/financial-express-hindi/media/post_banners/7DQ6lFW7vOhbw0zUIl4D.webp)
आज घरेलू बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर हैं.
Stocks in focus on 21 September, Wednesday: आज घरेलू बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर हैं. ऐसे में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 लाल निशान में खुल सकते हैं. एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में 0.41 फीसदी की गिरावट है तो निक्केई 225 में भी 1.37 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. आज निवेशकों की नज़र फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक पर भी रहेगी. रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के VP- रिसर्च अजीत मिश्रा ने कहा, "हम मानते हैं कि सभी की निगाहें आज होने वाली एफओएमसी बैठक पर होंगी. इसमें फेड द्वारा ब्याज दरों में 75 बीपीएस की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है."
अगर इंट्राडे में आपको बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Wipro, Hero MotoCorp, Adani Group stocks, Tata Steel, Zydus Lifesciences, Central Bank of India जैसे स्टॉक शामिल हैं.
Wipro
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Wipro ने जापान में ऑपरेशन के लिए ध्रुव आनंद को देश के हेड और मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में जाने से पहले आनंद ने विप्रो में अपने प्रारंभिक वर्ष बिताए.
Stock Market Live: SGX Nifty 0.5% टूटा, Dow 313 अंक गिरकर बंद, घरेलू बाजार पर भी रहेगा दबाव?
Hero MotoCorp
टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ साझेदारी की है. पहल के एक हिस्से के रूप में, कंपनियां देश भर में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करेंगी.
Adani Group stocks
अंबुजा सीमेंट्स और ACC के 6.5 अरब डॉलर के अधिग्रहण को पूरा करने के कुछ दिनों बाद और अगले पांच वर्षों में सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी को 140 मिलियन टन तक बढ़ाने की योजना बनाने के बाद, अदाणी समूह ने सोमवार के बंद भाव के आधार पर दोनों कंपनियों के 13 अरब डॉलर मूल्य के शेयर गिरवी रखे हैं. Deutsche Bank एजी की हांगकांग ब्रांच द्वारा स्टॉक एक्सचेंजों को किए गए अलग-अलग फाइलिंग के अनुसार, लगभग 57% एसीसी और 63% अंबुजा सीमेंट्स को "कुछ लेंडर्स और अन्य फाइनेंस पार्टी के लाभ के लिए" गिरवी रखा गया है.
Tata Steel
कंपनी ने NCD इश्यू के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं क्योंकि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 20,000 नॉन-कनर्टिबल डिबेंचर के आवंटन को मंजूरी दे दी है. NCD को BSE के होलसेल डेट मार्केट (WDM) सेगमेंट में लिस्ट करने का प्रस्ताव है.
Zydus Lifesciences
कंपनी ने अमेरिका में Lenalidomide Capsules लॉन्च करने की घोषणा की है. यह दवा ब्रिस्टल-मायर्स स्क्विब कंपनी, सेल्जीन कॉरपोरेशन के यूएस रेफरेंस लिस्टेड ड्रग (यूएस आरएलडी) रेवलिमिड का एक जेनरिक वर्जन है. कंपनी को पहले 5mg, 10mg, 15mg और 25mg के लिए फाइनल अप्रुवल और 2.5 mg और 20 mg के लिए अस्थायी मंजूरी मिली थी.
Central Bank of India
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन फ्रेमवर्क (Prompt Corrective Action Framework – PCAF) के दायरे से बाहर किया है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया देश का इकलौता सरकारी बैंक है, जो पिछले 5 साल से PCA के दायरे में था. इसे खराब वित्तीय प्रदर्शन की वजह से जून 2017 में पीसीए फ्रेमवर्क के तहत लाया गया था.
(Article: Harshita Tyagi)