SIP कांन्ट्रिब्यूशन 4% सालाना बढ़कर 1140 करोड़ रुपये हो गया. जबकि SIP अकाउंट बढ़कर 3.86 मिलिसन हो गए. कुल अकाउंट का 95% 5 साल से पुराने हैं, जबकि 90 फीसदी 10 साल से पुराने हैं.
अल्टरनेट AUM (जैसे PMS, AIF ) में तिमाही आधार पर 67% की तेज बढ़त हुई और ये 39,800 करोड़ रुपये हो गया. इसमें AIF और PMS AUM 154% बढ़कर 28,700 करोड़ रुपये हो गया. रियल एस्टेट AUM 500 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा, जबकि ऑफशोर AUM 12% घटकर 10,600 करोड़ रह गया.
अल्टरनेट बिजनेस से कंपनी को लगभग 32 करोड़ रुपये की कमाई हुई.
पैसिव AUM : 36,400 करोड़ रुपये
पैसिव AUM (जैसे ETF, इंडेक्स फंड) 22% सालाना और 5% तिमाही आधार पर बढ़कर 36,400 करोड़ रुपये हो गया.
इंडेक्स फंड : 18% बढ़कर ₹24,000 करोड़
ETF : 18% बढ़कर ₹8,600 करोड़
FoF (फंड ऑफ फंड्स) : 73% बढ़कर ₹3,800 करोड़
पैसिव प्रोडक्ट्स की संख्या 44 से बढ़कर 52 हो गई, जो इक्विटी और डेट दोनों सेगमेंट में फैली हैं.
गिफ्ट सिटी प्लेटफॉर्म
गिफ्ट सिटी प्लेटफॉर्म के तहत ABSL Flexi Cap Fund (देश के भीतर निवेश के लिए) और ABSL Bluechip Fund (विदेश से निवेश के लिए) के लिए फंड जुटाया जा रहा है. हालांकि, कुछ बड़े क्लाइंट्स ने पोर्टफोलियो में बदलाव के चलते निवेश वापस लिया है.
(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)