/financial-express-hindi/media/post_banners/92YW0n8iERKbsBa4Q25O.jpg)
जिन लोगों के कार्वी में डीमैट खाते हैं और वे फ्रीज हो चुके हैं, वे अब आईआईएफएल सिक्योरिटीज के प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग या निवेश कर सकते हैं.
देश की अग्रणी ब्रोकिंग और एडवायजरी फर्म IIFL Securities Ltd. ने जानकारी दी है कि जिन लोगों के कार्वी में डीमैट खाते हैं और वे फ्रीज हो चुके हैं, वे अब आईआईएफएल सिक्योरिटीज के प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग या निवेश कर सकते हैं. इससे 11 लाख डीमैट खाताधारकों को फायदा मिलेगा. कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग की नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड के पास जो डीमैट खाते थे, उनके लिए नीलामी लगी थी. इस बिड में जिसकी जीत होती, उसे सभी डीमैट खाते मिल जाते यानी कि डीमैट खाताधारकों के लिए नाय स्टॉक ब्रोकर बन जाता है. इस नीलामी में आईआईएफएल सिक्योरिटीज की बिड को जीत मिली. इस अधिग्रहण के बाद आईआईएफएल सिक्योरिटीज डीमैट अकाउंट्स के मामले में जेरोधा और अपस्टॉक्स के बाद तीसरी सबसे बड़ी ब्रोकर कंपनी बन जाएगी.
इन सभी 11 लाख खातों का एसेट अंडर मैनेजमेंट 3 लाख करोड़ रुपये है. इन खातों के लिए बिडिंग प्रक्रिया फरवरी 2021 में शुरू हुई और अब इसका फैसला आया है. ये सभी 11 लाख खाते पिछले एक साल से फ्रीज चल रहे थे.
RBI पॉलिसी से बैंकिंग एंड PSU फंड को मिलेगा फायदा, इन वजहों से मिल सकता है हाई रिटर्न
पहले साल नहीं देना होगा एएमसी चार्ज
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के सीईओ (रिटेल) संदीप भारद्वाज ने कहा कि वे सभी कार्वी खाताधारकों का स्वागत करते हैं और आधिकारिक तौर पर उनके खातों से अब पाबंदी हटा दी गई है और वे अब ट्रेडिंग व इंवेस्टिंग शुरू कर सकते हैं. भारद्वाज ने कहा कि गुडविल गेस्चर के तौर पर सभी कार्वी खाताधारकों के लिए पहले साल का एनुअल मेंटेनेंस कांट्रैक्ट चार्जेज माफ कर दिया गया है. इसके अलावा आईआईएफएल मार्केट्स मोबाइल के जरिए पहले 30 दिनों कर ट्रेडिंग मुफ्त रहेगी.
कार्वी खाताधारक के लिए डेडिकेटेड वेब प्लेटफॉर्म
आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने कार्वी खाताधारकों के लिए एक डेडिकेटेड वेब प्लेटफॉर्म तैयार किया है. इसके अलावा एक डेडिकेटेड नंबर (022- 40075000) भी जारी किया है. इस वेबसाइट और नंबर के जरिए सभी कार्वी डीमैट खाताधारक अपने खाते से एक बार फिर ट्रेडिंग और निवेश शुरू कर सकते हैं. आईआईएफल सिक्योरिटीज इक्विटी, कमोडिटीज, करेंसी, म्यूचुअल फंड्स, फिक्स्ड डिपॉजिट्स और अन्य डेट प्रॉडक्ट्स, पीएमएस इत्यादि में इंवेस्टमेंट सर्विसेज उपलब्ध कराती है.
(Story: Sunil Dhawan)