/financial-express-hindi/media/post_banners/jOlrEiNyxT1Fo9IZ5iJs.jpg)
बैंक ऑफ अमेरिका और अमेरिकन एक्सप्रेस से बफे को इस साल शुरुआती दो महीने में ही 835 करोड़ डॉलर का मुनाफा हुआ है.
Warren Buffett's Investment: दशकों से दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे स्टॉक मार्केट से कमाई करते रहे हैं. बफे के स्टॉक मार्केट में अगर सबसे बड़े निवेश को देखें तो तीन कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी 10 फीसदी से अधिक है. इन तीनों कंपनियों में दो ने उनकी बंपर कमाई की. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इस साल 2021 में महज दो महीने में ही दो स्टॉक्स के जरिए बफे ने 835 करोड़ डॉलर की कमाई कर लिया.
वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हाथवे की अमेरिकन एक्सप्रेस में 18.8 फीसदी हिस्सेदारी है और बैंक ऑफ अमेरिका में 11.9 फीसदी हिस्सेदारी है. इन दोनों स्टॉक्स में गेन्स से बफे को महज दो महीने में ही 835 करोड़ डॉलर (61,272.93 करोड़ रुपये) का मुनाफा हुआ है.
इन दोनों कंपनियों ने दिया बंपर मुनाफा
- वॉरेन बफे के एनुअल लेटर के मुताबिक बर्कशायर हाथवे की अमेरिकन एक्सप्रेस में 18.8% की हिस्सेदारी है. अमेरिकन एक्सप्रेस अमेरिका की मल्टीनेशनल फाइनेंसियल सर्विसज कंपनी है. दिसंबर 2020 तक बर्कशायर हाथवे के पास करीब 120 करोड़ डॉलर निवेश के जरिए अमेरिकन एक्सप्रेस के 15.161 करोड़ शेयर थे जिसका मूल्य 31 दिसंबर को 1833 करोड़ डॉलर (1,34,506.91 करोड़ रुपये) था. अब यह निवेश इस साल 2021 के शुरुआती दो महीनों में ही बढ़कर 2100 करोड़ डॉलर (1,54,099.58 करोड़ रुपये) हो गया.
- बर्कशायर हाथवे की बैंक ऑफ अमेरिका में 11.9 फीसदी हिस्सेदारी है. बफे ने यह हिस्सेदारी 1400 करोड़ डॉलर (1,02,733.05 करोड़ रुपये) में खरीदा था. इसका मूल्य पिछले साल 31 दिसंबर 2020 को 3100 करोड़ डॉलर (2,27,480.33 करोड़ रुपये) था जो इस साल के शुरुआती दो महीनों में बढ़कर 3696 करोड़ डॉलर (2,71,215.25 करोड़ रुपये) हो गया. बैंक ऑफ अमेरिका बफे का मनपसंदीदा स्टॉक रहा है और जिस समय वह जेपीमॉर्गन चेज जैसे बड़े बैंकों में अपनी हिस्सेदारी कम कर रहे थे, उस समय भी बफे के लिए बैंक ऑफ अमेरिका पसंदीदा स्टॉक बना रहा.
मूडीज ने कम की बफे की दौलत
बैंक ऑफ अमेरिका और अमेरिकन एक्सप्रेस से बफे को इस साल शुरुआती दो महीने में ही 835 करोड़ डॉलर का मुनाफा हुआ है. हालांकि इसके बावजूद उनके पोर्टफोलियो में शामिल सभी स्टॉक्स उनके लिए मुनाफा नहीं कमा पाए. स्टॉक मार्केट करेक्शन का असर उनके पोर्टफोलियो पर भी पड़ा है. बर्कशायर हाथवे की रिस्क एसेसमेंट कंपनी मूडीज कॉरपोरेशन में 13.2 फीसदी हिस्सेदारी है. पिछले साल के अंत यानी 31 दिसंबर 2020 को उनका निवेश 710 करोड़ डॉलर (52,100.33 करोड़ रुपये) का था जो इस साल के शुरुआती दो महीनों में गिरकर 696 करोड़ डॉलर (51,073.00 करोड़ रुपये) रह गया.