/financial-express-hindi/media/post_banners/hny9L8eFRioCaow3UY71.jpg)
IPO Market: अगले हफ्ते 5 से 7 सितंबर तक आईपीओ मार्केट में जमकर हलचल रहने वाली है.
Indian IPO Market: अगले हफ्ते आईपीओ मार्केट में जमकर हलचल रहने वाली है. 5 सितंबर यानी सोमवार को साउथ इंडिया बेस्ड 100 साल पुराने लेंडर Tamilnad Mercantile Bank का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. वहीं 6 सितंबर को Dreamfolks Services के शेयर में ट्रेडिंग शुरू होगी. फिलहाल ग्रे मार्केट में Dreamfolks Services को लेकर जबरदस्त क्रेज है. जिस तरह से इसके इश्यू को निवेशकों का रिस्पांस मिला था और पिछले दिनों Syrma SGS की दमदार लिस्टिंग हुई थी, उसे देखते हुए निवेशकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
Dreamfolks Services IPO GMP
Dreamfolks Services के शेयरों की ग्रे मार्केट में डिमांड बनी हुई है; यह शेयर ग्रे मार्केट में 100 रुपये के प्रीमियम पर है. हालांकि इसका प्रीमियम इस हफ्ते की शुरूआत में 105 रुपये तक भी गया था. 100 रुपये के प्रीमियम को ही देखें तो अपर प्राइस बैंड 326 रुपये के मुकाबले यह 30 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है.
57 गुना हुआ था सब्सक्राइब
यह आईपीओ 24 अगस्त को खुला था और 26 अगस्त को बंद हुआ. यह ओवरआल 57 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए प्राइस बैंड 308-326 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. शेयरों का लॉट साइज 46 था. इसमें रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी, QIB के लिए 75 फीसदी और HNI के लिए 15 फीसदी शेयर रिजर्व हैं.
Tamilnad Mercantile Bank IPO GMP
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक का शेयर भी इश्यू खुलने के पहले ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. शेयर ग्रे मार्केट में 35 रुपये के प्रीमियम पर हे. अपर प्राइस बैंड 525 रुपये के लिहाज से यह 10 फीसदी है.
IPO के बारे में
Tamilnad Mercantile Bank का आईपीओ 5 सितंबर से 7 सितंबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 500-525 रुपये प्रति शेयर तय किया है. Tamilnad Mercantile Bank के आईपीओ में लॉट साइज 28 शेयरों का तय किया गया है. निवेशकों को इसमें कम से कम 14700 रुपये लगाने जरूरी होंगे. आईपीओ में 1,58,27,495 नये इक्विटी शेयरों जारी किए जाएंगे और इसमें शेयरधारकों द्वारा 12,505 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है. सफल आवेदकों को 14 सितंबर को शेयर अलॉट किए जाएंगे. वहीं 15 सितंबर को कंपनी का शेयर लिस्ट होने की उम्मीद है.