/financial-express-hindi/media/media_files/sEdTjVeLyzc3gzYO1mES.jpg)
Adani Group : अडानी ग्रुप ने कैपेक्स की योजना पर काम तेज कर दिया है. 100 बिलियन डॉलर अगले 5-6 साल में ही खर्च करने की योजना है. Photograph: (Reuters)
Adani Airport Holdings : भारत के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani), अपनी एयरपोर्ट यूनिट का आईपीओ (शेयर बाजार में सार्वजनिक पेशकश) 2027 तक लाने की योजना बना रहे हैं. ब्लूमबर्ग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, यह योजना उनके व्यापक विकास रणनीति का हिस्सा है, जिसमें अगले कुछ सालों में विभिन्न कारोबारों में 100 बिलियन डॉलर (लगभग 8 लाख करोड़ रुपये) का निवेश शामिल है.
अडानी एयरपोर्ट्स का अलग होना संभव?
भारत की सबसे बड़ी निजी एयरपोर्ट कंपनी, अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स, को मार्च 2027 तक अलग करके लिस्ट किए जाने की संभावना है. ब्लूमबर्ग को अडानी ग्रुप के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अभी अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स, अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के स्वामित्व में है और यह भारत के 8 एयरपोर्ट्स का संचालन करता है. कुछ महीनों में कंपनी मुंबई के बाहरी इलाके में एक नया टर्मिनल खोलने वाली है.
अडानी ग्रुप ने कैपेक्स योजना पर काम तेज किया
अडानी ग्रुप ने कैपेक्स की योजना पर काम तेज कर दिया है. पहले जहां 100 बिलियन डॉलर (लगभग 8 लाख करोड़ रुपये) खर्च करने का लक्ष्य 10 साल में पूरा करना था, अब इसे अगले 5-6 साल में ही खर्च करने की योजना बनाई गई है. यह राशि ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे व्यवसायों को बढ़ाने के लिए उपयोग की जाएगी. तेज निवेश और लिस्टिंग की योजना यह दिखाती है कि ग्रुप अब फंड जुटाने और तेजी से विस्तार के फेज में लौट रहा है.
अडानी ग्रुप : हिंडनबर्ग और अमेरिकी SEC के आरोप
2023 में, अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा कॉरपोरेट धोखाधड़ी के आरोपों के बाद अडानी ग्रुप के शेयर की कीमतों में भारी गिरावट आई थी. इसके अलावा, पिछले नवंबर में अमेरिकी न्याय विभाग ने गौतम अडानी और उनके भतीजे पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था. इन आरोपों से भी अडानी ग्रुप के शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी. हालांकि अब निचले सतरों से अच्छी खासी रिकवरी आ चुकी है. हालांकि दोनों ही आरोपों को अडानी ग्रुप ने एक सिरे से नकार दिया.
पिछले हफ्ते गौतम अडानी ने चीन की यात्रा की, जहां उन्होंने इंडस्ट्रियल इक्यूपमेंट मैन्युफैक्चरर्स से मुलाकात की. यह न्याय विभाग (DOJ) के आरोपों के बाद उनकी पहली इंटरनेशनल यात्रा थी. हालांकि, इस यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट नहीं है.
अडानी एंटरप्राइजेज के Q4 नतीजे
अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (Q4) में 3,845 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. यह सालाना बेसिस पर 752% की बढ़ोतरी है. हालांकि, कंपनी की ऑपरेशन से होने वाली आय 7.5% घटकर 26,965.86 करोड़ रुपये रह गई. कंपनी की कुल आय 2 फीसदी बढ़कर 1,00,365 करोड़ रुपये हो गई. यह मुनाफा मुख्य रूप से अडानी विलमार में 13.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने से हुए 3,286 करोड़ रुपये के विशेष लाभ के कारण हुआ.