scorecardresearch

गौतम अडाणी के बेटे करण बने ACC के चेयरमैन, ग्रुप के सीमेंट बिजनेस की संभालेंगे कमान

गौतम अडाणी के बड़े बेटे करण अडाणी फिलहाल अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजे़ लिमिटेड के सीईओ हैं.

गौतम अडाणी के बड़े बेटे करण अडाणी फिलहाल अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजे़ लिमिटेड के सीईओ हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
ACC names Gautam Adanis son karan adani as chairman

अडाणी समूह के सीमेंट कारोबार की कमान अब देश के सबसे रईस कारोबारी गौतम अडाणी के बड़े बेटे करण अडाणी संभालेंगे.

ACC Names Gautam Adani's Son Karan as Chairman: अडाणी समूह के सीमेंट कारोबार की कमान अब देश के सबसे रईस कारोबारी गौतम अडाणी के बड़े बेटे करण अडाणी संभालेंगे. अडाणी ग्रुप द्वारा हाल ही में अधिगृहित की गई सीमेंट कंपनी एसीसी ने करण अडाणी को अपने बोर्ड का चेयरमैन बनाने का एलान किया है. ये जानकारी आज यानी शुक्रवार 16 सितंबर 2022 को एसीसी की तरफ से दी गई है. अडाणी समूह द्वारा एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स के अधिग्रहण की प्रकिया पूरी होने की खबर भी शुक्रवार को ही आई है.

अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजे़ के सीईओ हैं करण

35 साल के करण अडाणी फिलहाल ग्रुप कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजे़ लिमिटेड (Adani Ports and Special Economic Zone Ltd) के सीईओ हैं. उम्मीद की जा रही है कि करण अडाणी एसीसी की कमान संभालने के बाद अडाणी ग्रुप के पोर्ट्स और सीमेंट के बिजनेस के बीच बेहतर तालमेल बनाने का काम करेंगे, ताकि पूरे कारोबार को बेहतर लॉजिस्टिक्स के साथ चलाया जा सके. अडाणी समूह देश में पोर्ट्स और हवाईअड्डों के संचालन के लिहाज से देश का सबसे बड़ा कारोबारी समूह है.

Advertisment

Mankind Pharma IPO: मैनकाइंड फार्मा आईपीओ से जुटाएगी करीब 5500 करोड़ रुपये, SEBI के पास जमा कराए दस्तावेज

एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स को होल्सिम से खरीद चुका है अडाणी समूह

अडाणी समूह ने स्विट्ज़रलैंड की फर्म होल्सिम से एसीसी और अंबुजा सीमेंट का अधिग्रहण किया है. इसके लिए अडाणी समूह और होल्सिम के बीच करीब 51 हज़ार करोड़ रुपये की डील हुई है. इस सौदे के तहत अंबुजा सीमेंट्स में होल्सिम की पूरी की पूरी 63.11 फीसदी हिस्सेदारी अडाणी समूह को मिल गई है. एसीसी के 50.05 फीसदी शेयर भी अंबुजा सीमेंट्स के ही पास हैं. अंबुजा सीमेंट्स के अधिग्रहण के साथ ही ये शेयर भी अडाणी समूह के नियंत्रण में आ गए हैं. एसीसी में होल्सिम की 4.48 फीसदी की सीधी हिस्सेदारी भी अडाणी ग्रुप ने इसी सौदे के तहत खरीद ली है. इस अधिग्रहण के साथ ही अडाणी ग्रुप नियमों के तहत आम पब्लिक से एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स के 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 31 हजार करोड़ रुपये का ओपन ऑफर भी पेश कर चुका है. अगर यह ओपन ऑफर सौ फीसदी स्वीकार हो जाए तो अंबुजा और एसीसी सीमेंट्स के अधिग्रहण की लागत 82 हजार करोड़ रुपये तक जा सकती है.

Harsha Engineers: साल 2022 में सबसे ज्‍यादा सब्‍सक्राइब होने वाला IPO, निवेशकों ने जमकर बहाया पैसा, 75 गुना भरा इश्‍यू

कुछ देर के लिए दुनिया के दूसरे सबसे रईस कारोबारी बने गौतम अडाणी

गौतम अडाणी देखते ही देखते न सिर्फ देश के सबसे अमीर कारोबारी बन चुके हैं, बल्कि वे 152 अरब डॉलर से ज्यादा दौलत के साथ दुनिया के तीसरे सबसे रईस शख्स की गद्दी पर भी विराजमान हैं. इतना ही नहीं, शुक्रवार को तो वे थोड़ी देर के लिए दुनिया के दूसरे सबसे रईस शख्स भी बन गए थे. लेकिन शेयरों की कीमतों में बदलाव के कारण थोड़ी देर बाद ही फिर से तीसरे नंबर पर आ गए. हालांकि उनके और दूसरे नंबर के रईस बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) की दौलत के बीच अब लगभग 1 अरब डॉलर का ही अंतर बचा है. अडाणी की दौलत में पिछले कुछ अरसे में जिस तूफानी रफ्तार से बढ़ोतरी हुई है, उसे देखते हुए वे जल्द ही लंबे समय के लिए दुनिया के दूसरे अमीर शख्स बन जाएं तो हैरानी नहीं होगी.

Gautam Adani Adani Ports Acc Adani Group Ambuja Cements